अध्याय 21. राजस्थान भौतिक स्वरूप
1. पर्वत चोटी और संबंधित जिले का कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रघुनाथगढ़-सीकर
(b) बैराठ-अलवर
(c) बाबाई-झुंझुनूँ
(d) जरगा-उदयपुर
2. छप्पन की पहाड़ियाँ राज्य के बाड़मेर जिले में हैं तथा ‘छप्पन का मैदान’ है-
(a) जालौर जिले में
(b) सिरोही जिले में
(c) बाड़मेर जिले में
(d) बाँसवाड़ा जिले में
3. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली कौन-सी पर्वत श्रेणी है?
(a) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(b) तारागढ़ नाग पहाड़ियाँ
(c) मेवाड़ पहाड़ियाँ
(d) पश्चिमी अरावली पहाड़ियाँ
4. उदयपुर में जयसमंद से आगे पूर्व की ओर विच्छेदित एवं कटा-फटा प्रदेश कहलाता है-
(a) गिरवा
(b) लसाड़िया का पठार
(c) भोरठ का पठार
(d) मगरा
5. बाड़मेर में सिवाना पर्वत क्षेत्र में स्थित मुख्यत: गोलाकार ‘छप्पन की पहाड़ियों’ को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) त्रिकूट पहाड़ी
(b) अडावाड़ा पर्वत
(c) जयराज पर्वत
(d) नाकोड़ा पर्वत
6. जैसलमेर जिले में स्थानान्तरित होने वाली बालूका स्तूपों को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं?
(a) मगरा (b) गिरवा
(c) धरियन (d) ऊपरमाल
7. राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है?
(a) मेसा पठार
(b) उड़िया पठार
(c) भोरठ का पठार
(d) आबू पर्वत
8. बनास बेसिन तथा छप्पन बेसिन किस भौतिक विभाग के लघु प्रदेश हैं?
(a) पूर्वी मैदान
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) दक्षिणी-पूर्वी पठार
(d) बांगड़ भू-भाग
9. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) लू – राज्य में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली पवन
(b) मावट – शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(c) भभूल्या- वायु चक्रवात (भँवर)
(d) बरखान – वर्षा का ग्रामीण भाषा में संबोधन
10. लसाड़िया का पठार किस जिले में है?
(a) सीकर (b) सिरोही
(c) उदयपुर (d) चित्तौड़गढ़
11. मावट क्या है?
(a) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति
(b) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा
(c) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं हेतु उगाया गया चारा
(d) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू
12. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) बरखान – अर्द्धचंद्राकार बड़े टीले
(b) धोरे – लहरदार रेगिस्तानी टीले
(c) खादर – गहरी खड्डयुक्त बीहड़ भूमि
(d) खड़ीन – मुल्तानी मिट्टी
13. राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
(b) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
(c) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में
(d) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
14. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(a) श्रीगंगानगर (b) बाँसवाड़ा
(c) धौलपुर (d) जैसलमेर
15. राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है?
(a) 869 किमी. (b) 826 किमी.
(c) 849 किमी. (d) 879 किमी.
1. पर्वत चोटी और संबंधित जिले का कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रघुनाथगढ़-सीकर
(b) बैराठ-अलवर
(c) बाबाई-झुंझुनूँ
(d) जरगा-उदयपुर
2. छप्पन की पहाड़ियाँ राज्य के बाड़मेर जिले में हैं तथा ‘छप्पन का मैदान’ है-
(a) जालौर जिले में
(b) सिरोही जिले में
(c) बाड़मेर जिले में
(d) बाँसवाड़ा जिले में
3. मारवाड़ के मैदान को मेवाड़ के उच्च पठार से अलग करने वाली कौन-सी पर्वत श्रेणी है?
(a) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
(b) तारागढ़ नाग पहाड़ियाँ
(c) मेवाड़ पहाड़ियाँ
(d) पश्चिमी अरावली पहाड़ियाँ
4. उदयपुर में जयसमंद से आगे पूर्व की ओर विच्छेदित एवं कटा-फटा प्रदेश कहलाता है-
(a) गिरवा
(b) लसाड़िया का पठार
(c) भोरठ का पठार
(d) मगरा
5. बाड़मेर में सिवाना पर्वत क्षेत्र में स्थित मुख्यत: गोलाकार ‘छप्पन की पहाड़ियों’ को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) त्रिकूट पहाड़ी
(b) अडावाड़ा पर्वत
(c) जयराज पर्वत
(d) नाकोड़ा पर्वत
6. जैसलमेर जिले में स्थानान्तरित होने वाली बालूका स्तूपों को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं?
(a) मगरा (b) गिरवा
(c) धरियन (d) ऊपरमाल
7. राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है?
(a) मेसा पठार
(b) उड़िया पठार
(c) भोरठ का पठार
(d) आबू पर्वत
8. बनास बेसिन तथा छप्पन बेसिन किस भौतिक विभाग के लघु प्रदेश हैं?
(a) पूर्वी मैदान
(b) मध्यवर्ती अरावली प्रदेश
(c) दक्षिणी-पूर्वी पठार
(d) बांगड़ भू-भाग
9. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) लू – राज्य में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली पवन
(b) मावट – शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(c) भभूल्या- वायु चक्रवात (भँवर)
(d) बरखान – वर्षा का ग्रामीण भाषा में संबोधन
10. लसाड़िया का पठार किस जिले में है?
(a) सीकर (b) सिरोही
(c) उदयपुर (d) चित्तौड़गढ़
11. मावट क्या है?
(a) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में उगने वाली वनस्पति
(b) शीत ऋतु में राजस्थान में चक्रवातों से होने वाली वर्षा
(c) राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं हेतु उगाया गया चारा
(d) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू
12. कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) बरखान – अर्द्धचंद्राकार बड़े टीले
(b) धोरे – लहरदार रेगिस्तानी टीले
(c) खादर – गहरी खड्डयुक्त बीहड़ भूमि
(d) खड़ीन – मुल्तानी मिट्टी
13. राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
(b) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
(c) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में
(d) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
14. राजस्थान के किस जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है?
(a) श्रीगंगानगर (b) बाँसवाड़ा
(c) धौलपुर (d) जैसलमेर
15. राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है?
(a) 869 किमी. (b) 826 किमी.
(c) 849 किमी. (d) 879 किमी.