राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 29. उद्योग

76. राज्य का प्रथम सेज स्थापित किया गया-
(a) किशनगढ़ (अजमेर)
(b) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(c) महल (जगतपुरा-जयपुर)
(d) दोहिन्ड़ा (राजसमंद)

Answer : (b)

77. सुमेलित कीजिए- क्लस्टर स्थान एवं जिला
(अ) पत्थर की 1.तलवाड़ा मूर्तियाँ (बाँसवाड़ा)
(ब) चर्म रंगाई एवं 2.बानसूर चर्म आधारित (अलवर) वस्तुएँ
(स) रंगाई-छपाई 3.अकोला
(चित्तौड़गढ़)
(द) काँच- 4.धनाऊ कशीदाकारी (बाड़मेर)
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-2, ब-3, स-4, द-1
Answer : (c)

78. अर्थ स्टेशन स्थापित किए गए हैं-
(a) सीतापुरा किशनगढ़
(जयपुर) (अजमेर)
(b) मंडोर मंडाना (जोधपुर) (कोटा)
(c) सीतापुरा बोरानाड़ा
(जयपुर) (जोधपुर)
(d) गोहना भिवाड़ी
(ब्यावर) (अलवर)
Answer : (c)

79. सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत मीटर कम्पनी ‘जयपुर मेटल्स’ की स्थापना कब की गई थी?
(a) सन्‌ 1942 (b) सन्‌ 1945
(c) सन्‌ 1950 (d) सन्‌ 1955
Answer : (a)

80. जेम्स एवं ज्यूलरी से संबंधित सेज स्थापित किया जाएगा-
(a) मंडाना (कोटा)
(b) मित्रपुरा (दौसा)
(c) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(d) सीतापुरा (जयपुर)
Answer : (d)

81. निम्न में से कौन-सा केन्द्र सरकार का सार्वजनिक उपक्रम नहीं है?
(a) गंगानगर शुगर मिल्स लि.
(b) हिन्दुस्तान जिंक लि.
(c) हिन्दुस्तान कॉपर लि.
(d) साँभर साल्ट्‌स लि.
Answer : (a)

82. सुमेलित कीजिए- सार्वजनिक स्थापना तिथि उपक्रम
(अ) हिन्दुस्तान 1. 1967 जिंक लि.
उदयपुर
(ब) हिन्दुस्तान 2.नवम्बर, कॉपर लि. 1967 खेतड़ी
(स) हिन्दुस्तान 3. 1964 मशीन टूल्स, अजमेर
(द) सांभर 4. 10 जनवरी, साल्ट्‌स लि. 1966
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-2, स-1, द-3
Answer : (d)

83. सूचना प्रौद्योगिकी के विकास हेतु इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित होगा-
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर
Answer : (a)

84. आई. टी. दिवस घोषित किया गया-
(a) 1 दिसम्बर, 2007
(b) 31 दिसम्बर, 2007
(c) 10 दिसम्बर, 2007
(d) 1 जनवरी, 2007
Answer : (a)

85. राज्य का पहला गाँव जहाँ साइबर कियोस्क की स्थापना की गई-
(a) कालाडेरा (b) नायला
(c) कैथून (d) खानपुरा
Answer : (a)

86. 1989 में स्थापित ‘राजकॉम्प’ है-
(a) राजस्थान कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स
(b) राजस्थान स्टेट कम्प्यूटर सर्विसेज
(c) मुख्यमंत्री ‘ई-ग्राम’ वेबसाइट
(d) ‘ई-मित्र’ पोर्टल
Answer : (b)

87. राज्य का पहला राष्ट्रीय स्तर का सूचना प्रौद्योगिक संस्थान-LNMIIT किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) जोधपुर (b) उदयपुर
(c) चुरू (d) जयपुर
Answer : (d)

88. राज्य के पहले राजनिधि इंफोर्मेशन कियोस्क का उद्‌घाटन किया गया-
(a) नायला
(b) सीतापुरा, जयपुर
(c) बोरानाड़ा, जोधपुर
(d) इंद्रप्रस्थ, कोटा
Answer : (a)

89. बॉलबियरिंग बनाने वाली नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लि. कहाँ स्थित है?
(a) कोटा (b) उदयपुर
(c) बीकानेर (d) जयपुर
Answer : (d)

90. राज्य से वर्तमान में सर्वाधिक निर्यात होता है-
(a) हस्तशिल्प वस्तुएँ
(b) गलीचे एवं दरियाँ
(c) मूल्यवान पत्थर
(d) टेक्सटाइल एवं रत्नाभूषण
Answer : (d)

91. बाखला है-
(a) तोड़ियो (ऊँट का बच्चा) के बालों को धागे के साथ मिलाकर तैयार किया गया कपड़ा
(b) धान की खड़ी फसल
(c) पन्ने की खरड़
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (a)

92. अटरू एवं गंगानगर डिस्टीलरी में शराब के अलावा किस वस्तु का उत्पादन होता है?
(a) शराब की बोतलें
(b) चुकन्दर से चीनी
(c) मोलेसेज
(d) रेक्टीफाइड स्प्रिट
Answer : (d)

93. राज्य में सार्वजनिक एवं सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलें क्रमश: स्थित हैं –
(a) गंगानगर-झालावाड़
(b) गंगानगर-झुंझुनँू
(c) गंगानगर-बूँदी
(d) बूँदी-कोटा
Answer : (c)

94. राजस्थान में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र किस स्थान पर स्थित है?
(a) रामगढ़ (b) मांगरोल
(c) गढ़ेपान (d) अन्ता
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page