16. राज्य मंत्रिमण्डल के मंत्रीगण अपने पद पर बने रहते हैं-
(a) विधानसभा अध्यक्ष के प्रासाद पर्यंत
(b) राज्यपाल के प्रसादपर्यंत
(c) मुख्यमंत्री के प्रसादपर्यंत
(d) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत
17. सबसे कम अवधि के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रहे-
(a) श्री हीरालाल देवपुरा
(b) श्री टीकाराम पालीवाल
(c) श्री बरकतुल्ला खाँ
(d) श्री जगन्नाथ पहाड़िया
18. राज्य के वे मुख्यमंत्री जिनका पद पर रहते हुए स्वर्गवास हो गया-
(a) श्री हरिदेव जोशी
(b) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(c) श्री जयनारायण व्यास
(d) श्री बरकतुल्ला खाँ
19. सरकार के किसी विभाग का प्रशासनिक प्रधान (मुखिया) होता है-
(a) मुख्य सचिव (b) मंत्री
(c) निदेशक (d) सचिव
20. राज्य में जिला स्तर पर स्थापित उपभोक्ता संरक्षण संस्था है-
(a) जिला उपभोक्ता न्यायालय
(b) जिला उपभोक्ता परिषद्
(c) जिला उपभोक्ता आयोग
(d) जिला उपभोक्ता मंच
21. विधान परिषद् के सदस्य के प्रत्याशी की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(a) 21 वर्ष (b) 30 वर्ष
(c) 25 वर्ष (d) 18 वर्ष
22. राज्य विधान मंडल द्वारा पारित विधेयक तब तक कानून का रूप नहीं ले सकता जब तक कि-
(a) उस पर राज्यपाल हस्ताक्षर न कर दे
(b) मंत्रिपरिषद् उसे स्वीकृत न करे
(c) राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त न हो जाए
(d) विधानसभाध्यक्ष की सहमति प्राप्त न हो जाए
23. राज्य की विधायी शक्ति किसमें निहित है?
(a) राज्य विधान मण्डल
(b) मंत्रिपरिषद्
(c) मंत्रिमण्डल
(d) मुख्यमंत्री
24. विधान परिषद् के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है?
(a) पाँच वर्ष (b) सात वर्ष
(c) छ: वर्ष (d) तीन वर्ष
25. निम्न में से कौन राजस्थान के राज्यपाल पद पर नहीं रहे हैं-
(a) श्री बी. आर. पाटिल
(b) श्री बी. आर. भगत
(c) सुरजीत सिंह बरनाला
(d) ओ.पी. मेहरा
26. राज्य के एकीकरण के तुरन्त बाद (सन् 1949 में) राज्य सरकार का मुखिया कहलाता था-
(a) राज्यपाल
(b) राजप्रमुख
(c) मुख्यमंत्री
(d) मुख्य प्रशासक
27. राज्यपाल अपना त्याग पत्र देता है-
(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(b) मुख्यमंत्री को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) राष्ट्रपति को
28. ममता शर्मा को 30 जुलाई, 2011 को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, ममता
किस राज्य की पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष रह चुकी हैं?
(a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश
(c) छत्तीसगढ़ (d) दिल्ली
29. राज्य में मंत्रियों एवं लोकसेवकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार एवं बेईमानीपूर्ण कार्र्यों के आरोपों की जाँच एवं अन्वेषण हेतु नियुक्त प्राधिकारी है-
(a) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
(b) पुलिस आर्थिक क्राइम ब्यूरो
(c) विधानसभा अन्वेषण समिति
(d) लोकायुक्त
30. राज्यपाल होता है-
(a) राज्य कार्यपालिका का मुखिया
(b) केन्द्र एवं राज्य सरकार के मध्य सेतु
(c) राज्य का प्रथम नागरिक
(d) उपर्युक्त सभी