76. कीलियो, बारियौ, गोसी, तेवणियाँ आदि संबंधित हैं-
(a) कुएँ से रहट/चड़स से पानी निकालने से संबंधित व्यक्ति से
(b) खेतों में रखवाली करने वाले व्यक्तियों से
(c) रहट/चड़स के विभिन्न उपकरणों से
(d) खेतों की निराई/गुड़ाई करने से
77. निम्न को सुमेलित कीजिए- सम्मान व्यक्ति
(अ)पद्मश्री से (a) श्रीमती रतन सम्मानित शास्त्री राजस्थान की (1955) प्रथम महिला
(ब) पद्मश्री से (b) श्री भगवत- सम्मानित सिंह मेहता राजस्थान (1961) के प्रथम पुरुष
(स) पद्मभूषण से (c) श्री कँवर सम्मानित सेन राजस्थान (1956) के प्रथम व्यक्ति
(द) पद्मभूषण से (d) श्रीमती रतन सम्मानित शास्त्री राजस्थान (1975) की प्रथम महिला
(a) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(b) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
(c) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(d) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
78. ढाणौ, घुरलियौं, पंजाळी, मांडल, मंडाळियौ आदि शब्द किससे संबंधित हैं?
(a) राजस्थानी लोकगीतों से
(b) कुओं से सिंचाई हेतु प्रयुक्त लाव, चड़स या रहट से
(c) आदिवासियों में विवाह के रीति रिवाज से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. ‘गूणी’ है-
(a) लाव-चड़स खींचने हेतु बैलों के चलने का ढलाननुमा स्थान
(b) कुएँ पर चड़स/मोट से पानी खाली करने वाला व्यक्ति
(c) चड़स खींचने वाले बैलों के जुए का लकड़ी का डण्डा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. विवाह के समय वधू के लिए वर पक्ष द्वारा जो आभूषण एवं कपडे़ ले जाये जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(a) पहरावणी (b) बरी-पड़ला
(c) सामेला (d) जौणार
81. निम्न में से असंगत है:
(a) चणस: कुआँ से सिंचाई हेतु पानी निकालने का चमड़े का बना पात्र
(b) जरबा: सवा हाथ लम्बे जूते जिनसे मारवाड़ का जागीरदार किसानों की पिटाई करता था
(c) भाकसी: जागीरदारों के घोड़ों को बाँधने का स्थान
(d) उचाला: जागीरी जुल्मों से बचने के लिए वहाँ की प्रजा का पलायन कर जाना
82. सीरावन किसे कहते हैं?
(a) कृषकों द्वारा की गई सिंचाई
(b) ढूँढ़ाड क्षेत्र में ग्रामीणों की वेशभूषा
(c) कृषकों का दोपहर का भोजन
(d) कृषकों का सुबह का भोजन
83. ‘टोड़ियौ’ क्या है?
(a) ऊँट का बच्चा
(b) एक लोकगीत
(c) एक लोक नृत्य
(d) मवेशियों को बाँध कर रखने का स्थान
84. ‘अग्नि स्नान करने वाली देवी’ हैं-
(a) स्वांगिया माता (b) ईडाणा माता
(c) भदाणा माता (d) नन्दिनी माता
85. ‘मोएला की सवारी’ निकाली जाती है-
(a) कोटा (b) उदयपुर
(c) करौली (d) बाराँ
86. लाल्या-काल्या का मेला आयोजित किया जाता है-
(a) अजमेर (b) भीलवाड़ा
(c) उदयपुर (d) जयपुर
87. काष्र्णि सत्संग महोत्सव का आयोजन किया जाता है-
(a) ढूँढ़ाड वाले हनुमान जी, भरतपुर
(b) बाबा मोहनराम का मंदिर, अलवर
(c) चमत्कार जी मंदिर, आलनपुर, सवाई माधोपुर
(d) श्री शनि महाराज आली धाम, कपासन, चित्तौड़गढ़
88. राजस्थान में किसानों द्वारा खेतों में बनाए जाने वाले परम्परागत झोंपड़ीनुमा अवशीतन भंडार गृह कहलाते हैं-
(a) किराड़िया (b) बीजूका
(c) मांझा (d) घेर
89. दूल्हे-दुल्हन द्वारा विवाह के अवसर पर पहनी जाने वाली जूतियों को राजस्थानी भाषा में कहते हैं-
(a) किराड़िया (b) बिनौटा
(c) ढेरिया (d) कोर्निश
90. पश्चिमी राजस्थान में अफीम के छोटे-छोटे दानों को पानी में घोलकर बनाया गया पेय कहलाता है-
(a) लांपा (b) कोथल
(c) कसुम्बा (d) फाऊ