राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 21. राजस्थान भौतिक स्वरूप 

46. राजस्थान के निम्न में से कौन-से प्राकृतिक भू-भाग गोण्डवाना लैण्ड के हिस्से हैं?
(a) द. पूर्वी पठारी भाग
(b) उ. पश्चिमी मरुस्थल
(c) पूर्वी मैदानी भाग
(d) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश सही उत्तरों का विकल्प है-
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1 एवं 3
(c) 1 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4

Answer : (c)

47. हिमालय एवं नीलगिरी पर्वत श्रेणियों के मध्य सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी है
(a) सह्‌याद्रि (b) विन्ध्याचल
(c) गुरुशिखर (d) रघुनाथगढ़
Answer : (c)

48. राज्य के 4 सीमावर्ती जिलों की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई का सर्वाधिक से न्यूनतम घटता हुआ सही क्रम है-
(a) जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर
(b) जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, बीकानेर
(c) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर
(d) बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर
Answer : (b)

49. राज्य में स्थापित निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्कों (EPIP) की संख्या है-
(a) 1 (b) 2
(c) 3 (d) 4
Answer : (c)

50. निम्न में असंगत है-
(a) भोरठ का पठार-उदयपुर
(b) उड़िया पठार-सिरोही
(c) मेसा पठार-राजसमंद
(d) ऊपरमाल पठार-भीलवाड़ा
Answer : (c)

51. राज्य में रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा है-
(a) 75 सेमी. वर्षा रेखा
(b) 80 सेमी. वर्षा रेखा
(c) 25 सेमी. वर्षा रेखा
(d) 50 सेमी. वर्षा रेखा
Answer : (c)

52. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एवं पाकिस्तान से लगती है-
(a) जालौर (b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर (d) सिरोही
Answer : (c)

53. लूनी बेसिन, नागौरी उच्च प्रदेश एवं घग्घर का मैदान किस भौतिक विभाग के उपक्षेत्र हैं-
(a) दक्षिणी-पश्चिमी पठारी प्रदेश
(b) दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
(c) उ. पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(d) पूर्वी मैदान भाग
Answer : (c)

54. प्रतापगढ़ एवं आसपास का भू-भाग स्थानीय रूप से किस नाम से जाना जाता है?
(a) वागड़ (b) बाँगड़
(c) काँठल (d) ऊपरमाल
Answer : (c)

55. अरावली पर्वत की ढलानों पर मुख्यत: किस फसल की खेती की जाती है?
(a) मक्का (b) बाजरा
(c) ज्वार (d) जौ
Answer : (a)

56. राज्य के मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश का क्षेत्रफल राज्य के क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग है?
(a) 23% (b) 9%
(c) 11% (d) 7%
Answer : (b)

57. कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को ‘संतों का शिखर’ कहा है?
(a) सेर (b) अचलगढ़
(c) माउण्ट आबू (d) गुरुशिखर
Answer : (d)

58. राजस्थान के किस भौतिक विभाग में सिंचाई मुख्यत: कुओं एवं नलकूपों से होती है?
(a) दक्षिण-पूर्वी पठारी प्रदेश
(b) पूर्वी मैदानी भाग
(c) मध्यवर्ती पर्वतीय प्रदेश
(d) उ. पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्र
Answer : (b)

59. सीकर जिले में अरावली पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
(a) हर्ष की पहाड़ियाँ
(b) भाकर
(c) मालखेत की पहाड़ियाँ
(d) गिरवा
Answer : (a)

60. रेतीला शुष्क मैदान तथा राजस्थान बांगड़ किस भौतिक विभाग के उप-विभाग हैं?
(a) उत्तरी-पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
(b) पूर्वी मैदान
(c) शेखावटी प्रदेश
(d) पश्चिमी रेतीला मैदान
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page