76. वाणिज्यिक करों से सम्बन्धित मामलों का निपटारा करने हेतु गठित राजस्थान कर बोर्ड का मुख्यालय है-
(a) जयपुर (b) अजमेर
(c) जोधपुर (d) कोटा
77. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस अधिनियम के अंतर्गत किया गया है?
(a) 72वाँ संशोधन अधिनियम, 1993
(b) 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(c) 74वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
(d) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग अधिनियम 1994
78. राज्य की कौन-सी विधानसभा की समयावधि 5 वर्ष से अधिक रही थी-
(a) चौथी
(b) पाँचवीं
(c) छठी
(d) सातवीं
79. राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल है-
(a) 59 वर्ष
(b) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो पहले हो
(c) 6 वर्ष
(d) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो पहले हो
80. राज्य वित्त आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग की नियुक्ति की जाती है-
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) राज्य मंत्रिमण्डल द्वारा
(d) विधानसभाध्यक्ष द्वारा
81. किस तिथि से “ राजस्थान पंचायती राज अधिनियम-1994” सम्पूर्ण राज्य में लागू हुआ?
(a) 26 जनवरी,1994
(b) 27 जनवरी, 1994
(c) 23 अप्रैल,1994
(d) 1 मई, 1994