राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 7. प्रथाएँ, रीति-रिवाज, पहनावा एवं आभूषण

अध्याय 7. प्रथाएँ, रीति-रिवाज, पहनावा एवं आभूषण
1. निम्न में असत्य कथन है-
(a) कलीला दमना पंचतंत्र का अनुवाद है
(b) मेवाड़ शैली में बिहारी सतसई के चित्र प्रमुख चित्रकार जगन्नाथ के निर्देशन में बने
(c) मेवाड़ चित्र शैली में ‘सूरसागर’ का सर्वप्रथम चित्रांकन महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय) के
निर्देशन में हुआ (d) बँदी नरेश भावसिंह के राज कवि मतिराम रचित ‘रसराज’, नायिका भेद का एक महत्त्वपूर्ण रीतिकालीन ग्रंथ है

Answer : (c)

2. ‘कलीला दमना’ पर आधारित चित्रों के प्रमुख चित्रकार थे-
(a) केशवदास (b) साहिबदीन
(c) नुरूद्दीन (d) डालचंद
Answer : (c)

3. राजस्थान में किस वर्ष में समाधि प्रथा को जयपुर रियासत ने गैर कानूनी घोषित किया?
(a) 1842 (b) 1844
(c) 1940 (d) 1834
Answer : (b)

4. राजस्थान में ‘सुरलिया’ आभूषण पहना जाता है?
(a) नाक में (b) गले में
(c) सिर पर (d) बाजू पर
5. वधू पक्ष वालों द्वारा बारात की अगवानी करना क्या कहलाता है?
Answer : (b)

(a) जौणार (b) घुड़चढ़ी
(c) सामेला (d) मांगर
6. राजदरबार में पंक्तिबद्ध तरीके से बैठने की रीति को कहा जाता था-
Answer : (c)

(a) मिसल
(b) कुरब
(c) पाशीव
(d) नाजर
7. आदिवासी लोगों में प्रचलित लीला-मेरिया संस्कार का संबंध है –
Answer : (a)

(a) जन्म से
(b) विवाह से
(c) मृत्यु से
(d) मृत्युभोज से राज
Answer : (b)

8. राजस्थान की संस्कृति में किसे विशिष्ट स्थान दिया गया है?
(a) नैतिकता
(b) शारीरिक सौष्ठव
(c) मनोरंजन
(d) अतिथि सत्कार
Answer : (d)

9. राजस्थान के किस समाज में विवाह के उपरान्त स्त्री की जाति मायके के अनुरूप ही रहती है अर्थात् उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता?
(a) राजपूत (b) मीणा
(c) ब्राह्मण (d) साँसी
Answer : (d)

10. राज्य की सेना द्वारा किसी गाँव के पास पड़ाव डालने पर उसके भोजन के लिए गाँव के लोगों से वसूल की जाने वाली लाग थी –
(a) पावणा पावरा लाग
(b) रूखवाली भाछ
(c) चॅवरी लाग
(d) खिचड़ी लाग
11. भीलों द्वारा सिर पर पहनी जाने वाली पगड़ी कहलाती है –
Answer : (d)

(a) सोहरी (b) टोंटी
(c) चोगा (d) पोत्या
Answer : (d)

12. ‘गोरबन्द’ आभूषण है –
(a) पश्चिमी राजस्थानी महिलाओं द्वारा गले में पहनने का
(b) ऊँट के गले का
(c) राजस्थानी महिलाओं के सिर पर पहनने का
(d) राजस्थानी महिलाओं द्वारा हाथ में पहनने का
Answer : (b)

13. राजस्थान में किस रियासत में सती प्रथा को सर्वप्रथम गैर-कानूनी घोषित किया गया? (a) जयपुर (b) बूँदी
(c) कोटा (d) बीकानेर
Answer : (b)

14. मेमंद है –
(a) नाक का आभूषण
(b) पुरुषों का अंगवस्त्र
(c) भीलों की चूनड़
(d) सिर का आभूषण
Answer : (d)

15. आभूषण एवं शरीर के अंग का कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) हालरो -गला
(b) गोखरू -कलाई
(c) रखन – बाजू
(d) नेगरी -कमर
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page