राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 41. प्रशासनिक इकाइयाँ एवं जिला प्रशासन

अध्याय 41. प्रशासनिक इकाइयाँ एवं जिला प्रशासन
1. प्रतापगढ़ को अपने राज्य की राजधानी बनाया-
(a) महारावल प्रतापसिंह ने
(b) महारावल उदयसिंह ने
(c) महारावल रामसिंह ने
(d) महारावल विक्रमसिंह ने प्रत्येक माह अवश्य पढ़ें

Answer : (b)

2. जिला स्तर पर राज्य सरकार की आँख, कान एवं बाँहों का कार्य करता है-
(a) संभागीय आयुक्त
(b) जिलाधीश
(c) उपखण्ड अधिकारी
(d) पुलिस अधीक्षक
Answer : (b)

3. भारत में जिला प्रशासन की व्यवस्था में कलक्टर का पद किस वर्ष सृजित किया गया?
(a) सन्‌ 1852 (b) सन्‌ 1764
(c) सन्‌ 1872 (d) सन्‌ 1772
Answer : (d)

4. संभाग स्तर पर प्रशासन में समन्वय स्थापित करने का उत्तरदायित्व है-
(a) जिलाधीश का
(b) पुलिस महानिरीक्षक का
(c) संभागीय आयुक्त का
(d) प्रशासनिक समिति का
Answer : (c)

5. मुगलकाल में जिला कहलाता था-
(a) सूबा (b) विषय
(c) परगना (d) सरकार
Answer : (d)

6. भू-राजस्व वसूली एवं भू-राजस्व प्रबन्ध के संबंध में जिलाधीश किसके निर्देशों के अधीन कार्य करते हैं?
(a) गृह विभाग
(b) राजस्व मण्डल
(c) उच्च न्यायालय
(d) पंचायतीराज विभाग
Answer : (b)

7. राज्य में संभागीय प्रशासन का मुखिया है-
(a) संभागीय आयुक्त
(b) प्रभारी मंत्री
(c) जिलाधीशों की समिति
(d) पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान
Answer : (a)

8. उपखण्ड का प्रशासन किसके नियंत्रण में होता है?
(a) विकास अधिकारी
(b) एस.डी.ओ.
(c) जिला प्रमुख
(d) जिला जज
Answer : (b)

9. निम्न में से राज्य का कौन-सा जिला डांग क्षेत्र में आता है?
(a) अलवर
(b) सवाई माधोपुर
(c) धौलपुर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c)

10. संसद, विधानसभा एवं स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के चुनावों का जिला-स्तर पर कौन नियंत्रण एवं प्रबन्ध करता है?
(a) संभागीय आयुक्त
(b) प्रभारी मंत्री
(c) चुनाव आयोग
(d) जिलाधीश
Answer : (d)

11. जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करता है-
(a) जिलाधीश
(b) संभागीय आयुक्त
(c) जिला जज
(d) जिला प्रमुख
Answer : (a)

12. उपखण्ड अधिकारी का कार्य नहीं है-
(a) भू-अभिलेख तैयार करना
(b) भू-राजस्व वसूली
(c) उपखण्ड की कानून एवं व्यवस्था की देखरेख
(d) न्यायिक प्रशासन
Answer : (d)

13. उपखण्ड अधिकारी सामान्यत: होते हैं-
(a) राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी
(b) राज्य तहसीलदार सेवा के अधिकारी
(c) राज्य न्यायिक सेवा के अधिकारी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (a)

14. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है-
(a) जिला स्तर पर भू-राजस्व के मूल्यांकन और एकत्रीकरण का कार्य जिलाधीश और उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया जाता है
(b) प्रत्येक जिले में कुछ उपखण्ड बनाये जाते हैं। उपखण्ड का मुख्य अधिकारी एस.डी.ओ. होता है
(c) एस.डी.ओ. सीधे कलेक्टर के अधीन कार्य करता है
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d)

15. उपखण्ड अधिकारी के अधीन प्रत्येक तहसील में प्रशासन एवं भू-राजस्व आदि की देखरेख करता है-
(a) कानूनगो (b) एस.डी.ओ.
(c) तहसीलदार
(d) नायब तहसीलदार
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page