नवीन गठित जिले :-
नवीन जिलों के गठन के लिये 18 वर्तमान जिलों का पुनर्गठन भी किया गया है।
1.अनूपगढ़ : श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला अनूपगढ़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय अनूपगढ़ होगा। नवगठित अनूपगढ़ जिले में 7 तहसील (अनूपगढ, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर,घडसाना, रावला,छत्तरगढ़, खाजूवाला) हैं। इनमें छत्तरगढ़ और खाजूवाला को बीकानेर से जोड़ा गया है, बाकी सभी को श्रीगंगानगर से जोड़ा गया है।
2. बालोतरा : बाड़मेर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला बालोतरा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय बालोतरा होगा। नवगठित बालोतरा जिले में 7 तहसील (पचपदरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, बायतु, गिड़ा, सिणधरी) हैं। अभी तक जारी आधिकारिक मानचित्र और जानकारी के अनुसार बालोतरा को तहसील नहीं बनाया गया है।
3. डीडवाना-कुचामन : नागौर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला डीडवाना-कुचामन गठित किया गया है। मिनी सचिवालय भवन के तैयार होने तक मुख्यालय अस्थाई रूप से डीडवाना रहेगा। नवगठित डीडवाना-कुचामन जिले में 8 तहसील (डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां, कुचामनसिटी) हैं।
4. डीग : भरतपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला डीग गठित किया गया है जिसका मुख्यालय डीग होगा। नवगठित डीग जिले में 9 तहसील (डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह, नगर, सीकरी, कामां, जुरहरा, पहाड़ी) हैं।
5. फलौदी : जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला फलौदी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय फलौदी होगा। नवगठित फलौदी जिले में 8 तहसील (फलौदी, लोहावट,आऊ, देचू, सेतरावा, बाप, घंटियाली, बापिणी) हैं।
6. जोधपुर (ग्रामीण) : जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर जोधपुर (ग्रामीण) जिला गठित किया जाता है जिसका मुख्यालय जोधपुर होगा। नवगठित जोधपुर (ग्रामीण) जिले में 15 तहसील (जोधपुर उत्तर तहसील(जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग), जोधपुर दक्षिण तहसील(जोधपुर का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग), कुडीभक्तासनी, लूणी, झंवर, बिलाडा, भोपालगढ, पीपाडसिटी, ओसियॉ, तिवरी, बावडी, शेरगढ, बालेसर, सेखला ,चामू) हैं।
7. जोधपुर : जोधपुर जिले का पुनर्गठन कर जोधपुर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जोधपुर होगा। नवगठित जोधपुर जिले में 2 तहसील जोधपुर उत्तर (जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग),जोधपुर दक्षिण (जोधपुर तहसील का नगर निगम जोधपुर के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग) हैं।
8. गंगापुरसिटी : सवाईमाधोपुर एवं करौली जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला गंगापुरसिटी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय गंगापुरसिटी होगा। नवगठित गंगापुरसिटी जिले में 7 तहसील (गंगापुरसिटी, तलावड़ा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम, नादोती) हैं। टोडाभीम और नादोती तहसील काे करौली से जोड़ा गया है। बाकी सभी को सवाईमाधोपुर से जोड़ा गया है।
9. दूदू : जयपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला दूदू़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय दूदू़ होगा। नवगठित दूदू जिले में 3 तहसील (मौजमाबाद, दूदू, फागी) हैं।
10. जयपुर (ग्रामीण) : जयपुर जिले का पुनर्गठन कर जयपुर (ग्रामीण) जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जयपुर होगा। नवगठित जयपुर (ग्रामीण) जिले में 18 तहसील (जयपुर तहसील (जयपुर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग) , तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाले भाग को छोडकर शेष समस्त भाग, जालसू, बस्सी, तुंगा, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ, आंधी, चौमू, फुलेरा (मु.-सांभरलेक), माधोराजपुरा, रामपुरा डाबडी, किशनगढ रेनवाल, जोबनेर, शाहपुरा) हैं।
11.जयपुर : जयपुर जिले का पुनर्गठन कर जयपुर जिला गठित किया गया है जिसका मुख्यालय जयपुर होगा। नवगठित जयपुर जिले में 4 तहसील (जयपुर तहसील का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) एवं नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग, तहसील कालवाड का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग, तहसील आमेर का नगर निगम जयपुर (हेरीटेज) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग,तहसील सांगानेर का नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) के अन्तर्गत आने वाला समस्त भाग) हैं।
12. कोटपूतली-बहरोड : जयपुर एवं अलवर जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला कोटपूतली-बहरोड़ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय कोटपूतली-बहरोड़ होगा। नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 8 तहसील (बहरोड़, बानसूर, नीमराना, मांढण, नारायणपुर, कोटपूतली, विराटनगर, पावटा) हैं। कोटपूतली, विराटनगर, पावटा को जयपुर से जोड़ा गया है बाकी सभी को अलवर से जोड़ा गया है।
13. खैरथल-तिजारा : अलवर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला खैरथल तिजारा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय खैरथल होगा। नवगठित खैरथल-तिजारा जिले में 7 तहसील (तिजारा, किशनगढ़बास, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकडा, मुंडावर) हैं।
14. नीम का थाना : सीकर एवं झुन्झुनू जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला नीम का थाना गठित किया गया है जिसका मुख्यालय नीम का थाना होगा। नवगठित नीम का थाना जिले में 5 तहसील (नीम का थाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी, खेतड़ी) हैं। उदयपुरवाटी, खेतड़ी को झुन्झुनू से जोड़ा गया है बाकी सभी को सीकर से जोड़ा गया है।
15. ब्यावर : अजमेर, पाली एवं भीलवाडा जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला ब्यावर गठित किया गया है जिसका मुख्यालय ब्यावर होगा। नवगठित ब्यावर जिले में 7 तहसील (ब्यावर, टाटगढ़, जैतारण, रायपुर, मसूदा, विजयनगर, बदनोर) हैं। जैतारण, और रायपुर को पाली से, ब्यावर, टाटगढ, मसूदा और विजयनगर को अजमेर से और बदनोर को भीलवाडा से जोड़ा गया है।
16. केकड़ी : अजमेर एवं टोंक जिलों का पुनर्गठन कर नया जिला केकड़ी गठित किया गया है जिसका मुख्यालय केकड़ी होगा। नवगठित केकड़ी जिले में 6 तहसील (केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़, टांटोटी, टोडारायसिंह) हैं। टोडारायसिंह को टोंक से जोड़ा गया है बाकी सभी को अजमेर से जोड़ा गया है।
17. सलूम्बर : उदयपुर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला सलूम्बर गठित किया गया है जिसका मुख्यालय सलूम्बर होगा। नवगठित सलूम्बर जिले में 5 तहसील (सराड़ा, सेमारी, लसाड़ियााटी, सलूम्बर, झल्लारा) हैं।
18. सांचौर : जालोर जिले का पुनर्गठन कर नया जिला सांचौऱ गठित किया गया है जिसका मुख्यालय सांचौऱ होगा। नवगठित सांचौर जिले में 4 तहसील (सांचौऱ, बागौडा, चितलवाना, रानीवाड़ा) हैं।
19. शाहपुरा : भीलवाड़ा जिले का पुनर्गठन कर नया जिला शाहपुरा गठित किया गया है जिसका मुख्यालय शाहपुरा होगा। नवगठित शाहपुरा जिले में 6 तहसील (शाहपुरा, जहाजपुर, काछोला, फूलियाकलां, बनेडा, कोटडी) हैं।