राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 29. उद्योग

31. लोगों में खादी के प्रति रुचि जागृत करने हेतु बापू कताई घर की स्थापना की गई है-
(a) जयपुर (b) चुरू
(c) बीकानेर (d) कोटा

Answer : (a)

32. राज्य में सफेद सीमेंट के कारखाने हैं-
(a) गोटन(नागौर)
(b) खारिया खंगार, भोपालगढ़(जोधपुर)
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) गोटन, खारिया खंगार एवं मोडक
(कोटा)
Answer : (c)

33. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रेल के डिब्बे-भरतपुर
(b) बिजली मीटर-जयपुर
(c) टेलीफोन उपकरण-भिवाड़ी
(d) ग्राइण्डिंग मशीन-डूँगरपुर
Answer : (d)

34. राज्य में पन्ने की अंतर्राष्ट्रीय मंडी है-
(a) जयपुर (b) चुरू
(c) बीकानेर (d) जोधपुर
Answer : (a)

35. राजस्थान राज्य केमिकल वर्क्स किस स्थान पर स्थित है?
(a) पचपद्रा (b) डीडवाना
(c) सांभर (d) जयपुर
Answer : (b)

36. राज्य का पहला वल्र्ड टे्रड पार्क स्थापित किया जा रहा है-
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) भिवाड़ी (d) नीमराणा
Answer : (b)

37. राजस्थान में ‘टे्रडफेयर कॉम्पलेक्स’ स्थित है-
(a) घटल में (b) सीतापुरा में
(c) कूकस में (d) चोपन्की में
Answer : (b)

38. राजस्थान का सबसे प्राचीन एवं संगठित उद्योग है-
(a) तांबा उद्योग
(b) जस्ता उद्योग
(c) सीमेंट उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग
Answer : (d)

39. राजस्थान में केन्द्रीय सरकार द्वारा परिचालित कारखाना है-
(a) हिन्दुस्तान कॉपर लि., खेतड़ी
(b) साल्ट वर्क्स, डीडवाना
(c) गंगानगर शुगर मिल्स, गंगानगर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (a)

40. राजस्थान वित्त निगम (आर. एफ. सी.) का स्थापना वर्ष है-
(a) 1952 (b) 1954
(c) 1955 (d) 1958
Answer : (c)

41. राजस्थान की प्रथम औद्यौगिक नीति कब घोषित हुई थी?
(a) 17 मार्च, 1977
(b) 24 जून, 1978
(c) दिसम्बर, 1980
(d) 15 जून, 1991
Answer : (b)

42. जयपुर जिले में मानपुरा-माचेड़ी विकसित किया गया है-
(a) सॉफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(b) हॉर्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(c) लेदर कॉम्पलेक्स के रूप में
(d) हैण्डीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में
Answer : (c)

43. राज्य में सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयाँ किन जिलों में है?
(a) चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा
(b) पाली-नागौर
(c) जयपुर-अलवर
(d) कोटा-अलवर
Answer : (c)

44. राज्य में चुकन्दर से चीनी बनाने का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) श्रीगंगानगर
(c) बूंदी
(d) झालरापाटन
Answer : (b)

45. तरल हींग के लिए प्रसिद्ध है-
(a) प्रतापगढ़ (b) डूँगरपुर
(c) भीलवाड़ा (d) शाहपुर
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page