राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 6. संस्कृति

91. ‘छणेरी’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) दूध दुहते समय गाय के पैर बाँधने की रस्सी
(b) जूठे बर्तन साफ करने का स्थान
(c) उपले (कण्डे) रखने का स्थान
(d) पाली

Answer : (c)

92. जयपुर राजप्रासाद परिसर में स्थित मुबारक महल का निर्माण करवाया-
(a) महाराजा माधोसिंह (प्रथम)
(b) महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)
(c) महाराजा रामसिंह
(d) महाराजा ईश्वरी सिंह
Answer : (b)

93. प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्‌वेनसांग ने भीनमाल की यात्रा की थी-
(a) 641 ई. (b) 625 ई.
(c) 630 ई. (d) 667 ई.
Answer : (a)

94. मालव गणराज्य के सिक्के काफी मात्रा में मिले हैं-
(a) बागोर(भीलवाड़ा)
(b) राठ अंचल (c) रेड़(टोंक)
(d) अहेड़ा(अजमेर)
Answer : (c)

95. निम्न में असत्य कथन है-
(a) सन्‌ 1934 में प्रचुर मात्रा में ताम्र सामग्री की प्राप्ति परबतसर, नागौर से हुई
(b) नवम्बर, 1982 में मलाह, जिला भरतपुर से राज्य में पहली बार एक ताम्रयुगीन दुर्लभ अस्त्र-शस्त्र भंडार प्राप्त हुआ
(c) जयपुर जिले में चार स्थलों-जोरपुरा (जोबनेर), चीथवाड़ी(चौमूं), मेड(विराटनगर) तथा नंदलालपुरा
(चाकसू) से ताम्र अस्त्र-शस्त्र प्राप्त हुए
(d) कालीबंगा (हनुमानगढ़) से एशिया का अब तक का सबसे बडा सिक्कों का भंडार मिला है
Answer : (d)

96. राजस्थान का वह शहर जो त्रिकोणात्मक शैली में बसा हुआ है-
(a) कोटा (b) उदयपुर
(c) अलवर (d) झालावाड़
Answer : (d)

97. विश्व की सबसे बड़ी तोप ‘जयबाण’ का निर्माण किसके द्वारा कराया गया-
(a) मिर्जा राजा जयसिंह
(b) सवाई जयसिंह
(c) महाराजा मानसिंह (प्रथम)
(d) सवाई प्रताप सिंह
Answer : (b)

98. राजस्थानी लोकजीवन में ढूँढ है-
(a) बच्चे के जन्म की पहली होली पर किया जाने वाला संस्कार
(b) विवाह संबंध निश्चित होने पर वर को दिये जाने वाले उपहारादि
(c) एक लोक नृत्य विशेष
(d) पुत्र जन्म के 10 दिन या 10 माह बाद किया जाने वाला उत्सव
Answer : (a)

99. डांगड़ी-रात क्या है?
(a) बच्चे के मुण्डन संस्कार पूर्व रात्रि को करवाया जाने वाला जागरण
(b) तीर्थयात्रा से लौटकर करवाया जाने वाला रात्रि जागरण
(c) कोई मनौती पूर्ण हो जाने पर करवाया जाने वाला रात्रि जागरण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (b)

100. राजस्थान में सोटा-सोटी का संबंध है-
(a) विवाहोपरान्त दूल्हा-दुल्हन द्वारा खेले गये एक खेल से
(b) लड़ाई-झगडे़ से
(c) मकर संक्रांति पर श्रवण कुमार की गाथा के गायन से
(d) घर में शुभ कार्य होने पर गाये जाने वाले गीत से
Answer : (a)

101. बिजूका है-
(a) फसल पकने के बाद उसे किसान द्वारा काटने की क्रिया
(b) गाँवों में सण, सूत या ऊन की डोरी बनाने का लकड़ी का बना उपकरण
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी एवं अन्य सामान खरीदने के बदले दिया जाने वाला अनाज
(d) खेतों में फसल को पशुओं एवं पक्षियों से बचाने हेतु घासफूस एवं लकड़ी के ढाँचे से बनी मानवाकृति
Answer : (d)

102. ‘चीड़ का पोमचा’ प्रचलित है-
(a) मेवाड़ क्षेत्र (b) मारवाड़ क्षेत्र
(c) हाड़ौती क्षेत्र (d) डांग क्षेत्र
Answer : (c)

103. ‘आलमजी का धोरा’ स्थित है-
(a) जैसलमेर में
(b) सिरोही में
(c) बाड़मेर में
(d) जोधपुर में
Answer : (c)

104. ‘बँधेज’ के प्रमुख केन्द्र हैं-
(a) जोधपुर-जयपुर
(b) चुरू-झुंझुनूँ
(c) नागौर-अजमेर
(d) अलवर-शेखावटी
Answer : (a)

105. ‘टेरीकॉट खादी’ का प्रमुख केन्द्र है-
(a) कोटा (b) जयपुर
(c) पोखरण, जैसलमेर
(d) मांगरोल, बाराँ
Answer : (d)

106. निम्न को सुमेलित करें- चित्र शैली आँखों की आकृति
(अ) बीकानेर (a) कमल शैली कोशवत/ मृगनयनी
(ब) किशनगढ़ (b) खंजनाकृति शैली
(स) बूँदी शैली (c) कमल पत्राकृति/ आमपत्र के समान
(द) नाथद्वारा शैली (d) चकोर के समान
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(b) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(c) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
Answer : (a)

107. निम्न में असत्य कथन है-
(a) कोटा-झालावाड़ मार्ग पर आलनिया नदी के किनारे-किनारे विशाल चट्‌टानों की शृंखला में 50 हजार वर्ष पुराने शैलचित्र खोजे गए हैं
(b) हाड़ौती में शैलचित्र को खोजने का काम सर्वप्रथम वर्ष 1953 में पद्मश्री डॉं. विष्णु श्रीधर वाकणकर ने किया
(c) बूँदी से उत्तर की ओर दुगारी के महल में बने भित्ति चित्र दर्शनीय हैं
(d) सवाई प्रतापसिंह का काल मेवाड़ चित्र शैली का स्वर्णकाल माना जाता है
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page