राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 21. राजस्थान भौतिक स्वरूप 

16. राजस्थान का मानक समय किस देशान्तर रेखा से निर्धारित किया जाता है?
(a) 70° पूर्वी देशान्तर
(b) 75° पूर्वी देशान्तर
(c) 82½° पश्चिमी देशान्तर
(d) 82° पूर्वी देशान्तर

Answer : (d)

17. राजस्थान राज्य की पंजाब से लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा की लम्बाई कितने किमी. है?
(a) 169 किमी. (b) 89 किमी.
(c) 189 किमी. (d) 69 किमी.
Answer : (b)

18. जैसलमेर जिले की पाकिस्तान से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है-
(a) 168 किमी. (b) 264 किमी.
(c) 464 किमी. (d) 368 किमी.
Answer : (c)

19. राजस्थान के किस शहर पर सूर्य वर्ष में एक बार लगभग लम्बवत्‌ चमकता है?
(a) जयपुर (b) डूँगरपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) उदयपुर
Answer : (c)

20. राजस्थान के समीपवर्ती राज्यों का निम्न में से वह जिला कौन-सा है जो सीधे राजस्थान को नहीं छूता?
(a) भिवानी (b) हिसार
(c) झाबुआ (d) भुज
Answer : (d)

21. थार मरुस्थल की उत्पत्ति का सबसे प्रभावशाली कारण क्या है?
(a) शुष्कता में वृद्धि
(b) बालू निक्षेपों में वृद्धि
(c) भूग£भक हलचल
(d) अत्यधिक खनन
Answer : (a)

22. निम्न में से राज्य के किस शहर पर सूर्य की किरणें सबसे कम तिरछी पड़ती हैं?
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) डूँगरपुर
Answer : (d)

23. राजस्थान राज्य की दक्षिणी-पश्चिमी सीमा निम्नलिखित किस राज्य से मिलती है?
(a) महाराष्ट्र (b) गुजरात
(c) उत्तरप्रदेश (d) मध्यप्रदेश
Answer : (b)

24. अरावली पर्वतमाला के कौन-से भाग में सर्वाधिक अन्तराल विद्यमान है?
(a) दक्षिणी-पश्चिमी
(b) दक्षिणी
(c) मध्यवर्ती
(d) दक्षिणी-पूर्वी
Answer : (c)

25. गुजरात राज्य के कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा राजस्थान से लगती है?
(a) चार (b) पाँच
(c) छ: (d) सात
Answer : (b)

26. जरगा (अरावली की तीसरी सर्वाधिक ऊँची चोटी) किस जिले में है?
(a) उदयपुर
(b) चितौड़गढ़
(c) सिरोही
(d) राजसमन्द
Answer : (a)

27. राज्य के उन जिलों की संख्या जिनकी सीमा न तो किसी राज्य से मिलती है और न किसी अन्य देश से (अन्तर्वर्ती जिले)-
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
Answer : (d)

28. निम्न में से कौन-सा पाकिस्तानी शहर भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है?
(a) कराची (b) हैदराबाद
(c) लाहौर (d) मुल्तान
Answer : (c)

29. राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र ‘प्राक ऐतिहासिक काल’ के किस भाग का अवशेष है?
(a) गोण्डवाना लैण्ड
(b) अंगारा लैण्ड
(c) टेथिस सागर
(d) न्यूफाउण्ड लैण्ड
Answer : (c)

30. राजस्थान के सर्वाधिक निकट स्थित बंदरगाह है-
(a) तूतीकोरीन (b) काण्डला
(c) पारादीप (d) कोचीन
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page