राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 42. राज्य व्यवस्थापिका, पालिका एवं न्यायपालिका

46. राज्य की किस विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या अब तक सर्वाधिक
(17) रही है?
(a) 11वीं (b) 10वीं
(c) 9वीं (d) 8वीं

Answer : (d)

47. राज्य के मुख्यमंत्रियों का उनके कार्यकाल के घटते हुए समय के अनुसार सही क्रम है-
(a) भैंरोसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी, अशोक गहलोत
(b) मोहनलाल सुखाड़िया, भैंरोसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर, वसुंधरा राजे
(c) मोहनलाल सुखाड़िया, भैंरोसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे
(d) मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी, भैंरोसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे
Answer : (c)

48. श्री भैंरोसिंह शेखावत कितनी बार राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं?
(a) 2 बार (b) 3 बार
(c) 4 बार (d) 5 बार
Answer : (b)

49. राज्य के किस मुख्यमंत्री को राज्य विधान सभा के अब तक के सर्वाधिक सदस्यों का विश्वास प्राप्त था?
(a) अशोक गहलोत
(b) वसुंधरा राजे
(c) मोहनलाल सुखाड़िया
(d) श्री भैंरोसिंह शेखावत
Answer : (a)

50. राज्य के वे मुख्यमंत्री जिनका जन्म अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ था-
(a) मोहनलाल सुखाड़िया
(b) वसुंधरा राजे
(c) भैंरोसिंह शेखावत
(d) जगन्नाथ पहाड़िया
Answer : (b)

51. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?
(a) सुश्री गिरिजा व्यास
(b) श्रीमती सुमित्रासिंह
(c) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(d) श्रीमती वसुन्धरा राजे
Answer : (d)

52. किसके नेतृत्व में राजस्थान में प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी के स्पष्ट बहुमत वाली सरकार का गठन हुआ?
(a) श्री भैंरोसिंह शेखावत
(b) श्रीमती वसुन्धरा राजे
(c) श्री हरिशंकर भाभड़ा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (b)

53. राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग का मुख्यालय है-
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) अजमेर (d) कोटा
Answer : (a)

54. राजस्थान की कौन-सी विधानसभा को कार्यकाल (5 वर्ष) की समाप्ति से पूर्व भंग कर दिया गया था?
(a) पाँचवीं (b) नौवीं
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) 5 वीं एवं 8 वीं
Answer : (c)

55. राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग का कौन अध्यक्ष हो सकता है?
(a) उच्च न्यायालय का वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(b) वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी
(c) जिला एवं सेशन न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
Answer : (a)

56. राजस्थान राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग की स£कट बेंच कहाँ स्थापित की गई है?
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) अजमेर
Answer : (c)

57. राजस्थान में भू-अभिलेखों, भू-राजस्व एवं भू-प्रबन्ध की व्यवस्था का कार्य करने वाली संस्था है-
(a) राजस्व मण्डल
(b) राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
(c) एच.सी.एम. रीपा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (a)

58. राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के निर्णय के विरुद्ध अपील की जा सकती है-
(a) उच्च न्यायालय में
(b) सर्वोच्च न्यायालय में
(c) राजस्व मण्डल में
(d) राष्ट्रीय उपभोक्ता सरंक्षण आयोग में
Answer : (d)

59. राज्य में कृषि एवं सिंचाई सम्बन्धी आँकड़े एकत्रित एवं समन्वित करने का कार्य करता है-
(a) कृषि विभाग
(b) सिंचाई विभाग
(c) सांख्यिकी निदेशालय
(d) राजस्व मण्डल
Answer : (d)

60. राजस्व मामलों में राज्य का सर्वोच्च अपीलीय न्यायालय है-
(a) उच्च न्यायालय
(b) राजस्व मण्डल
(c) गृह मंत्रालय
(d) राजस्थान कर बोर्ड
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page