राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 5. एकीकरण

16. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितने देशी रिसायतों में विभक्त था?
(a) 15 (b) 18
(c) 19 (d) 20

Answer : (c)

17. मत्स्य संघ को वृहत्‌ राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया?
(a) फजल अली समिति
(b) व्यास समिति
(c) शंकरराव देव समिति
(d) वर्मा समिति
Answer : (c)

18. मत्स्य संघ का उद्‌घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एन. वी. गाडगिल
(c) वी. पी. मेनन
(d) के. एस. पाणिक्कर
Answer : (b)

19. जोधपुर के वे राजा जो अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे-
(a) राजा हणूतसिंह (हनुवन्त सिंह)
(b) महाराजा उम्मेद सिंह
(c) महाराजा भोपालसिंह
(d) महाराजा भीमसिंह
Answer : (a)

20. 18 अप्रैल, 1948 को गठित, ‘संयुक्त राजस्थान’ के राजप्रमुख बनाये गये थे-
(a) कोटा महाराव भीमसिंह
(b) महाराजा धौलपुर उदयमानसिंह
(c) उदयपुर महाराणा भूपालसिंह
(d) बूँदी महाराजा बहादुर सिंह
Answer : (c)

21. राजस्थान संघ का 25 मार्च, 1948 को उद्‌घाटन कहाँ किया गया?
(a) कोटा
(b) बूँदी
(c) डूँगरपुर
(d) बाँसवाड़ा
Answer : (a)

22. आबू एवं दिलवाड़ा तहसीलों का राजस्थान में विलय एकीकरण के किस चरण में हुआ?
(a) छठा चरण (b) सातवाँ चरण
(c) आठवाँ चरण (d) पाँचवाँ चरण
Answer : (b)

23. निम्न को सुमेलित कीजिए- रियासत/संघ राजस्थान में विलय की तिथि
(अ) उदयपुर 1. 30 मार्च, 1949
(ब) मत्स्य संघ 2. 01 नवम्बर, 1956
(स) अजमेर- 3. 15 मई, मेरवाड़ा 1949
(द) जैसलमेर 4. 18 अप्रैल, 1948
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-3, ब-2, स-4, द-1
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Answer : (d)

24. निम्न में, असुमेलित है- रियासत – एकीकरण की तिथि
(a) सुनेल टप्पा – 1 नवम्बर, 1956
(b) बीकानेर – 18 अप्रैल, 1948
(c) कोटा – 25 मार्च, 1948
(d) सिरोही – जनवरी, 1950
Answer : (b)

25. 30 मार्च, 1949 को संयुक्त राजस्थान में निम्न चार बड़ी रियासतों के विलीनीकरण के बाद वृहत्‌ राजस्थान का गठन हुआ, ये रियासतें थीं-
(a) जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर
(b) जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं बीकानेर
(c) जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर एवं उदयपुर
(d) जोधपुर, बीकानेर, जयपुर एवं जैसलमेर
Answer : (d)

26. माउण्ट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान था-
(a) सिद्धराज ढढ्‌ठा
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) गोकुल भाई भट्‌ट
(d) गोकुललाल असावा
Answer : (c)

27. मत्स्य संघ में सम्मिलित रिसायतें थीं-
(a) जयपुर, उदयपुर, कोटा और बूँदी
(b) भरतपुर, धौलपुर, डूँगरपुर और बाँसवाड़ा
(c) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(d) सिरोही, शाहपुरा, किशनगढ़, प्रतापगढ़
Answer : (c)

28. राजस्थान निर्माण के द्वितीय चरण में राजस्थान संघ की राजधानी बनाया गया-
(a) अलवर (b) कोटा
(c) उदयपुर (d) जयपुर
Answer : (b)

29. निम्न को सुमेलित करें: राजस्थान का दिनांक निर्माण
(अ) मत्स्य संघ 1. 30 मार्च, 1949
(ब) राजस्थान संघ 2. 18 अप्रैल, 1948
(स) संयुक्त 3. 25 मार्च, राजस्थान 1948
(द) वृहत्‌ राजस्थान 4. 18 मार्च, 1948
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-3, ब-2, स-4, द-1
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-1, ब-2, स-3, द-4
Answer : (a)

30. राजप्रमुख के स्थान पर राज्यपाल का पद कब सृजित किया गया?
(a) 8वें संविधान संशोधन द्वारा
(b) 14वें संविधान संशोधन द्वारा
(c) 7वें संविधान संशोधन द्वारा
(d) 21वें संविधान संशोधन द्वारा
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page