राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 43. पंचायती राज
31. ग्राम सभा है-
(a) ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत समस्त मतदाताओं की सभा
(b) ग्राम पंचायत क्षेत्र में निवास कर रहे समस्त नागरिकों की सभा
(c) ग्राम पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा निर्वाचित व्यक्तियों की सभा
(d) ग्राम पंचायत क्षेत्र के वयस्क पुरुषों की सभा
32. पंचायती राज (ग्रामीण स्वशासन) की सर्वोच्च निकाय है-
(a) पंचायत समिति
(b) ग्राम पंचायत
(c) कलेक्टे्रट
(d) जिला परिषद्
33. शहरी निकाय यदि कोई कर आरोपित करना चाहे तो उसकी अनुमति लेनी होती है-
(a) जिला प्रमुख से
(b) संभागीय आयुक्त से
(c) राज्य सरकार से
(d) महापौर से
34. राज्य में सबसे कम पंचायत समितियाँ किन जिलों में हैं?
(a) अलवर- चित्तौड़गढ़
(b) हनुमानगढ़- जैसलमेर
(c) जैसलमेर-बाड़मेर
(d) दौसा-धौलपुर
35. पंचायत राज अधिनियम, 1994 की धारा-13 के अनुसार 1 लाख की जनसंख्या वाली पंचायत समिति में कम से कम कितने सदस्य चुने जायेंगे?
(a) 10 (b) 15
(c) 17 (d) 22
36. इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) बीकानेर
37. निम्न में से कौन-सा एक नगरपालिका अधिकारी नहीं है?
(a) विक्रय कर निरीक्षक
(b) सफाई निरीक्षक
(c) चुंगी निरीक्षक
(d) स्वास्थ्य अधिकारी
38. नये राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत सरपंच की योग्यता के संबंध में कौन-सी शर्त आवश्यक नहीं है?
(a) 21 वर्ष की आयु का होना आवश्यक है
(b) साक्षर होना
(c) वह दिवालिया या पागल न हो
(d) वह ग्राम पंचायत क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता हो
39. पंचायती राज अधिनियम के अनुसार पंच, सरपंच एवं उप-सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?
(a) उपखण्ड़ अधिकारी
(b) जिला प्रमुख
(c) विकास अधिकारी
(d) जिला कलेक्टर
40. राजस्थान में प्रथम नगर पालिका-1864 में कहाँ स्थापित हुई?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) माउण्ट आबू
(d) उदयपुर
41. राजस्थान में पंचायती राज का प्रवर्तन सर्वप्रथम हुआ-
(a) नागौर में (b) सिरोही में
(c) टोंक में (d) दौसा में
42. राजस्थान विधानसभा द्वारा राजस्थान पंचायत समिति तथा जिला परिषद् विधेयक किस वर्ष पारित किया गया?
(a) 1951 (b) 1953
(c) 1956 (d) 1959
43. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अन्तर्गत राज्य में पंचायत राज संस्थाओं की व्यवस्था है-
(a) द्विस्तरीय (b) एकस्तरीय
(c) त्रिस्तरीय (d) बहुस्तरीय
44. भारत में पंचायती राज को प्रारम्भ करने वाले राज्यों में राजस्थान का स्थान है-
(a) पहला (b) दूसरा
(c) तीसरा (d) चौथा
45. पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा राजस्थान में पंचायती राज कब प्रारम्भ किया गया?
(a) 14 नवम्बर, 1949 को
(b) 2 अक्टूबर, 1959 को
(c) 26 जनवरी, 1959 को
(d) 7 अप्रैल, 1959 को