31. राजपाट त्याग कर संन्यास ग्रहण करने वाले राजस्थान के लोक संत हैं-
(a) संत रज्जब जी
(b) संत पीपा
(c) संत धन्ना
(d) संत रामचरणजी
32. समदड़ी (बाड़मेर) में किस लोक संत का प्रमुख पूजा स्थल है?
(a) रज्जब जी (b) मल्लीनाथ जी
(c) जैमलदास जी
(d) संत पीपा जी
33. राजस्थान में गौड़ीय सम्प्रदाय का प्रमुख मंदिर स्थित है-
(a) नाथद्वारा (b) कोटा
(c) सलेमाबाद (d) जयपुर
34. राजस्थान के वे लोक संत जिनकी भेंट अकबर महान से हुई-
(a) मीरा (b) दादू
(c) रामचरण (d) दरियावजी
35. राज्य में प्रचलित कौन-सा सम्प्रदाय सगुण एवं निर्गुण भक्ति मार्ग का मिश्रण है?
(a) लालदासी (b) चरणदासी
(c) रामस्नेही (d) जसनाथी
36. राजस्थान में नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख केन्द्र हैं-
(a) जयपुर
(b) राताडूंगा पुष्कर
(c) जोधपुर
(d) 2 एवं 3 दोनों
37. वह लोकदेवता जिसकी हिन्दू एवं मुसलमान आराधना करते हैं-
(a) पाबू जी (b) गोगा जी
(c) रामदेव जी (d) जाम्भो जी
38. जाल, वृक्ष और मोर पंख को किस सम्प्रदाय के अनुयायी पवित्र मानते हैं?
(a) विश्नोई सम्प्रदाय
(b) दादू पंथ
(c) जसनाथी सम्प्रदाय
(d) लालदासी सम्प्रदाय
39. जसनाथ जी के उपदेश किस ग्रंथ में संग्रहित हैं?
(a) सिंभूदड़ा (b) जम्भसागर
(c) भक्तिसागर (d) ज्ञान स्वरोदय
40. संत लालदास ने दीक्षा ली-
(a) गोरखनाथ से
(b) कृपाराम से
(c) संत गद्दन चिश्ती से
(d) मुनि शुकदेव से
41. जांभो जी की प्रमुख कार्यस्थली रही-
(a) मुकाम तालवा
(b) सम्भराथल
(c) पीपासर
(d) जाम्भा
42. कृष्ण भक्त मीरा के पति कौन थे?
(a) भोजराज
(b) विक्रमादित्य
(c) राणा उदयसिंह
(d) चन्दनसिंह
43. गूदड़ सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे-
(a) संत नवलदास जी
(b) संत राजाराम
(c) स्वामी लालगिरी
(d) संतदास जी
44. राजस्थान में भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक हैं-
(a) पीपा (b) रैदास
(c) सुंदरदास (d) मीरा
45. सम्प्रदाय एवं स्थल का कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a) परनामी-जयपुर
(b) नाथ-पन्ना
(c) दादू पंथ-कोटा
(d) रामस्नेही-नगला
46. निम्न में से कौन-सा सम्प्रदाय ‘हंस सम्प्रदाय’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) निम्बार्क सम्प्रदाय
(b) रामानन्दी सम्प्रदाय
(c) गौड़ीय सम्प्रदाय
(d) शाक्त सम्प्रदाय
47. रामस्नेही सम्प्रदाय की रैण शाखा के प्रवर्तक थे-
(a) संत रामचरण जी
(b) संत जैमलदास जी
(c) संत रामदास जी
(d) संत दरियावजी
48. निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ स्थित है?
(a) शाहपुरा (b) नाथद्वारा
(c) सलेमाबाद (d) नगला
49. दादू खोल (दादू जी की गुफा) कहाँ स्थित है?
(a) बांदीकुई
(b) नरायणा (जयपुर)
(c) सांगानेर (जयपुर)
(d) धोली दूव (अलवर)
50. जसनाथी सम्प्रदाय के अनुयायियों के लिए कितने नियमों का पालन करना अनिवार्य है?
(a) 29 (b) 30
(c) 36 (d) 42
51. जांभोजी द्वारा प्रवर्तित विश्नोई समाज के अनुयायियों को कितने नियमों का पालन करना आवश्यक है?
(a) 23 (b) 26
(c) 29 (d) 33
52. ‘जम्भसागर’ का संबंध किस सम्प्रदाय से है?
(a) विश्नोई (b) निम्बार्क
(c) दादू पंथी (d) रामस्नेही
53. मीराबाई का जन्म किस वंश में हुआ?
(a) परमार
(b) राठौड़
(c) चौहान
(d) कछवाहा
54. परनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हैं-
(a) हरिदास जी (b) रामदास जी
(c) प्राणनाथ जी (d) जाम्भोजी
55. रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे-
(a) रामचरण जी (b) रामनाथ जी
(c) रामकरण जी (d) रामशरण जी