राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 6. संस्कृति

31. सुमेलित कीजिए- विशिष्टता संग्रहालय
(अ) एयरक्राफ्ट्‌स 1. प्राच्य विद्या के मॉडल प्रतिष्ठान, जोधपुर
(ब) प्रदर्शनकारी 2. जोधपुर लोक कलाओं का मूल्यवान अलभ्य संग्रह
(स) पाण्डुलिपि 3. लोक कला भंडार संग्रहालय, उदयपुर
(द) लोक वाद्यों 4. उम्मेद भवन का संग्रह संग्रहालय, जोधपुर
(a) अ-4, ब-3, स-1, द-2
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-2, द-1

Answer : (a)

32. मोरखा, तंग, मोहरा, नेवाट, पर्चनी आदि आभूषण हैं-
(a) ऊँट के (b) बैल के
(c) हाथी के (d) घोड़े के
Answer : (a)

33. ‘खुगाळी’ का संबंध है-
(a) स्त्रियों के वस्त्र से
(b) पशुओं की पीठ से मैल उतारने का उपकरण
(c) गले का एक आभूषण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (c)

34. खाखसा, उमा, चौखुलिया और दुपलिया हैं-
(a) पाँवों में पहने जाने वाले आभूषण
(b) सिर पर पहने जाने वाली टोपी के विभिन्न प्रकार
(c) पुरूषों द्वारा पहनी जाने वाली विभिन्न प्रकार की धोतियाँ
(d) सिर पर बाँधे जाने वाले आभूषण
Answer : (b)

35. तनसुख, दुताई, गाबा, गदर, गिरजाई डोढी, कानो, डगला आदि हैं-
(a) कंधे पर डाले जाने वाले वस्त्र
(b) पुरूषों द्वारा गले में पहना जाने वाला आभूषण
(c) अंगरखी के विभिन्न प्रकार
(d) विभिन्न प्रकार के स्त्री परिधान
Answer : (c)

36. चित्रकला की तकनीकी शब्दावली के संबंध में से कौन-सा असंगत है?
(a) चेराई : चेहरे का रंग
(b) वसली : दो-तीन कागज आपस में ऊपर-नीचे चिपके हुए
(c) परदाज : सब रंग भरना
(d) चरबा : पतले कागज पर सादा या सूई से गोदा हुआ रेखांकन
Answer : (c)

37. हिन्दुस्तान की पहली चित्रकार जिनके चित्रों को जापान की प्रतिष्ठित कला दीर्घा ‘फुकोका संग्रहालय’ ने अपनी कला दीर्घा में स्थान दिया-
(a) अमृता शेरगिल
(b) सुरजीत कौर चोयल
(c) सुचित्रा सान्याल
(d) विभा रामास्वामी
Answer : (b)

38. जैन विश्व भारती लाडनूँ (नागौर) की स्थापना की गई-
(a) 1965 (b) 1968
(c) 1971 (d) 1974
Answer : (c)

39. मेवाड़ में कलीला दमना कथा पर आधारित चित्र बने-
(a) महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय) के काल में
(b) महाराणा कुँभा के काल में
(c) महाराणा राजसिंह के काल में
(d) महाराणा जगतसिंह के काल में
Answer : (a)

40. निम्न में से असंगत है- म्यूजियम उद्‌घाटनकर्ता
(अ) विक्टोरिया हॉल – वायसराय म्यूजियम, गुलाब लॉर्ड बाग, उदयपुर लैंसडाउन
(ब) राजपूताना – श्री कॉल्विन म्यूजियम, अजमेर
(स) गंगा गोल्डन – लॉर्ड जुबली लिनलिथगो म्यूजियम
(द) सिटी पैलेस – प्रिंस संग्रहालय अलबर्ट
Answer : (d)

41. राजस्थान में बौद्धकालीन गुफाएँ कहाँ प्राप्त हुई हैं?
(a) कोटा (b) बाराँ
(c) बूँदी (d) झालावाड़
Answer : (d)

42. शिव की ‘उष्णीशी’ रूप में प्रतिमा स्थित है-
(a) अलवर संग्रहालय
(b) चित्तौड़गढ़ संग्रहालय
(c) राजकीय संग्रहालय, भरतपुर
(d) सरदार म्यूजियम, जोधपुर
Answer : (c)

43. इटली के विद्वान डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी किस संग्रहालय से संबंधित हैं?
(a) प्रिंस अल्बर्ट म्यूजियम
(b) करणी म्यूजियम
(c) सार्दुल म्यूजियम
(d) गंगा गोल्डन जुबली म्यूजियम
Answer : (d)

44. हनुमानगढ़ जिले में सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय की स्थापना की गई-
(a) स्वामी केशवानन्द द्वारा
(b) मेजर हॉर्वे द्वारा
(c) श्री गोविंद अग्रवाल द्वारा
(d) श्री कॉल्विन द्वारा
Answer : (a)

45. सुगाली माता की काली प्रतिमा जो सन्‌ 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय जनता की प्रेरणा स्रोत रही है, प्रदर्शित है-
(a) श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय, पाली
(b) सरदार म्यूजियम, जोधपुर
(c) मेहरानगढ़ संग्रहालय, जोधपुर
(d) प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान, जोधपुर
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page