Rajasthan GK || राजस्थान की आकृति व विस्तार

सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा झालावाड़ जिले की है जो मध्य प्रदेश से लगती है।

  • सबसे कम लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा बाड़मेर जिले की है जो गुजरात से लगती है।
  • राज्य के 8 जिले ऐसे हैं जो न तो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं और न ही अन्तर्राज्यीय सीमा बनाते हैं ये निम्न हैं- अजमेर, राजसमंद, दौसा, बूँदी, टोंक, नागौर, जोधपुर, पाली (8 जिले)
  • राज्य के कुल 23 जिले ऐसे हैं जो अन्तर्राज्यीय सीमा बनाते है, निम्न हैं –
    श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर (23 जिले)
  • राज्य के 2 जिले अन्तर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय सीमा दोनों बनाते हैं, वे हैं श्रीगंगानगर व बाड़मेर
  • राज्य के कुल 21 जिले केवल अन्तर्राज्यीय सीमा बनाते हैं। राजस्थान के कुल 25 जिले अन्तर्राज्यीय व अन्तर्राष्ट्रीय सीमा में से कोई एक बनाते हैं।
  • राजस्थान का एकमात्र ऐसा जिला जो मध्य प्रदेश के साथ दो बार अन्तर्राज्यीय सीमा बनाता है कोटा (पहली बार सवाई माधोपुर व बारां के बीच, जबकि दूसरी बार झालावाड़ व चित्तौड़गड़ के बीच कोटा मध्य प्रदेश से लगता है।)
  • राज्य के 4 जिले अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं- श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर।
    परस्पर सीमावर्ती :
  • पाली जिले की सीमा सबसे अधिक 8 जिलों से लगती है, जो कि अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर व नागौर हैं।
  • नागौर जिले की सीमा अन्य 7 जिलों से लगती है, जो कि चूरू, सीकर, जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बीकानेर)
  • राजस्थान के 6 ऐसे जिले जिनकी सीमा केवल दो-दो जिलों से लगती है।
    श्रीगंगानगर (हनुमानगढ़ व बीकानेर)       झालावाड़ (कोटा व बारां)
    झुंझुनू (चूरू व सीकर)          डूंगरपुर (उदयपुर व बाँसवाड़ा)
    बारां (कोटा व झालावाड़)        धौलपुर (करौली व भरतपुर)
  • परस्पर बहुत छोटी सीमा बनाने वाले जिला युग्म-
    पाली-बाड़मेर, जयपुर-सवाईमाधोपुर, टोंक भीलवाड़ा, टोंक-कोटा, उदयपुर-बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़-बूँदी, भरतपुर-धौलपुर।
  • परस्पर बहुत लम्बी सीमा बनाने वाले जिला युग्म-
    जैसलमेर-बाड़मेर, जैसलमेर-जोधपुर, जोधपुर-पाली, जोधपुर-नागौर, बाड़मेर-जालौर, चूरू-बीकानेर, चूरू हनुमानगढ़, गंगानगर- हनुमानगढ़, गंगानगर-बीकानेर, सीकर-झुंझुनू ।
  • राजस्थान के वे जिले जिनका क्षेत्रफल जिले के बाहर (खण्डित) भी स्थित है-1. अजमेर, 2. चित्तौड़गढ़
  • Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You cannot copy content of this page