61. सुमेलित कीजिए- कलाकार क्षेत्र
(अ) माँगी बाई 1. सारंगी वादक
(ब) रूकमा 2. मांड गायन
(स) बन्नो बेगम 3. मांगणियार गायन
(द) पंडित 4. तेरहताली रामनारायण नृत्यांगना
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
62. राजस्थान के वह कौन-से लोकदेवता हैं जिनकी मिट्टी-पत्थर की मूर्तियाँ नहीं होती, बल्कि लकड़ी का एक विशिष्ट एवं कलात्मक तोरण होता है?
(a) मामादेव (b) मल्लीनाथ जी
(c) फत्ता जी (d) हरिदास जी
63. ‘मंकी मैन’ के रूप में ख्याति अर्जित की-
(a) लालसिंह भाटी
(b) पुरुषोत्तम लाल
(c) जानकीलाल भांड
(d) बंशीलाल चुई
64. लांगुरिया गीत किस लोक देवी से संबंधित है?
(a) छींक माता (b) ज्वाला माता
(c) कैला देवी (d) बड़ली माता
65. सुगाली माता किसकी कुलदेवी हैं?
(a) सहरिया जनजाति की
(b) आउवा के ठाकुर परिवार की
(c) सिरवी जाति के क्षत्रियों की
(d) भाटी राजवंश की
66. सुमेलित कीजिए- क्षेत्र लोक देवियाँ
(अ) उदयपुर (a) तणोटिया (तनोट), क्षेत्र जोगमाया (पोलजी की डेरी), हिंगलाज
(लौद्रवा)
(ब) जोधपुर (b) काली माता (चुरू), क्षेत्र करणी माता (देशनोक), भद्रकाली (हनुमानगढ़)
(स) बीकानेर (c) दधिमाता (मांग- क्षेत्र लोद), सच्चियाँ माता (ओसियाँ), सुण्डा माता (भीनमाल)
(द) जैसलमेर (d) बड़ली (आकोला), क्षेत्र बाणमाता, आवरी (निकुम्भ)
(a) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3
(b) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(c) (अ)-4, (ब)-1, (स)-3, (द)-2
(d) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
67. भोपा जनजाति की कुल देवी विरात्रा माता का मन्दिर किस जिले में स्थित है?
(a) जैसलमेर (b) जयपुर
(c) बाड़मेर (d) धौलपुर
68. राजस्थान के लोक संत के रूप में पूज्य कौन-से वीर चित्तौड़गढ़ के युद्ध में बादशाह अकबर की सेना के विरूद्ध लडते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे?
(a) मेहाजी (b) हड़बूजी
(c) कल्लाजी (d) वीर बग्गाजी
69. असत्य युग्म का चयन कीजिए- कुल देवी शासक वंश
(a) महोदरी : जालौर के (आशापुरी) सोनगरा चौहान माता शासक
(b) आइ माता : सिरवी जाति के क्षत्रिय
(c) सुगाली माता : आउवा के ठाकुर परिवार
(d) बड़ली माता : जयपुर के कछवाहा शासक
70. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित है? लोक देवता प्रमुख स्थल
(अ) मल्लीनाथजी – भूडोल (नागौर)
(ब) हड़बूजी – बेंगटी (फलौदी)
(स) कल्लाजी – देवमाली (ब्यावर)
(द) मेहाजी – तिलवाड़ा मांगलिया (बाड़मेर)
71. सुमेलित कीजिए-
(अ) नागणेची (a) जैसलमेर माता
(ब) आवड़ी माता (b) निकुंभ
(चित्तौड़गढ़)
(स) बड़ली माता (c) जोधपुर
(द) स्वांगिया माता (d) आकोला
(चितौड़गढ़)
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-4, (द)-3
(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-3, (द)-4
(c) (अ)-3, (ब)-2, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
72. डॉ. नगेन्द्र सिंह जो अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं, संबंधित हैं-
(a) उदयपुर (b) बाँसवाड़ा
(c) डूँगरपुर (d) चित्तौड़गढ़
73. वह लोक देवी जो रामदेव जी की शिष्या मानी जाती हैं-
(a) आवड़ी माता (b) राणी सती
(c) बड़ली माता (d) आइ माता
74. दिलवाड़ा(माउण्ट आबू) के लूणवसाही नेमिनाथ मंदिर का मुख्य शिल्पी था-
(a) शोभनदेव (b) काकनदेव
(c) जैता (d) नापा
75. राजस्थान में मूक रामलीला का आयोजन कहाँ होता है?
(a) बिसाऊ(झुंझुनँू)
(b) बस्सी (चित्तौड़गढ)
(c) सांगोद (कोटा)
(d) केशोरायपाटन (बूँदी)