राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 29. उद्योग

अध्याय 29. उद्योग
1. राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित चीनी मिल है-
(a) द मेवाड़ शुगर मिल्स
(b) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स
(c) केशोरायपाटन शुगर मिल्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : (b)

2. राज्य में कृषिगत औजारों को बनाने के लघु कारखाने स्थित हैं-
(a) गेंगल (अजमेर)
(b) गजसिंहपुर (गंगानगर)
(c) कैथून (कोटा)
(d) हिंडोली (बूँदी)
Answer : (b)

3. राज्य में एशिया की सबसे बडी ऊन मंडी है-
(a) ब्यावर (b) बीकानेर
(c) जोधपुर (d) झुंझुनूँ
Answer : (b)

4. वह जिला जहाँ रत्नों की कटाई एवं पॉलिशिंग का कार्य किया जाता है-
(a) चुरू (b) बीकानेर
(c) जयपुर (d) कोटा
Answer : (c)

5. राज्य में टायर-ट्‌यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ है?
(a) सीतापुरा, जयपुर
(b) जावर, उदयपुर
(c) कांकरोली, राजसमंद
(d) करौली
Answer : (c)

6. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयाँ किस जिले में हैं?
(a) जयपुर (b) कोटा
(c) भीलवाड़ा (d) पाली
Answer : (a)

7. राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए वृहद्‌ एवं मध्यम आकार के उद्योगों को अवधि ऋण एवं अंश पूँजी प्रदान करने के लिए कार्य करने वाले संगठन का नाम है-
(a) राजस्थान एग्रो-इंडस्ट्रीज कॉर्पांेरेशन
(b) राजसीको
(c) आर. एफ. सी.
(d) रीको
Answer : (d)

8. भारत के कुल नमक उत्पादन का साँभर झील में कितना प्रतिशत होता है?
(a) 8.7 (b) 19.2
(c) 31.3 (d) 41.7
Answer : (a)

9. राजस्थान में निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क निम्न में से किसकी सहायता से स्थापित किया गया है?
(a) जापान
(b) विश्व बैंक
(c) भारत सरकार
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण
Answer : (a)

10. महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी द्वारा राज्य के पहले निजी क्षेत्र के ‘सेज’ (SEZ) की स्थापना की गई-
(a) बोरानाड़ा, जोधपुर
(b) सीतापुरा, जयपुर
(c) कालरावास, उदयपुर
(d) अजमेर रोड, जयपुर
Answer : (d)

11. राजस्थान में रेशम कीट पालन (सेरी- कल्चर) उद्योग निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) बाँसवाड़ा (b) अलवर
(c) जालौर (d) जयपुर
Answer : (a)

12. भारत सरकार का उपक्रम इंस्ट्रूमेण्टेशन लिमिटेड कहाँ स्थित है?
(a) कोटा में (b) जयपुर में
(c) अलवर में (d) जोधपुर में
Answer : (a)

13. राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(a) पहली (b) पाँचवीं
(c) चौथी (d) तीसरी
Answer : (b)

14. राजस्थान में सोडियम सल्फेट का कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) जालौर (b) डीडवाना
(c) बीकानेर (d) अजमेर
Answer : (a)

15. चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल इण्डस्ट्रीज स्थापित है-
(a) शिवदासपुर (जयपुर) में
(b) मांगरोल (बाराँ) में
(c) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में
(d) गढ़ेपान (कोटा) में
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page