राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 6. संस्कृति

16. राजस्थानी साहित्य का प्रथम सम्मेलन कब हुआ?
(a) 1930 (b) 1944
(c) 1935 (d) 1950

Answer : (b)

17. प्रथम साहित्यिक वेलि है-
(a) बुद्धिरास
(b) हर-पार्वती री वेलि
(c) राउलवेलि
(d) पृथ्वीवेलि
Answer : (c)

18. डॉ. एल. पी. टैस्सीटोरी के योगदान से संबंधित कौन-सा कथन गलत है?
(a) बीकानेर का प्रसिद्ध एवं दर्शनीय म्यूजियम की स्थापना में
(b) राजस्थान के चारण साहित्य का सर्वेक्षण एवं संग्रह करने में
(c) ‘वेलि किसन रुक्मणी री’ और ‘छंद राव जैतसी रो’ नामक डिंगल भाषा के दोनों ग्रंथों का संपादन
(d) सरस्वती और दृषद्वती की सूखी घाटी में लोथल के हड़प्पा पूर्व के प्रसिद्ध केन्द्र की खोज
Answer : (d)

19. लोकदेवता डूँगजी-जवाहरजी के गीत जिन्हे भोपों द्वारा गाया जाता है, कहलाते हैं-
(a) पवाड़े
(b) टब्बा
(c) छावली
(d) वर्णक
Answer : (c)

20. बूँदी के राजकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की कृति वंश भास्कर को पूर्ण किया-
(a) करणीदान ने
(b) माला सांदू ने
(c) मुरारीदान ने
(d) किसना आढ़ा ने
Answer : (c)

21. भीनमाल (जालौर) में जन्मे महाकवि माघ की प्रमुख रचना है-
(a) प्रबंधकोष (b) नेह तंरग
(c) वास्तु मंजरी (d) शिशुपाल वध
Answer : (d)

22. सुमेलित कीजिए – कलाकार क्षेत्र
(अ) पंडित (a) पखावज पुरुषोत्तम वादक
(ब) शंकर (b) नसतरंग बुलंद वादक
(स) बाबूलाल (c) कथक कलाकार
(द) सुधीर तैलंग (d) प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट
(a) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
(c) (अ)-1, (ब)-4, (स)-3, (द)-2
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-1, (द)-2
Answer : (b)

23. सुमेलित कीजिए – कलाकार क्षेत्र
(अ) लालसिंह (a) चमडे़ पर भाटी सुनहरी नक्काशी का जोधपुर का चितेरा
(ब) शांतिलाल (b) शाहपुरा जोशी (भीलवाड़ा) के प्रसिद्ध पड़ चित्रकार
(स) पं. लक्ष्मण (c) प्रख्यात्‌ ध्रुपद भट्‌ट तैलंग गायक
(द) भानु भारती (d) अजमेर में जन्मे प्रख्यात्‌ रंगकर्मी
(a) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
(b) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
(c) (अ)-2, (ब)-3, (स)-4, (द)-1
(d) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4
Answer : (d)

24. राजस्थान के अबुल फजल के नाम से विख्यात्‌ इतिहासविद्‌ मुहणोत नेणसी की जन्मस्थली है
(a) जोधपुर (b) बीकानेर
(c) मेड़ता (d) पाली
Answer : (a)

25. विख्यात्‌ भौतिकीविद्‌ श्री दौलत सिंह कोठारी जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एवं कोठारी कमीशन के अध्यक्ष रहे, निवासी थे-
(a) उदयपुर (b) जोधपुर
(c) बीकानेर (d) जयपुर
Answer : (a)

26. देश का प्रथम उद्योग एवं तकनीकी म्यूजियम है-
(a) करणी म्यूजियम, बीकानेर
(b) सर छोटूराम स्मारक संग्रहालय, हनुमानगढ़
(c) बिड़ला तकनीकी म्यूजियम, पिलानी, झुंझुनँू
(d) श्री बांगड़ राजकीय संग्रहालय, पाली
Answer : (c)

27. रथ सातम (रथ सप्तमी) त्योहार कब मनाया जाता है?
(a) फाल्गुन शुक्ल सप्तमी
(b) माघ शुक्ल सप्तमी
(c) माघ कृष्ण सप्तमी
(d) मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी
Answer : (b)

28. जोधपुर रियासत के महाराजा उम्मेदसिंह ने अकाल की विभीषिका से नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से कौन-से संग्रहालय का निर्माण प्रारंभ करवाया?
(a) मेहरानगढ़ संग्रहालय
(b) उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय
(c) प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान
(d) महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र
Answer : (b)

29. नींबूडौ, जमाई, जीरौ आदि हैं-
(a) राजस्थानी लोक गीत
(b) खेतों में उगने वाले खरपतवार
(c) प्रथम प्रसव के बाद के विभिन्न रस्मो-रिवाज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (a)

30. संत रैदास की छतरी निर्मित है-
(a) उदयपुर (b) चित्तौड़गढ़
(c) बाँसवाड़ा (d) डूँगरपुर
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page