राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 42. राज्य व्यवस्थापिका, पालिका एवं न्यायपालिका

61. राजस्थान लोकसेवा आयोग की सिफारिशें राज्य सरकार-
(a) मानने के लिए बाध्य है
(b) मानने के लिए बाध्य नहीं है
(c) सिफारिशें नहीं मानने पर लोक सेवा आयोग सरकार को बाध्य कर सकता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : (b)

62. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल होता है-
(a) 62 वर्ष की आयु या 5 वर्ष जो भी पहले हो
(b) 62 वर्ष की आयु या 6 वर्ष जो भी पहले हो
(c) 65 वर्ष की आयु या 6 वर्ष जो भी पहले हो
(d) 65 वर्ष की आयु या 5 वर्ष जो भी पहले हो
Answer : (b)

63. राजस्थान में केन्द्रीय प्रशासनिक अपीलीय न्यायाधिकरण (CAT) स्थित है-
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (c)

64. राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी मामलों के निपटारे हेतु गठित राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण का मुख्यालय स्थित है-
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) अजमेर (d) उदयपुर
Answer : (a)

65. कैबिनेट का एजेण्डा कौन तैयार करता है?
(a) मुख्यमंत्री का सचिव
(b) मुख्य सचिव
(c) राज्यपाल का सचिव
(d) मुख्यमंत्री
Answer : (b)

66. मंत्रिपरिषद्‌ का कार्य है-
(a) राज्य सेवा शर्तों का निरूपण एवं संशोधन
(b) नये कानूनों के निर्माण हेतु विधानसभा में विधेयक लाना
(c) राज्य के शासन प्रबन्ध की नीति निर्माण करना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

67. मंत्रिमण्डलीय सचिवालय का प्रशासनिक मुखिया कौन होता है?
(a) मुख्यमंत्री का सचिव
(b) राज्यपाल का सचिव
(c) गृह सचिव (d)मुख्य सचिव
Answer : (d)

68. मंत्रिपरिषद्‌ की कार्यकुशलता के लिए आवश्यक है-
(a) मंत्रियों का आपसी सहयोग
(b) मंत्रिमण्डलीय सचिवालय का पूर्ण सहयोग
(c) मुख्यमंत्री का कुशल नेतृत्व
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

69. निम्न में से कौन-सा कार्य राजस्थान शासन सचिवालय का नहीं है?
(a) नीतियों का निर्माण
(b) नीतियों का क्रियान्वयन
(c) अन्तर्विभागीय समायोजन
(d) केन्द्र-राज्य संबंध
Answer : (d)

70. मुख्य सचिव का दायित्व होता है-
(a) विभागीय प्रशासन पर नियंत्रण
(b) मुख्यमंत्री को प्रशासनिक सहायता देना
(c) मंत्रिमण्डल के निर्णयों की सही एवं सुगम अनुपालन सुनिश्चित करना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

71. राजस्थान में मंत्रिपरिषद्‌ की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) मुख्य सचिव
Answer : (b)

72. मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है?
(a) मुख्यमंत्री (b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति
(d) विधानसभाध्यक्ष
Answer : (a)

73. राज्य कार्यपालिका की वास्तविक शक्तियाँ किसके पास होती हैं?
(a) मुख्यमंत्री (b) राज्यपाल
(c) मुख्य सचिव
(d) गृहमंत्री
Answer : (a)

74. राजस्थान में मंत्रिपरिषद्‌ में सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है-
(a) 20 (b) 15
(c) 30 (d) कोई सीमा नहीं
Answer : (d)

75. राज्य में प्रथम बार (1967 में) राष्ट्रपति शासन लगाने का कारण था-
(a) सुखाड़िया सरकार का विधानसभा में विश्वास मत खो देना
(b) काँग्रेस विधायक दल में विभाजन के कारण सुखाड़िया सरकार का इस्तीफा दे देना
(c) विधानसभा चुनावों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलना
(d) देश में आपात्‌काल लागू होना
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page