91. लाठी सीरीज (लाठी शृंखला) क्या है?
(a) भू-गर्भीय जलपट्टी
(b) खनिज पट्टी
(c) गाय की एक प्रजाति
(d) वन्य जीव शृंखला
92. चम्बल एवं उसकी सहायक नदियों के जल से सिंचित राज्य का भू-भाग है-
(a) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिण-पश्चिमी पर्वतीय क्षेत्र
(c) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(d) उत्तरी-पूर्वी मैदानी भाग
93. लाठी सीरीज क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) बाड़मेर (b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) जैसलमेर
94. राज्य का वह जिला जिसकी सीमा पंजाब एवं पाकिस्तान से मिलती है-
(a) हनुमानगढ़ (b) बीकानेर
(c) गंगानगर (d) चुरू
95. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) का हिस्सा है?
(a) जयपुर (b) भरतपुर
(c) धौलपुर (d) अलवर
96. छप्पन का मैदान राजस्थान के किस नदी बेसिन में स्थित है?
(a) माही (b) चम्बल
(c) बनास (d) लूनी
97. राज्य में अरावली पर्वतमाला का सर्वाधिक महत्त्व इसलिए है, क्योंकि-
(a) यहाँ दुर्लभ वन्य जीव एवं वनस्पतियाँ पाई जाती हैं
(b) यह पश्चिमी मरुस्थल के प्रसार को दक्षिण-पूर्वी जिलों में होने से रोकती है
(c) इसमें अत्यधिक मात्रा में खनिज पाये जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी
98. राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया गया है?
(a) 2 (b) 3
(c) 4 (d) 5
99. निम्न में से ‘देशहरो’ के नाम से जाने जाना वाला क्षेत्र है-
(a) कुंभलगढ़ एवं उदयपुर के बीच का क्षेत्र
(b) अचलगढ़ एवं गोगून्दा के बीच का क्षेत्र
(c) रागा एवं जरगा पर्वत चोटियों के मध्यवर्ती क्षेत्र
(d) प्रतापगढ़ एवं चित्तौड़गढ़ के बीच का पहाड़ी क्षेत्र
100. लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र है, यह कहलाता है-
(a) मेरवाड़ा प्रदेश
(b) गिरवा क्षेत्र
(c) शेखावटी क्षेत्र
(d) बांगड़ प्रदेश
101. बाँसवाड़ा एवं डूँगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(a) कांठल (b) भाकर
(c) गिरवा (d) मेवल
102. राज्य का सर्वाधिक उपजाऊ भौतिक विभाग है-
(a) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(b) दक्षिणी-पूर्वी पठारी क्षेत्र
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) उपर्युक्त सभी
103. अक्षांशीय स्थिति के अनुसार राजस्थान के कौन-से जिले उष्ण कटिबंध क्षेत्रों में स्थित हैं?
(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर, डूँगरपुर
(c) कोटा, चित्तौड़गढ़
(d) कोटा, सवाईमाधोपुर
104. राजस्थान की सीमाओं का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक है-
(a) कटरा गाँव (गंगानगर) से बोरकुण्ड गाँव (बाँसवाड़ा)
(b) कोणा गाँव (गंगानगर) से सिलाना गाँव (बाँसवाड़ा)
(c) कोणा गाँव (गंगानगर) से बोरकुण्डा गाँव (बाँसवाड़ा)
(d) कटरा गाँव (गंगानगर) से सिलाना गाँव (बाँसवाड़ा)
105. राजस्थान अरब सागर से लगभग कितने कि.मी. की दूरी पर स्थित है-
(a) 300 किमी. (b) 400 किमी.
(c) 500 किमी.
(d) 525.50 किमी.