राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 43. पंचायती राज 

16. राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल है-
(a) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(b) 6 वर्ष या 70 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
(c) कार्य ग्रहण की तिथि से 6 वर्ष
(d) कार्य ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष
Answer : (a)
17. विघटन की स्थिति में किसी पंचायती राज संस्था का कार्यकाल होगा-
(a) 5 वर्ष (b) 6 वर्ष
(c) मूल संस्था की शेष अवधि के लिए
(d) मूल संस्था की सम्पूर्ण अवधि के लिए
Answer : (c)
18. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है-
(a) ग्राम सेवक प्रशिक्षण केन्द्र, मंड़ोर (जोधपुर)
(b) पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, डूँगरपुर
(c) पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र, अजमेर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)
19. राज्य के प्रथम निर्वाचन आयुक्त थे-
(a) श्री कृष्ण कुमार गोयल
(b) श्री अमर सिंह राठौड़
(c) श्री इन्द्रजीत खन्ना
(d) श्री नवनीत राय
Answer : (b)
20. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत गठित संस्थाएँ हैं-
(a) ग्राम पंचायत
(b) पंचायत समिति
(c) जिला परिषद्‌
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)
21. आदर्श ग्राम पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया-
(a) सीकर में (b) चुरू में
(c) झुंझनँू में (d) जयपुर में
Answer : (a)
22. राज्य में मध्य स्तर की पंचायत ‘पंचायत समिति’ में नियुक्त सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी है-
(a) आयुक्त
(b) सचिव
(c) प्रधान
(d) खण्ड विकास अधिकारी
Answer : (d)
23. पंचायती राज संस्थाओं की आय के स्रोतों में से कौन सा स्रोत नहीं है?
(a) कृषि आय पर कर
(b) सरकार से प्राप्त अनुदान एवं करों में हिस्सा
(c) मेलों, सवारियों, मकानों एवं कृषि भूमि पर कर
(d) जुर्माने से प्राप्त आय
Answer : (a)
24. राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अनुसार पंचायत समिति का गठन किया जाता है-
(a) प्रत्येक विकास खण्ड़ में एक
(b) प्रत्येक तहसील में एक
(c) प्रत्येक उपखण्ड में एक
(d) 100 ग्राम पंचायतों पर एक
Answer : (a)
25. राजस्थान में पंचायत समिति के सदस्य नहीं है-
(a) पंचायत समिति हेतु जनता द्वारा निर्वाचित सदस्य
(b) जिला कलक्टर
(c) पंचायत समिति के क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच
(d) उस क्षेत्र के विधान सभा सदस्य
Answer : (b)
26. बड़े शहरों में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है-
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(c) राज्य सरकार द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
Answer : (c)
27. शहरी स्थानीय स्वशासन निकायों में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु है-
(a) 21 वर्ष (b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) 23 वर्ष
Answer : (a)
28. पंचायती राज व्यवस्था की सर्वोत्तम स्तर की संस्था ‘जिला परिषद्‌’ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है-
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) राज्यपाल की सिफ़ारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) जिला परिषद्‌ के जनता से निर्वाचित निदेशकों द्वारा अपने में से
Answer : (d)
29. ग्राम पंचायत के उप-सरपंच का निर्वाचन किया जाता है-
(a) ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त पंजीकृत मतदाताओं द्वारा
(b) सरपंच द्वारा मनोनयन
(c) बहुमत दल के पंचों के द्वारा अपने में से
(d) निर्वाचित सभी पंचों द्वारा अपने में से
Answer : (d)
30. ग्राम पंचायत के अध्यक्ष (सरपंच) का चुनाव किया जाता है-
(a) ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित पंचों के द्वारा अपने में से
(b) ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंजीकृत मतदाताओं द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(c) गाँव के सभी नागरिकों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page