राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 9. लोक देवता एवं देवियाँ

अध्याय 9. लोक देवता एवं देवियाँ
1. दाउदी बोहरा मुसलमानों का प्रमुख धार्मिक स्थल है
(a) अजमेर (b) टोंक
(c) गलियाकोट (d) नागौर

Answer : (c)

2. रामस्नेही सम्प्रदाय की सिंहथल शाखा के संस्थापक थे-
(a) रामचरण जी
(b) हरिरामदास जी
(c) रामदास जी
(d) दरियावजी
Answer : (b)

3. वह लोकदेवता, जिसका भजन रम्मत प्रारंभ होने से पूर्व गाया जाता है-
(a) रामदेवजी (b) तेजाजी
(c) गोगाजी (d) कल्लाजी
Answer : (a)

4. लोकदेवता कल्ला जी की सिद्ध पीठ है-
(a) तिलवाड़ा (b) रनेला
(c) बैंगटी (d) पनराजसर
Answer : (b)

5. राजस्थान में ऊँट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है?
(a) गोगाजी (b) तेजाजी
(c) पाबूजी
(d) केसरिया कुँवरजी
Answer : (c)

6. सुगन चिड़ियाँ को लोकमानस में किसका स्वरूप माना जाता है?
(a) सच्चियाँ माता
(b) आवड़ माता
(c) छींक माता
(d) सुंडा देवी
Answer : (b)

7. सुमेलित कीजिए- सूची-1 सूची-2
(अ) विष्णु का 1. मामादेव अवतार
(ब) कृष्ण का 2. पाबूजी अवतार
(स) लक्ष्मण का 3. रामदेव जी अवतार
(द) बरसात के देव 4. देवनारायण जी
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1, ब-4, स-2, द-3
(d) अ-2, ब-4, स-3, द-1
Answer : (b)

8. लोकदेवता गोगा जी के गुरु थे-
(a) बालकनाथ (b) गोरखनाथ
(c) जसनाथ (d) जम्भेश्वर
Answer : (b)

9. रामदेव जी ने जीवित समाधि ली, वह स्थान है-
(a) राम सरोवर (रुणेचा)
(b) गोगामेड़ी (भादरा)
(c) सुरसरा (अजमेर)
(d) पोखरण (जैसलमेर)
Answer : (a)

10. सेना के जवानों में श्रद्धेय देवी हैं-
(a) खोडियार (b) तनोटिया
(c) करणी माता (d) अम्बा
Answer : (b)

11. खड़नाल (नागौर) का संबंध किस लोकदेवता से है?
(a) गोगाजी (b) मेहाजी
(c) तेजाजी (d) हड़बूजी
Answer : (c)

12. देशनोक में करणीमाता के मंदिर में ‘सफेद चूहे’ के दर्शन को शुभ माना जाता है। इस सफेद चूहे को कहा जाता है-
(a) पवित्र चूहा (b) काबा
(c) सफेद दंश (d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b)

13. करणी माता मंदिर है-
(a) देशनोक (बीकानेर)
(b) कोलायत (बीकानेर)
(c) जयपुर
(d) गंगाशहर (बीकानेर)
Answer : (a)

14. जैसलमेर के भाटी शासकों की कुलदेवी हैं-
(a) तनोटिया माता
(b) करणी माता
(c) स्वांगिया जी
(d) छींक माता
Answer : (c)

15. चार हाथ वाले देवता के रूप में कौन विख्यात्‌ हैं?
(a) वीर तेजाजी
(b) वीर फत्ताजी
(c) वीर कल्लाजी
(d) वीर झुंझार जी
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page