राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 43. पंचायती राज 

46. सर्वप्रथम राज्य में नगर निगम की स्थापना कहाँ की गई?
(a) उदयपुर (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) कोटा
Answer : (a)
47. राजस्थान में पंचायतों के प्रथम चुनाव कब सम्पन्न हुए?
(a) सन्‌ 1959 (b) सन्‌ 1960
(c) सन्‌ 1961 (d) सन्‌ 1962
Answer : (b)
48. पंचायती राज व्यवस्था में जिला प्रमुख अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व ही त्याग पत्र देना चाहे तो वह निम्न में से किसे अपना त्याग पत्र सौंपेगा?
(a) जिला कलेक्टर
(b) विकास अधिकारी
(c) संभागीय आयुक्त
(d) उपजिला प्रमुख
Answer : (c)
49. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अनुसार ग्राम पंचायत में कम से कम कितने पंच (सरपंच के अलावा) होने चाहिए?
(a) 6 (b) 9
(c) 12 (d) 15
Answer : (b)
50. जब राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्‌घाटन किया गया, उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री थे-
(a) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(b) श्री हीरालाल शास्त्री
(c) श्री जयनारायण व्यास
(d) श्री टीकाराम पालीवाल
Answer : (a)
51. राजस्थान की पहली देशी रियासत जहाँ सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अधिनियम पारित कर ग्राम पंचायत को वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया-
(a) बीकानेर
(b) भरतपुर
(c) अलवर
(d) जयपुर
Answer : (a)
52. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1996 लागू किए गए हैं-
(a) 30 नवम्बर, 1996
(b) 30 दिसम्बर, 1996
(c) 15 जनवरी, 1997
(d) 31 जनवरी, 1996
Answer : (b)
53. राजस्थान राज व्यवस्था से संबंधित निम्न समितियों को एवं उनके स्थापना वर्ष को सुमेलित करें- समिति स्थापना वर्ष
(अ) सादिक अली 1. 1964 समिति
(ब) गिरधारीलाल 2. 1973 व्यास समिति
(स) अशोक मेहता 3. 1977-78 समिति
(द) एल. एम. सिंघवी 4. 1986 समिति
(a) अ-3, ब-2, स-4, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Answer : (b)
54. स्वतंत्रता के पश्चात्‌ राजस्थान नगरपालिका अधिनियम लागू हुआ-
(a) 1955 में (b) 1951 में
(c) 1949 में (d) 1960 में
Answer : (b)
55. किसी पंचायती राज संस्था का विघटन किए जाने की स्थिति में चुनाव कराये जाने आवश्यक हैं-
(a) विघटन होने पर
(b) प्रति 5 वर्ष पर
(c) विघटन से 3 माह के भीतर
(d) विघटन से 6 माह के भीतर
Answer : (d)
56. भारत का वह दूसरा प्रदेश जिसमें जनसहभागिता से विकेन्द्रित जिला आयोजना की प्रकिया को अपनाया गया है :
(a) गुजरात (b) राजस्थान
(c) आंध्र प्रदेश (d) तमिलनाड़ु
Answer : (b)
57. नगर परिषद्‌ / नगरपालिका में सदस्यों की न्यूनतम संख्या होगी-
(a) 13 (b) 15
(c) 10 (d) 11
Answer : (a)
58. राज्य निर्वाचन आयुक्त को समय से पूर्व उसके पद से हटाया जा सकता है-
(a) राज्यपाल द्वारा स्वयं ही
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की विहित प्रक्रिया द्वारा
(d) मंत्रिपरिषद की सिफ़ारिश पर राज्यपाल द्वारा
Answer : (c)
59. निम्न में से असत्य कथन है-
(a) राज्य में नगर के सुनियोजित विकास हेतु अभी केवल जयपुर में ही नगर विकास प्राधिकरण कार्यरत है
(b) राजस्थान में केवल चित्तौड़गढ़ में छावनी मंड़ल स्थापित है
(c) राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से विकास अधिकारियों की भर्ती हेतु राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा का गठन कर दिया गया है
(d) राज्य में नगरों के सुनियोजित विकास हेतु नगर विकास न्यास भी स्थापित किए गए हैं
Answer : (b)
60. राज्य में ‘पंचायत समिति का प्रधान’ अपना त्यागपत्र किसे देता है?
(a) जिला प्रमुख को
(b) उप-प्रधान को
(c) जिलाधीशों को
(d) संभागी आयुक्त को
Answer : (a)
61. प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक एवं सचिव नियुक्त करने की सिफ़ारिश किस समिति ने की थी?
(a) एल. एम. सिंघवी समिति
(b) गिरधारी लाल व्यास समिति
(c) नाथूराम मिर्धा समिति
(d) डी. एस. भंडारी समिति
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page