राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 40. जनगणना

61. 2001 की जनगणना में कुल ग्रामीण जनसंख्या थी-
(a) 445.45 लाख
(b) 439.91 लाख
(c) 432.93 लाख
(d) 421.32 लाख

Answer : (c)

62. राजस्थान में प्रतिवर्ग किमी जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?
(a) बाड़मेर (b) बीकानेर
(c) जैसलमेर (d) जालौर
Answer : (c)

63. जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 15.41 (b) 13.22
(c) 12.31 (d) 11.22
Answer : (d)

64. किसी क्षेत्र का लिंगानुपात व्यक्त करता है-
(a) प्रति वर्ग किमी स्त्री जनसंख्या
(b) कुल जनसंख्या में स्त्री जनसंख्या का अनुपात
(c) प्रति हजार पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या
(d) प्रति हजार जनसंख्या में स्त्रियों की संख्या
Answer : (c)

65. 0-6 आयु वर्ग में कम होता लिंगानुपात द्योतक है-
(a) कन्या भू्रण की हत्या
(b) उच्च शिशु मृत्यु दर
(c) अशिक्षा की ऊँची दर
(d) निम्न जन्म दर
Answer : (a)

66. जनसंख्या विकास परियोजना का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी करना
(b) प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करना
(c) बालिकाओं के जीवन में गुणात्मक वृद्धि कर उनका स्वास्थ संवर्द्धन करना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b)

67. सिरोही का लिंगानुपात है-
(a) 940 (b) 943
(c) 938 (d) 935
Answer : (a)

68. मातृ शिशु दर एवं प्रजनन दर कम करने एवं अवयस्क लड़की की शादी नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करने का जनसंख्या स्थायीकरण कार्यक्रम राज्य के किन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है?
(a) अजमेर-भीलवाड़ा
(b) टोंक-झालावाड़
(c) टोंक-सवाई माधोपुर
(d) कोटा-झालावाड़
Answer : (b)

69. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने हेतु प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग का गठन किया गया –
(a) 11 मई, 2000
(b) 11 अप्रैल, 2000
(c) 11 जुलाई, 2000
(d) 11 मार्च, 2000
Answer : (a)

70. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता के मामले में राजस्थान का कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर है?
(a) कोटा (b) झुँझुनूँ
(c) जयपुर (d) सिकर
Answer : (b)

71. राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर अधिक रहने का सबसे प्रमुख कारण कौन-सा है?
(a) बाल विवाह
(b) निरक्षरता एवं गरीबी
(c) परिवार नियोजन कार्यक्रम की विफलता
(d) आव्रजन
Answer : (b)

72. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) सर्वाधिक जनसंख्या – जयपुर
(b) न्यूनतम जनसंख्या – जैसलमेर
(c) सर्वाधिक साक्षरता – कोटा
(d) न्यूनतम साक्षरता – सिरोही
Answer : (d)

73. 2011 की जनगणना में राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है-
(a) बाँसवाड़ा (b) डूँगरपुर
(c) बाड़मेर (d) जालौर
Answer : (d)

74. राजस्थान का प्रथम संपूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है-
(a) सिरोही (b) डूँगरपुर
(c) उदयपुर (d) बाँसवाड़ा
Answer : (b)

75. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) सर्वाधिक जनघनत्व -जयपुर
(b) न्यूनतम जनघनत्व -जैसलमेर
(c) सर्वाधिक लिंगानुपात -जयपुर
(d) न्यूनतम लिंगानुपात -धौलपुर
Answer : (c)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page