राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 41. प्रशासनिक इकाइयाँ एवं जिला प्रशासन

31. राज्य का सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला है-
(a) जयपुर (b) उदयपुर
(c) जोधपुर (d) नागौर

Answer : (a)

32. उपखण्ड अधिकारी (SDO) के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) वह उपखण्ड का भू-राजस्व अधिकारी होता है
(b) वह उपखण्ड का सिविल जज होता है
(c) वह उपखण्ड में भू-राजस्व एवं भू-अभिलेखों आदि से संबंधित विवादों का निपटारा करता है
(d) वह उपखण्ड में दण्डनायक (Magistrate) के रूप में शांति व्यवस्था स्थापित करता है
Answer : (b)

33. प्रशासनिक दृष्टि से निम्न में सबसे छोटी इकाई है-
(a) जिला (b) तहसील
(c) खण्ड (d) पंचायत समिति
Answer : (b)

34. तहसीलदार की नियुक्त की जाती है-
(a) जिलाधीश द्वारा
(b) संभागीय आयुक्त द्वारा
(c) मुख्य सचिव द्वारा
(d) राजस्व मंडल द्वारा
Answer : (d)

35. तहसीलदार का कार्य नहीं है-
(a) तहसील क्षेत्र में सिविल न्यायिक कार्यों की देखरेख
(b) तहसील क्षेत्र में भू-अभिलेखों का संधारण
(c) भू-राजस्व का संकलन एवं उस पर निगरानी
(d) पटवारी, कानूनगो एवं भूमि निरीक्षकों के कार्यो पर नियंत्रण
Answer : (a)

36. राज्य का 32वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया?
(a) 1 जुलाई, 1997
(b) 19 जुलाई, 1997
(c) 1 जनवरी, 2008
(d) 26 जनवरी, 2008
Answer : (b)

37. जिलाधीश सामान्यत: सदस्य होते हैं-
(a) राज्य लोक सेवा के
(b) भारतीय प्रशासनिक सेवा के
(c) भारतीय राजस्व सेवा के
(d) उपर्युक्त किसी के नहीं
Answer : (b)

38. झालावाड़ का संबंध प्रदेश के किस सम्भाग से है?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Answer : (b)

39. भरतपुर संभाग में जिले हैं-
(a) धौलपुर, भरतपुर, अलवर, करौली
(b) धौलपुर, भरतपुर, करौली, दौसा
(c) भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (c)

40. राजस्थान पुलिस के ध्वज में जो अंकित नहीं है, वह है-
(a) ढाल
(b) सिंह स्तम्भ
(c) तलवार
(d) विजय स्तम्भ
Answer : (b)

41. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा संभाग कौन-सा है?
(a) उदयपुर
(b) चित्तौड़गढ़
(c) भरतपुर
(d) अजमेर
Answer : (c)

42. राज्य के प्रशासन तंत्र के सर्वोच्च स्तर पर कार्यरत निकाय है-
(a) शासन सचिवालय, जयपुर
(b) मंत्रीगण
(c) विभागीय मुख्यालय
(d) राज्यपाल कार्यालय
Answer : (a)

43. राज्य का 33वाँ जिला प्रतापगढ़ कब बनाया गया?
(a) 1 जनवरी, 2008
(b) 15 अगस्त, 2008
(c) 26 जनवरी, 2008
(d) 1 अप्रैल, 2008
Answer : (c)

44. राज्य को प्रशासनिक दृष्टि से कितने संभागों में बाँटा गया है?
(a) 7 (b) 6
(c) 8 (d) 5
Answer : (a)

45. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं?
(a) 31 (b) 33
(c) 32 (d) 34
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page