31. राजस्थान में राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन कब किया गया था?
(a) मई, 1999
(b) जनवरी, 2000
(c) नवम्बर, 1999
(d) मार्च, 2001
32. राजस्थान के प्रथम मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) बनाये गये थे-
(a) श्री ए.बी.एल. श्रीवास्तव
(b) श्री आर. के. नायर
(c) श्री. सी.बी.गुप्ता
(d) श्री ए.एस.गिल
33. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था-
(a) 18 जनवरी, 1999
(b) 21 मार्च, 1999
(c) 8 मार्च, 2000
(d) 22 अप्रैल, 2000
34. राजस्थान राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?
(a) श्री हीरालाल देवपुरा
(b) श्री महेश शर्मा
(c) श्री शिवचरण माथुर
(d) श्री परसराम मदेरणा
35. राजस्थान सरकार ने 12 दिसम्बर, 2007 को प्रशासनिक सुधार, मानव संसाधन विकास एवं जनशक्ति आयोजना समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया?
(a) प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. एन. एम.
सिंघवी
(b) श्री एस.एन. गुप्ता
(c) श्री एम.एल. मेहता
(d) श्री नरेश चन्द्र
36. राजस्थान में राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष नियुक्त की गई थी-
(a) श्रीमती पवन सुराणा
(b) श्रीमती कान्ता खतूरिया
(c) श्रीमती प्रकाशवती
(d) श्रीमती तारा भण्डारी
37. राजस्थान सरकार के विधिक मामलों में सलाह देने एवं न्यायालयों में सरकार का प्रतिनिधित्व करने हेतु राज्यपाल द्वारा किसकी नियुक्ति की जाती है?
(a) कानूनी सलाहकार
(b) सॉलिसिटर जनरल
(c) महाधिवक्ता
(d) महान्यायवादी
38. राजस्थान में जागीरदारी प्रथा का उन्मूलन कब किया गया?
(a) 1952 में (b) 1953 में
(c) 1954 में (d) 1955 में
39. राज्य की प्रथम महिला विधायक यशोदा देवी कौन-सी विधानसभा के लिए प्रथम बार चुनी गई थी?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
40. भारतीय थल सेना की सातवीं कमान दक्षिण-पश्चिम का मुख्यालय है
(a) जोधपुर (b) जयपुर
(c) बीकानेर (d) गंगानगर
41. किस विधानसभा के दौरान देश में आपातकाल लागू किया गया था?
(a) पाँचवीं (b) छठी
(c) सातवीं (d) आठवीं
42. कौन-सी विधानसभा के लिए हुए आम चुनावों में पहली बार किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट
बहुमत नहीं मिला था?
(a) तीसरी (b) चौथी
(c) पाँचवीं (d) छठी
43. कौन-सी विधानसभा को भंग कर राज्य में प्रथम बार मध्यावधि चुनाव करवाये गये थे?
(a) पाँचवीं (b) छठी
(c) सातवीं (d) चौथी
44. राज्य की प्रथम गैर-काँगे्रसी सरकार किसके मुख्यमंत्रित्व में गठित की गई थी?
(a) जगन्नाथ पहाड़िया
(b) हरिदेव जोशी
(c) भैंरोसिंह शेखावत
(d) बरकतुल्ला खाँ
45. राज्य विधानसभा के दूसरी बार मध्यावधि चुनाव कब हुए?
(a) 1992 (b) 1993
(c) 1994 (d) 1991