राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 36. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

15. मानस आरोग्य सदन निर्मित किया गया है-
(a) टोंक फाटक, जयपुर
(b) मानसरोवर, जयपुर
(c) सांगानेर, जयपुर
(d) विद्याधर नगर, जयपुर

Answer : (b)

16. प्रदेश में एक ही छत के नीचे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त कार्यक्रमों का संचालन करने हेतु कितने जिलों में स्वास्थ्य भवन बनाए जाएँगे?
(a) 8 (b) 6
(c) 7 (d) 5
Answer : (a)

17. राज्य के कैंसर मरीजों के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू करने वाला राज्य का प्रथम अस्पताल है-
(a) महाराव भीमसिंह चिकित्सालय, कोटा
(b) सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(c) एस.एम.एस. अस्पताल, जयपुर
(d) आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
Answer : (c)

18. राज्य का पहला ऐसा गाँव जहाँ टेलीमेडिसिन सेंटर खोला गया है-
(a) कैथून (कोटा)
(b) तालेड़ा (बूँदी)
(c) मांगरोल (बाराँ)
(d) तालछापर (चुरू)
Answer : (a)

19. राज्य में क्षय रोग नियंत्रण हेतु बहुऔषधि उपचार कार्यक्रम (MDT) किसकी सहायता से चलाया जा रहा है?
(a) विश्व बैंक (b) यूनिसेफ
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व खाद्य कार्यक्रम
Answer : (a)

20. नवजात शिशु एवं बाल्यकाल की बीमारियों की समेकित देखभाल का कार्यक्रम (IMNCI कार्यक्रम) चलाया जा रहा है-
(a) 9 जिलों में (b) 12 जिलों में
(c) 15 जिलों में(d) 18 जिलों में
Answer : (d)

21. आयुर्वेद स्पेशिएलिटी क्लिनिक प्रारम्भ किए गए हैं-
(a) अजमेर
(b) पुष्कर
(c) झालावाड़
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

22. वर्ष 2007-08 में प्रारम्भ की गई स्वास्थ्य योजनाएँ हैं-
(a) डॉक्टर आपके द्वार योजना
(b) पतंजलि आरोग्य योजना
(c) अभिलाषा योजना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

23. प्रदेश की पहली आयुर्वेदिक औषध प्रयोगशाला स्थापित की गई है-
(a) बीकानेर (b) गंगानगर
(c) अजमेर (d) हनुमानगढ़
Answer : (c)

24. ड्रग वेयर हाउस बनेगा-
(a) भरतपुर में (b) अजमेर में
(c) जोधपुर में (d) जयपुर में
Answer : (a)

25. भरतपुर में ‘नीपी’ परियोजना (नॉर्वे इंडिया पार्टनरशिप इनीशिएटिव) प्रारम्भ की गई-
(a) 6 फरवरी, 2008 से
(b) 28 फरवरी, 2008 से
(c) 2 मार्च, 2008 से
(d) 8 मार्च, 2008 से
Answer : (a)

26. एक या दो बालिकाओं के जन्म पर नसबन्दी ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को ‘रोल मॉडल’ के रूप में प्रस्तुत करने के लिए नई ‘ज्योति योजना’ राज्य के किस बजट में प्रस्तुत की गई?
(a) 2008-2009
(b) 2009-2010
(c) 2010-11
(d) 2011-12
Answer : (d)

27. सुमेलित कीजिए- योजना प्रारम्भ तिथि
(अ) मुख्यमंत्री पंचामृत 1. 26 जनवरी, अभियान 2006
(ब) मुख्यमंत्री जीवन 2. 27 मार्च, रक्षा कोष 1999
(स) मेडिकेयर रिलीफ 3.नवम्बर, कार्ड योजना 1999
(द) राजस्थान स्वास्थ्य 4.1 दिसम्बर, बीमा योजना 2007
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Answer : (a)

28. राज्य में घेंघा रोग अधिक पाया जाता है-
(a) कोटा (b) उदयपुर
(c) बीकानेर (d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

29. राज्य के बी.पी.एल. परिवारों को नि:शुल्क बीमा के माध्यम से स्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रारम्भ योजना है-
(a) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(b) आयुष योजना
(c) राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
(d) मेडिकेयर रिलीफ कार्ड योजना
Answer : (c)

30. वर्ष 2011-12 के आम बजट में ‘आशा’ सहयोगिनों के मानदेय में 250 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई थी। ‘आशा’ कार्यकर्त्ता निम्नलिखित किस क्षेत्र में कार्यरत हैं?
(a) स्वास्थ्य (b) खनन
(c) प्रौढ़ शिक्षा (d) पर्यटन
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page