राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 36. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

अध्याय 36. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
1. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) कहाँ खोला जाएगा?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) उदयपुर (d) अजमेर

Answer : (b)

2. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभी गरीब परिवारों के लिए शहरी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारम्भ कब किया गया?
(a) 20 फरवरी, 2005 से
(b) 1 अप्रैल, 2005 से
(c) 1 जनवरी, 2006 से
(d) 1 अप्रैल, 2006 से
Answer : (d)

3. समेकित रोग निगरानी परियोजना किसके सहयोग से चलाई जा रही है?
(a) विश्व बैंक
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) यूनिसेफ
Answer : (a)

4. राजस्थान स्वास्थ्य प्रणाली विकास परियोजना (RHSDP) चलाई जा रही है-
(a) 1 जनवरी, 2004 से
(b) 1 अप्रैल, 2004 से
(c) 30 जून, 2004 से
(d) 21 जुलाई, 2004 से
Answer : (d)

5. जीवन ज्योति कम्युनिटी सेंटर, जयपुर सम्बन्धित है-
(a) एड्‌स नियंत्रण
(b) क्षय रोग नियंत्रण
(c) कैंसर नियंत्रण
(d) मलेरिया नियंत्रण
Answer : (a)

6. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 अप्रैल, 2011 को विश्व के प्रथम होम्योपैथिक विश्वविद्यालय का उद्‌घाटन कहाँ किया?
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) कोटा
Answer : (b)

7. ‘नीपी’ परियोजना का मुख्य उद्देश्य है-
(a) बी.पी.एल. परिवारों को नि:शुल्क बीमा एवं चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना
(b) शिशु मृत्युदर कम करना एवं उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाना
(c) जन्म दर में कमी लाना
(d) मृत्यु दर में कमी लाना
Answer : (b)

8. ART सेंटर कहाँ कार्यरत है?
(a) कोटा-जयपुर
(b) जयपुर-जोधपुर
(c) कोटा-जोधपुर
(d) जयपुर-अजमेर
Answer : (b)

9. राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है:
(a) राज्य में अंधता के 2.24 प्रतिशत से घटाकर 0.34 प्रतिशत करना
(b) महिला अंधता की दर 2.75 प्रतिशत को घटाकर 2 प्रतिशत करना
(c) राज्य में अंधे लोगों की शिक्षा हेतु आधिकारिक शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध कराकर उनमें आत्मविश्वास जागृत करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (a)

10. राजस्थान स्वास्थ्य प्रणाली विकास परियोजना में विश्व बैंक (भारत सरकार) एवं राज्य सरकार का योगदान क्रमश: है-
(a) 75:25
(b) 70:30
(c) 83.98:16.02
(d) 90:10
Answer : (c)

11. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजस्थान में ‘मीराबाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) चितौड़गढ़
Answer : (c)

12. एन्हान्स्ड मलेरिया कन्ट्रोल प्रोजेक्ट राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?
(a) 10 (b) 11
(c) 12 (d) 14
Answer : (c)

13. आई.सी.आई.सी.आई. लोम्बार्ड द्वारा 1 अप्रैल, 2008 को शुरू की गई स्मार्ट कार्ड योजना के सम्बन्ध में क्या असत्य है?
(a) इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 8 जिलों- झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, करौली, जालौर, बीकानेर एवं बाड़मेर के बी.पी.एल.
परिवार 30000 रु. तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे
(b) यह सुविधा उन्हें केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलेगी
(c) इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में कहीं भी इलाज कराया जा सकेगा
(d) प्रदेश में वर्तमान में पाँच जिलों- गंगानगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर एवं बाँसवाड़ा में चल रही स्वास्थ्य बीमा योजना भी इस योजना में समाहित की जाएगी।
Answer : (c)

14. राज्य के जनजाति क्षेत्र एवं मरुस्थलीय जिलों के चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध करवाने हेतु ‘संजीवनी कार्यक्रम’ वर्तमान में राज्य के कितने जिलों में संचालित किया जा रहा है?
(a) 10 (b) 15
(c) 18 (d) 20
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page