राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 32. अकाल एवं सूखा

16. पग पूगल धन कोटडे़ बाहु बाड़मेर जाये लादे जोधपुर, ठांवो जैसलमेर। उपर्युक्त कहावत संबंधित है-
(a) अकाल से (b) अतिवृष्टि से
(c) अनावृष्टि से (d) भुखमरी से

Answer : (a)

17. ‘सहसा मूदसा’ है-
(a) सन्‌ 1899 में पडे़ अकाल का नाम
(b) सन्‌ 1842-43 में पडे़ अकाल का नाम
(c) सन्‌ 1987-88 में पडे़ अकाल का नाम
(d) सन्‌ 1949 में पडे़ अकाल का नाम
Answer : (b)

18. राजस्थान का कौनसा क्षेत्र अकाल एवं सूखे से सर्वाधिक प्रभावित है?
(a) मध्यवर्ती पर्वतीय क्षेत्र
(b) पूर्वी मैदानी क्षेत्र
(c) उत्तर-पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
(d) दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र
Answer : (c)

19. मानसून की विफलता के कारण खेती की आमदनी को होने वाले नुकसान का बीमा करने के लिए सूखा सुरक्षा कवच योजना संचालित की जा रही है-
(a) राज्य बीमा विभाग द्वारा
(b) साधारण बीमा निगम द्वारा
(c) एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कम्पनी ऑफ इंडिया द्वारा
(d) ओरिएंटल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा
Answer : (c)

20. 20वीं शताब्दी का सर्वाधिक भीषण अकाल रहा-
(a) 1949 (b) 1910
(c) 1987-88 (d) 1967-68
Answer : (c)

21. देश का प्रथम अकाल राहत कार्य था-
(a) राजसमंद झील का निर्माण
(b) रामनिवास बाग का निर्माण
(c) सामोद महल का निर्माण
(d) दिल्ली के लाल किले का निर्माण
Answer : (a)

22. हरे चारे के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा करने वाला देश का प्रथम राज्य है-
(a) राजस्थान (b) उत्तरप्रदेश
(c) पंजाब (d) हरियाणा
Answer : (a)

23. राजस्थान में मरुस्थल प्रसार को रोकने हेतु सन्‌ 1991 में कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?
(a) ऑपरेशन खेजड़ी
(b) ऑपरेशन थार डेजर्ट
(c) ऑपरेशन जलधारा
(d) अकाल राहत कार्यक्रम
Answer : (a)

24. किस आयोग की सिफारिश पर राजस्थान में अप्रैल, 1995 में प्राकृतिक आपदा राहत कोष का गठन किया गया?
(a) आपदा राहत आयोग
(b) योजना आयोग
(c) मुखर्जी आयोग
(d) दसवाँ वित्त आयोग
Answer : (d)

25. राजस्थान में मरुस्थलीकरण का मुख्य कारण है-
(a) अनियंत्रित खनन
(b) भूमिगत जल का खारापन
(c) जलवायु परिवर्तन
(d) वर्षा की अत्यल्प मात्रा
Answer : (d)

26. राजस्थान के ऐसे जिले जो बहुधा अकाल की स्थिति से प्रभावित रहते हैं-
(a) जयपुर, सीकर, चुरू
(b) जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर
(c) बीकानेर, सीकर, अजमेर
(d) धौलपुर, जैसलमेर, सिरोही
Answer : (b)

27. राज्य में अकाल के प्रभाव को कम करने के लिए दीर्घकालिक उपायों में कौन-सा कारगर है?
(a) मरुस्थल प्रसार को रोकने हेतु अधि काधिक वृक्षारोपण करना
(b) ग्रामीण एवं कुटीर उद्योगों का विस्तार एवं प्रोत्साहन
(c) सिंचाई सुविधाओं का विस्तार
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

28. अकाल का वह रूप जिसमें भोजन, पानी एवं चारे तीनों का संकट उत्पन्न हो जाता है, क्या कहलाता है?
(a) सहसा मूदसा (b) दीर्घ अकाल
(c) वृहद अकाल (d) त्रिकाल
Answer : (d)

29. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) कृषि मंत्री
(b) जन कल्याण मंत्री
(c) मुख्यमंत्री
(d) गृहमंत्री
Answer : (c)

30. राजस्थान में सूखे एवं अकाल की समस्या से निपटने के लिए अल्पकालीन उपायों के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन-सा सर्वाधिक कारगर है?
(a) अकाल राहत कार्य
(b) सिंचाई की व्यवस्था
(c) कृत्रिम वर्षा
(d) द्वितीयक एवं तृतीयक व्यवसायों का विस्तार
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page