राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 8. धार्म एवं संत संप्रदाय

अध्याय 8. धार्म एवं संत संप्रदाय
1. ‘रावणी गोद भरना’ या ‘चिकणी कोतली’ किससे संबंधित है?
(a) बच्चे के जन्म पर किया जाने वाला संस्कार
(b) बच्चे के उपनयन पर किया जाने वाला संस्कार
(c) विवाह से संबंधित रस्म
(d) वधू के घर आने पर सास द्वारा किया जाने वाला रस्म

Answer : (c)

2. किस संत ने प्रारम्भ में आजीविका हेतु डकैती का मार्ग अपनाया था?
(a) रामदास (b) हरिदास
(c) हरिरामदास (d) चरणदास
Answer : (b)

3. राजस्थान में तेरापंथ जैन सम्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) आचार्य भीखण जी
(b) आचार्य श्री तुलसी जी
(c) आचार्य कालूगणी जी
(d) आचार्य महाप्रज्ञ जी
Answer : (a)

4. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन का अलख जगाने वाले प्रथम संत थे-
(a) सुंदरदास जी (b) धन्ना जी
(c) मीरा बाई (d) संत पीपा
Answer : (d)

5. किस संत के चमत्कारों से प्रभावित होकर दिल्ली सुल्तान सिकन्दर लोदी ने उन्हें जागीर प्रदान की?
(a) जाम्भो जी
(b) जसनाथ जी
(c) दादूयाल
(d) लालदास जी
Answer : (b)

6. दादू पंथ के सत्संग कहलाते हैं-
(a) अलख दरीबा
(b) खालसा
(c) उत्तरादे-स्थानधारी
(d) प्रवचन
Answer : (a)

7. किस संत को ‘राजस्थान का कबीर’ कहा जाता है?
(a) लालदास जी
(b) चरणदास जी
(c) दादू दयाल जी
(d) हरिदास निरंजनी
Answer : (c)

8. स्वामी लाल गिरी द्वारा प्रवर्तित अलखिया सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहाँ है?
(a) बीकानेर में (b) जोधपुर में
(c) अलवर में (d) करौली में
Answer : (a)

9. जसनाथ जी ने कितने वर्ष की आयु में कतरियासर में जीवित समाधि ली थी?
(a) 24 वर्ष (b) 25 वर्ष
(c) 28 वर्ष (d) 38 वर्ष
Answer : (a)

10. भीलवाड़ा जिले में जिस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है, वह है-
(a) दादू (b) रामानन्दी
(c) वल्लभ (d) निम्बार्क
Answer : (b)

11. किस संत को दर्जी समुदाय अपना आराध्य मानता है?
(a) पीपा (b) धन्ना
(c) रैदास (d) सुन्दरदास
Answer : (a)

12. ‘फते-फते’ शब्द का उच्चारण करते हुए अग्नि नृत्य किस सम्प्रदाय के साधुओं द्वारा किया जाता है?
(a) जसनाथी (b) विश्नोई
(c) रामस्नेही (d) लालदासी
Answer : (a)

13. किस लोक संत को पर्यावरण वैज्ञानिक के नाम से भी जाना जाता है?
(a) जसनाथ जी (b) जाम्भो जी
(c) दादू दयाल जी
(d) धन्ना जी
Answer : (b)

14. निम्न में से किस जैन तीर्थंकर की पहचान नाग (सर्प) से की जाती है?
(a) ऋषभदेव (b) नेमीनाथ
(c) पाश्र्वनाथ (d) महावीर स्वामी
Answer : (c)

15. संत नवलदास का जन्म किस जिले में हुआ?
(a) अजमेर (b) जोधपुर
(c) नागौर (d) जयपुर
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page