31. राज्य के झालावाड़ जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्य प्रदेश में कब मिला दिया गया?
(a) जनवरी, 1950
(b) 15 मई, 1949
(c) 1 नवम्बर, 1956
(d) 30 मार्च, 1949
32. राजस्थान के एकीकरण के दौरान कोटा के महाराव भीमसिंह कौन-सा संघ बनाने के पक्षधर थे?
(a) राजस्थान
(b) राजपूताना संघ
(c) हाड़ौती संघ
(d) कोटा संघ
33. संविधान निर्मात्री परिषद् में सर्वप्रथम अपना प्रतिनिधि किस रिसायत ने भेजा था?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) मेवाड़
34. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में संपन्न हुआ?
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
35. कुशलगढ़ ठिकाना राजस्थान में कब शामिल किया गया?
(a) 25 मार्च, 1948
(b) 31 मार्च, 1948
(c) 25 मार्च, 1949
(d) 31 मार्च, 1949
36. संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद राजधानी कहाँ प्रस्तावित थी?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
37. गंगानगर, राजस्थान के एकीकरण से पूर्व किस रियासत में शामिल था?
(a) टोंक
(b) सीकर
(c) भरतपुर
(d) बीकानेर
38. वृहत् राजस्थान के निर्माण से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन असत्य है?
(a) पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया
(b) वृहत् राजस्थान का विधिवत् उद्घाटन जयपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया
(c) जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह को आजीवन राजप्रमुख, महाराणा भूपालसिंह को महाराज प्रमुख तथा कोटा के महाराज भीमसिंह को उपराज प्रमुख बनाया गया
(d) कोटा में उच्च न्यायालय, उदयपुर में कृषि विभाग, अजमेर में शिक्षा विभाग तथा उदयपुर में वन एवं सहकारी विभाग रखने का निर्णय लिया गया