राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 41. प्रशासनिक इकाइयाँ एवं जिला प्रशासन

16. जिला प्रशासन का प्रमुख कौन होता है?
(a) आयुक्त (b) उपायुक्त
(c) जिलाधीश
(d) सम्भाग अधिकारी

Answer : (c)

17. जिलाधीश जब राजस्व वसूली का कार्य करता है तब उसे क्या कहते हैं?
(a) मजिस्ट्रेट
(b) विकास अधिकारी
(c) कलेक्टर
(d) रिटर्निंग ऑफिसर
Answer : (c)

18. राज्य सरकार और जिले के बीच समन्वय का कार्य करता है-
(a) तहसीलदार
(b) जिलाधीश
(c) उप-जिलाधीश
(d) राजकोष अधिकारी
Answer : (b)

19. जिला स्तर पर मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में जिलाधीश क्या कहलाता है?
(a) कलेक्टर (b) मजिस्ट्रेट
(c) आयुक्त
(d) रिटर्निंग ऑफिसर
Answer : (d)

20. नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों को तोड़कर किया गया है?
(a) डूँगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाँसवाड़ा
(b) चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
(c) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर
(d) बाँसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़
Answer : (d)

21. निम्न में से कौन-सा एक ग्राम पंचायत का कार्य नहीं है?
(a) सड़कों, तालाबों और कुओं का रखरखाव
(b) स्वच्छता या सफाई का प्रबंध करना
(c) उच्च माध्यमिक शिक्षा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c)

22. राज्य का 7वाँ संभाग है-
(a) अजमेर (b) कोटा
(c) बीकानेर (d) भरतपुर
Answer : (d)

23. निम्न में से कौन-सा कार्य जिला प्रशासन का नहीं है?
(a) चुनावों का संचालन
(b) जन-सुरक्षा
(c) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
(d) रेल संबंधी कार्य
Answer : (d)

24. क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े संभाग क्रमश: हैं-
(a) जोधपुर एवं जयपुर
(b) जैसलमेर एवं जयपुर
(c) बीकानेर एवं जयपुर
(d) उदयपुर एवं जयपुर
Answer : (a)

25. निम्न में से कौन-सा जिला भरतपुर संभाग में नहीं है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) अलवर
(c) धौलपुर (d) करौली
Answer : (b)

26. भरतपुर संभाग के गठन से पूर्व सवाई माधोपुर जिला किस संभाग में था?
(a) जयपुर (b) भरतपुर
(c) कोटा (d) अजमेर
Answer : (c)

27. राजस्थान में संभागीय व्यवस्था पुन: कब स्थापित की गई?
(a) 1987 में (b) 1985 में
(c) 1982 में (d) 1991 में
Answer : (a)

28. प्रतापगढ़ के राज्य के 33वें जिले के रूप में गठित होने के बाद राज्य में उपखण्डों एवं तहसीलों की संख्या क्रमश: है-
(a) 191, 241 (b) 192, 241
(c) 192, 423 (d) 191, 243
Answer : (d)

29. जनसंख्या की दृष्टि से राज्य का सबसे छोटा संभाग है-
(a) कोटा (b) भरतपुर
(c) अजमेर (d) बीकानेर
Answer : (a)

30. राजस्थान में उपखण्डों (Sub-divisions) की संख्या है-
(a) 237 (b) 241
(c) 192 (d) 201
Answer : (*)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page