31. राज्य का सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला है-
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) नागौर
32. उपखण्ड अधिकारी (SDO) के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) वह उपखण्ड का भू-राजस्व अधिकारी होता है
(b) वह उपखण्ड का सिविल जज होता है
(c) वह उपखण्ड में भू-राजस्व एवं भू-अभिलेखों आदि से संबंधित विवादों का निपटारा करता है
(d) वह उपखण्ड में दण्डनायक (Magistrate) के रूप में शांति व्यवस्था स्थापित करता है
33. प्रशासनिक दृष्टि से निम्न में सबसे छोटी इकाई है-
(a) जिला (b) तहसील
(c) खण्ड (d) पंचायत समिति
34. तहसीलदार की नियुक्त की जाती है-
(a) जिलाधीश द्वारा
(b) संभागीय आयुक्त द्वारा
(c) मुख्य सचिव द्वारा
(d) राजस्व मंडल द्वारा
35. तहसीलदार का कार्य नहीं है-
(a) तहसील क्षेत्र में सिविल न्यायिक कार्यों की देखरेख
(b) तहसील क्षेत्र में भू-अभिलेखों का संधारण
(c) भू-राजस्व का संकलन एवं उस पर निगरानी
(d) पटवारी, कानूनगो एवं भूमि निरीक्षकों के कार्यो पर नियंत्रण
36. राज्य का 32वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया?
(a) 1 जुलाई, 1997
(b) 19 जुलाई, 1997
(c) 1 जनवरी, 2008
(d) 26 जनवरी, 2008
37. जिलाधीश सामान्यत: सदस्य होते हैं-
(a) राज्य लोक सेवा के
(b) भारतीय प्रशासनिक सेवा के
(c) भारतीय राजस्व सेवा के
(d) उपर्युक्त किसी के नहीं
38. झालावाड़ का संबंध प्रदेश के किस सम्भाग से है?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
39. भरतपुर संभाग में जिले हैं-
(a) धौलपुर, भरतपुर, अलवर, करौली
(b) धौलपुर, भरतपुर, करौली, दौसा
(c) भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. राजस्थान पुलिस के ध्वज में जो अंकित नहीं है, वह है-
(a) ढाल
(b) सिंह स्तम्भ
(c) तलवार
(d) विजय स्तम्भ
41. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौन-सा है?
(a) उदयपुर
(b) चित्तौड़गढ़
(c) भरतपुर
(d) अजमेर
42. राज्य के प्रशासन तंत्र के सर्वोच्च स्तर पर कार्यरत निकाय है-
(a) शासन सचिवालय, जयपुर
(b) मंत्रीगण
(c) विभागीय मुख्यालय
(d) राज्यपाल कार्यालय
43. राज्य का 33वाँ जिला प्रतापगढ़ कब बनाया गया?
(a) 1 जनवरी, 2008
(b) 15 अगस्त, 2008
(c) 26 जनवरी, 2008
(d) 1 अप्रैल, 2008
44. राज्य को प्रशासनिक दृष्टि से कितने संभागों में बाँटा गया है?
(a) 7 (b) 6
(c) 8 (d) 5
45. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं?
(a) 31 (b) 33
(c) 32 (d) 34