राज्य के अन्य प्रमुख उद्योग :
- उर्वरक :
(a) यूरिया : 1. कोटा (चम्बल फर्टीलाइजर, गढ़ेपान) 2. श्रीराम, कोटा, 3. नेशनल केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स लि., कपासन चित्तौड़गढ़
(b) सिंगल सुपर फास्फेट : (i) उदयपुर (रामा, मधुबन, लिबर्टी), (ii) श्रीगंगानगर, (iii) कोटा (श्रीराम फर्टीलाइजर)। (c) डी.ए.पी. : कपासन, चितौड।
- रसायन उद्योग :
(a) सल्फ्यूरिक एसिड (गंधक का तेजाब) : (i) अलवर, (ii) सलादीपुरा (सीकर), (iii) खेतडी (झुंझुनूँ) (iv) चंदेरिया (चितौडगढ) (v) देवारी (उदयपुर)।
(vi) राजपुरा दरीबा (राजसमंद)
(b) कास्टिक सोडा: | (i) कोटा। |
(c) पी.वी.सी. : | (i) जयपुर (ii) कोटा। |
(d) कीटनाशक : | (i) जयपुर (ii) कोटा (iii) उदयपुर (iv) श्रीगंगानगर। |
(e) गैसे (उद्योग में काम आने वाली कार्बनिक एवं अन्य गैसें) | (i) जयपुर (ii) कोटा (iii) उदयपुर। |
(f) सोडियम सल्फेट : | राजस्थान स्टेट कैमिकल्स वर्क्स, डीडवाना। |
(g) सोडियम सल्फाइड : | राजस्थान स्टेट कैमिकल्स वर्क्स, डीडवाना। |
- नमक :(a) सार्वजनिक क्षेत्र के कारखाने : (i) साँभर (ii) डीडवाना, (iii) पचपदरा।
- संगमरमर :(i) राजसमंद सर्वाधिक इकाइयॉ।
- ग्रेनाइट :(i) जालौर (ii) सिरोही जोधपुर में बहुराष्ट्रीय कम्पनी पैडिनी ग्रेनाइट्स (इटली) ने अपना संयन्त्र स्थापित किया है।
- ऊन :(i) भारत मिल्स, बीकानेर, (ii) फ्रैण्डस् मिल्स, बीकानेर (iii) राजस्थान वूलन मिल्स, बीकानेर।
- वनस्पति तेल : (i) भरतपुर (इंजन मार्का)।
- वनस्पति घी :(i) भीलवाड़ा (ii) जयपुर (महाराजा, आमेर) (iii) टोंक (केसरी) (राज्य में 9 कारखाने हैं)। राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना भीलवाड़ा (1964) में स्थापित किया गया। प्रमुख केन्द्र – जयपुर, चित्तौड़, उदयपुर, कोटा, गंगानगर।
- जिंक स्मैल्टर :(i) देवारी (उदयपुर) (ii) चंदेरिया (चितौडगढ़) (iii) कपासन (चितौडगढ़)।
- विस्फोटक : (i) राजस्थान एक्सप्लोजिव, धौलपुर, (ii) मोदी एल्केलाइज, अलवर।
- एल्कोहल :(i) श्रीगंगानगर, (ii) उदयपुर (iii) कोटा।
- कृत्रिम रेशा :(i) अलवर, (ii) कोटा, (iii) उदयपुर।
विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट औद्योगिक पार्क RIICO के द्वारा विकसित निम्न है–
- प्रथम EPIP (निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क), सीतापुरा, जयपुर (1997) यहॉ एक अर्थस्टेशन व साफ्टवेयर काम्प्लेक्स स्थापित किया जा रहा है। द्वितीय बोरानाडा (जोधपुर) व तृतीय नीमराणा (अलवर) 2004 में स्थापित किया जा रहा है। सीतापुरा जयपुर में इन्फॉरमेशन टैक्नोलोजी पार्क भी है।
- सॉफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क, कनकपुरा, जयपुर।
- हार्ड वेयर टेक्नोलोजी पार्क, कूकस, जयपुर।
- जेम्स एण्ड गोल्ड ज्वैलरी कॉम्प्लेक्स, EPIP सीतापुरा, जयपुर।
- लेजर सिटी कॉम्पलेक्स, अचरोल, जयपुर।
- C-DOS (Centre for Development of Stones) – सीतापुरा, जयपुर।
- लैदर कॉम्पलेक्स, मानपुरा माचेड़ी (जयपुर)।
- एपैरल पार्क : महल (जगतपुरा-जयपुर) यह वस्त्र निर्यात को प्रोत्साहन देता है।
- बायो टैक्नॉलाजी पार्क सीतापुरा जयपुर, बोरानाडा (जोधपुर) चौपंकी (भिवाडी अलवर)
- होजरी कॉम्पलेक्स, भिवाडी, अलवर।
- फ्लोरीकल्चर कॉम्पलैक्स खुशखेडा (अलवर)
- ऑटो एनसिलअरी कॉम्पलेक्स, घाटेल (भिवाडी-अलवर)
- टैक्सटाइल सिटी, भीलवाडा।
- वूल कॉम्पलेक्स, गोहना (ब्यावर) और बीकानेर, नरबदखेड़ा (ब्यावर)।
- एग्रो इण्डस्ट्रीयल कॉम्पलेक्स, इन्दिरा गांधी नहर क्षेत्र (बीकानेर, जैसलमेर)
- सिरेमिक कॉम्पलेक्स, खारा, बीकानेर।
- माइनर मिनरल कॉम्पलेक्स, करौली, सवाई माधोपुर, घोइन्दा (राजसमन्द), मित्रपुरा (दौसा)।
- ऑटो एनसिलअरी कॉम्पलेक्स, घाटेल (भिवाडी)।
- मार्बल मंडी किशनगढ अजमेर।
- साइबर पार्क जोधपुर
- भिवाडी, औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाडी।
- ग्रामीण कृषि क्षेत्र विकास एजेंसी (रूडा)
- जापानी कम्पनी होण्डा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर्स इंडिया का कारखाना खुशखेड़ा अलवर।
- मल्टी मॉडल लोजेस्टिक पार्क, खाटूवास* (प्रस्तावित)।
- इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क –
- जयपुर टैक्स बीविंग पार्क – सिलोरा, किशनगढ़, अजमेर
- हाईटैक टैक्सटाइल पार्क – सिलोरा, किशनगढ़, अजमेर
- राजस्थान टैक्सटाइल पार्क – हस्तेड़ा, चौमू, जयपुर
- नेक्स्टजेन टैक्सटाइल पार्क – गुंडोज, पाली
- स्टोन पार्क – मंडोर (जोधपुर), मंडाना (कोटा), सिकन्दरा (दौसा), विश्नोदा (धौलपुर) में स्थापित।