राजस्थान सामान्य ज्ञान : पर्यटन एवं पर्यटन स्थल – 1

पर्यटन विभाग (राजस्थान) द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले एवं उत्सव

मेले एवं उत्सवस्थान माहमेले एवं उत्सवस्थानमाह
ऊँट महोत्सवबीकानेरजनवरीमरू महोत्सवजैसलमेरजनवरी-फरवरी
हाथी महोत्सवजयपुरमार्चमेवाड़ महोत्सवउदयपुरअप्रैल
ग्रीष्म महोत्सवमाउण्ट आबूमई-जुनमारवाड़ महोत्सव           जोधपुरअक्टूम्बर
शेखावाटी महोत्सवसीकर, चूरू, झुंझुनूंफरवरीशरद् महोत्सवमाउण्ट आबूदिसम्बर
गणगौर मेलाजयपुरमार्च-अप्रैलतीज सवारीजयपुरजुलाई-अगस्त
पुष्कर मेलाअजमेरनवम्बरबेणेश्वर मेलाडूंगरपुरनवम्बर
कजली तीजबून्दीअगस्तचन्द्रभागाझालावाड़
बृज महोत्सवभरतपुरफरवरीकैलादेवी मेलाकरौलीअप्रैल
डीग महोत्सवडीग (भरतपुर)जन्मा‌ष्टमीथार महोत्सवबाड़मेर
मीराँ महोत्सवचित्तौड़गढ़अक्टूम्बरपतंग उत्सवजयपुर
मत्स्य उत्सवअलवर

राजस्थान के पर्यटन स्थल

 

  • राजस्थान के पर्यटन स्थलों को उनकी विभिन्न विशेषताओं के आधार पर अलग-अलग भागों में बाँटा गया है, जो निम्नलिखित है –
  1. प्राकृतिक पर्यटन स्थल
  • प्राकृतिक सौंदर्य के स्थानों पर स्थित पर्यटन स्थलों को “प्राकृतिक पर्यटन स्थल’ कहते हैं।
  • राज्य के प्रमुख प्राकृतिक पर्यटक स्थल – माउण्ट आबू, घना पक्षी अभ्यारण्य, कुम्भलगढ़, सरिस्का, जयसमंद, मैनाल आदि।
  1. तीर्थों की दृष्टि से पर्यटन स्थल
  • इसके अंतर्गत राज्य के वे पर्यटन स्थल शामिल हैं, जिनका महत्त्व तीर्थों की दृष्टि से है।
  • उदाहरण – रणकपुर, गलता, जयसमंद, सरिस्का, ऋषभदेव, बेणेश्वर, सारणेश्वर आदि।
  1. ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • वे स्थल जिनका ऐतिहासिक महत्त्व है, “ऐतिहासिक पर्यटन स्थल’ कहलाते हैं।
  • उदाहरण – रणथम्भौर, मण्डोर, चित्तौड़गढ़, आमेर, विराट, भरतपुर, जालौर, जाेधपुर, उदयपुर आदि।
  1. स्थापत्य कला एवं शिल्प कला की दृष्टि से पर्यटन स्थल
  • रणथम्भौर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बूँदी, आमेर, डीग के महल, उदयपुर के राजमहल, जयपुर का हवामहल, रणकपुर व आबू के जैन मंदिर, अजमेर का अढ़ाई दिन का झौंपड़ा आदि।
  1. हस्तशिल्प कला की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राज्य में हस्तशिल्प कला की दृष्टि से प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हैं – उदयपुर के लकड़ी के खिलौने और चाँदी के बर्क का कार्य, जोधपुर की चुन्दड़ियाँ, जयपुर की पत्थर की मूर्तियाँ, सांगानेर की छपाई आदि।
  1. नवीन बाँध एवं विद्युत परियोजनाएँ पर्यटन स्थलों के रूप में
  • नवनिर्मित बाँध एवं विद्युत परियोजनाएँ पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
  • राज्य में मेजा बाँध, जाखम बाँध, माही बाँध, जवाई बाँध, बीसलपुर बाँध, प्रताप सागर, गाँधी सागर आदि बाँध प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुए हैं।
    1. नवनिर्मित उद्योगों, फार्मों एवं शिक्षण संस्थानों को देखने के लिए भी पर्यटक दूरदराज से आते हैं। जैसे – भीलवाड़ा की कपड़ा मील, खेतड़ी ताँबा एवं देबारी जिंक स्मेल्टर, जयपुर बॉल बियरिंग व हॉजरी मील कारखानें आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page