राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 29. उद्योग

46. राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना किस शहर में खोला गया-है?
(a) भिवाड़ी (b) भीलवाड़ा
(c) कोटा (d) बीकानेर

Answer : (b)

47. राज्य में सर्वाधिक पंजीकृत फैक्ट्रियाँ किन जिलों में हैं?
(a) अलवर-जयपुर
(b) जयपुर-जोधपुर
(c) कोटा-भीलवाड़ा
(d) नागौर-जयपुर
Answer : (b)

48. राज्य में निम्न में से किस जिले में लघु उद्योग इकाइयाँ न्यूनतम है-
(a) बाडमेर (b) धौलपुर
(c) करौली (d) बाँसवाडा
Answer : (c)

49. राज्य का इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कहाँ है?
(a) कूकस (जयपुर)
(b) सीतापुरा (जयपुर)
(c) नीमराणा (अलवर)
(d) राजगढ़ (चुरू)
Answer : (a)

50. राज्य के किस स्थान पर कोल्हापुर की जूम कम्पनी द्वारा घरेलू कचरे से कोयला बनाने का संयंत्र लगाया जाएगा?
(a) जयपुर (b) कोटा
(c) पाली (d) अजमेर
Answer : (d)

51. सेमकोर ग्लास इण्डस्ट्रीज जो टी.वी. के पिक्चर ट्‌यूब का निर्माण करती है, स्थित है-
(a) धौलपुर (b) कांकरोली
(c) कोटा (d) पिलानी
Answer : (c)

52. सुमेलित कीजिए: सूची l सूची ll
(अ) सॉफ्टवेयर 1.नीमराना टेक्नोलॉजी औद्योगिक क्षेत्र पार्क
(ब) इन्फ्रास्ट्रक्चर 2.कनकपुरा, पार्क जयपुर
(स) एपैरल पार्क 3.सीतापुरा
(जयपुर) बोरनाड़ा (जोधपुर),
(द) अर्थ स्टेशन 4.महल (जगतपुरा- जयपुर)
(य) मार्बल मंडी 5.किशनगढ़
(अजमेर)
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
(b) अ-2, ब-1, स-4, द-3, य-5
(c) अ-4, ब-2, स-1, द-3, य-5
(d) अ-1, ब-4, स-3, द-2, य-5
Answer : (b)

53. गोल्ड सुक (सोना बाजार) बनाया गया है-
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) बीकानेर
Answer : (a)

54. देश का पहला जैविक फूड पार्क बनाया जाएगा-
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
Answer : (b)

55. निम्न में से असंगत है-
(a) चर्म जूती क्लस्टर भीनमाल
(जालौर)
(b) स्टोन क्लस्टर जैसलमेर
(c) गोटालूम क्लस्टर अजमेर
(d) आरी-तारी अलवर क्लस्टर
Answer : (d)

56. शहद क्लस्टर विकसित किया जा रहा है-
(a) दौसा (b) भरतपुर
(c) भीनमाल (d) जयपुर
Answer : (b)

57. राज्य की प्रथम अरबन हाट कहाँ एवं कब स्थापित की गई?
(a) जयपुर, 27 मार्च, 2007
(b) जोधपुर, 13 फरवरी, 2004
(c) अजमेर, 28 अप्रैल, 2006
(d) जोधपुर, 13 जनवरी, 2005
Answer : (b)

58. एग्रो फूड पार्क्‌स की स्थापना की गई है-
(a) कोटा (b) जोधपुर
(c) श्रीगंगानगर (d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

59. राज्य में निजी निवेशकों को प्रोत्साहन देने एवं उद्योगों की स्थापना में लगने वाले समय को कम करने हेतु सभी स्वीकृतियाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु एकल खिड़की योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 10 मार्च, 2000
(b) 31 मार्च, 2000
(c) 28 फरवरी, 2000
(d) 1 अप्रैल, 2000
Answer : (a)

60. सिकन्दरा (दौसा) में स्थापना की जाएगी-
(a) एग्रोफूड पार्क
(b) स्टोन पार्क
(c) एपैरल पार्क
(d) साइबर पार्क
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page