राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 21. राजस्थान भौतिक स्वरूप 

76. राजस्थान की सर्दियों की वर्षा मुख्यत: होती है-
(a) उत्तरी-पूर्वी हवाओं से
(b) दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं से
(c) संवहनी धाराओं से
(d) उत्तरी-पश्चिमी हवाओं से

Answer : (d)

77. राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है-
(a) 1070 किमी.
(b) 1170 किमी.
(c) 1230 किमी.
(d) 1520 किमी.
Answer : (a)

78. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से मिलती है?
(a) पंजाब (b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश (d) गुजरात
Answer : (a)

79. तालछापर और पड़िहारा रन क्षेत्र स्थित है-
(a) घग्घर क्षेत्र में
(b) शेखावटी क्षेत्र में
(c) गोडवाड़ बेसिन में
(d) नागौर क्षेत्र में
Answer : (b)

80. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) भरतपुर
(c) धौलपुर
(d) कोटा
Answer : (c)

81. राजस्थान के कितने जिलों को राष्ट्रीय कृषि आयोग ने मरुस्थली जिले माना है?
(a) 10 (b) 12
(c) 9 (d) 16
Answer : (b)

82. राजस्थान के दक्षिणतम और उत्तरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है-
(a) 8 डिग्री 7 मिनट
(b) 7 डिग्री 9 मिनट
(c) 6 डिग्री 8 मिनट
(d) 9 डिग्री 3 मिनट
Answer : (b)

83. राजस्थान का वह जिला जहाँ 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी (लम्बवत्‌) पड़ती हैं-
(a) जैसलमेर (b) उदयपुर
(c) भरतपुर
(d) बाँसवाड़ा
Answer : (d)

84. पूर्वी मैदानी भाग का सामान्य ढाल है-
(a) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर
Answer : (d)

85. राज्य का सर्वाधिक वार्षिक वर्षा वाला भौतिक विभाग है-
(a) दक्षिण-पूर्वी पठारी भाग
(b) पूर्वी मैदानी
(c) मध्यवर्ती अरावली क्षेत्र
(d) उत्तरी-पूर्वी भाग
Answer : (a)

86. शीतकाल में भूमध्यसागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा को राजस्थान में किस नाम से पुकारते हैं?
(a) आम्र वर्षा (b) काल वर्षा
(c) पावस (d) मावठ
Answer : (d)

87. मेसा पठार स्थित है-
(a) उदयपुर (b) सिरोही
(c) चित्तौड़गढ़ (d) बाँसवाड़ा
Answer : (c)

88. कर्नल जेम्स टॉड ने ‘हिन्दु ओलम्पस’ किसे कहा है?
(a) टॉडगढ़
(b) माउण्ट आबू
(c) कुंभलगढ़ का पठारी भाग
(d) ऊपरमाल का पठारी भाग
Answer : (b)

89. मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियाँ किन-किन जिलों में विस्तृत हैं?
(a) जालौर, सिरोही
(b) कोटा, झालावाड़
(c) कोटा, बूँदी (d) पाली, जालौर
Answer : (b)

90. आडावाल पर्वत राज्य के कौन-से जिले में स्थित है?
(a) उदयपुर (b) भीलवाड़ा
(c) सिरोही (d) बूँदी
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page