राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 40. जनगणना

46. राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले घटते हुए क्रम में हैं-
(a) अजमेर, कोटा, झुंझुनँू
(b) कोटा, जयपुर, झुंझुनँू
(c) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
(d) कोटा, झुंझुनँू, सीकर

Answer : (b)

47. जनगणना-2011 के निम्न आँकड़ों को सुमेलित कीजिए-
(अ) देश का (a) 201 जनसंख्या घनत्व
(ब) राजस्थान का (b) 52.66 जनसंख्या घनत्व प्रतिशत
(स) राजस्थान में (c) 382 महिला साक्षरता
(द) न्यूनतम (d) धौलपुर लिंगानुपात
(a) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-4, (द)-3
(c) (अ)-3, (ब)-1, (स)-2, (द)-4
(d) (अ)-1, (ब)-3, (स)-2, (द)-4
Answer : (c)

48. राजस्थान में 2011 की जनगणना में पुरुष जनसंख्या का प्रतिशत था-
(a) 51.06 (b) 52.06
(c) 53.06 (d) 54.06
Answer : (b)

49. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के मामले में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) छठा (b) सातवाँ
(c) आठवाँ (d) नौवाँ
Answer : (c)

50. राज्य की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) अलवर (d) कोटा
Answer : (a)

51. 2001 से 2011 के दशक में किस जिले की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज की गई है?
(a) जैसलमेर (b) बाड़मेर
(c) गंगानगर (d) धौलपुर
Answer : (c)

52. 2001-2011 के दस वर्षों में राजस्थान की जनसंख्या कितनी बढ़ी है?
(a) 105 लाख (b) 119 लाख
(c) 121 लाख (d) 125 लाख
Answer : (c)

53. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य दशकीय वृद्धि के मामले में राजस्थान से आगे है?
(a) उत्तरप्रदेश (b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश (d) महाराष्ट्र
Answer : (b)

54. 2001-2011 में जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज करने वाले तीन जिले
(वृद्धि दर के बढ़ते क्रम में) क्रमश: हैं-
(a) झुंझुनूँ, राजसमंद, धौलपुर
(b) गंगानगर, झुंझुनँू, पाली
(c) राजसमंद, झुंझुनूँ चित्तौड़गढ़
(d) राजसमंद, धौलपुर, चित्तौड़गढ़
Answer : (b)

55. 2001-2011 के दौरान जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर वाले चार जिले वृद्धि दर के घटते क्रम में क्रमश: हैं-
(a) बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर
(b) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर
(c) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर
(d) जयपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर
Answer : (b)

56. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले तीन जिले क्रमानुसार हैं-
(a) कोटा, जयपुर, झुंझुनूँ
(b) झुंझुनूँ, सीकर, कोटा
(c) झुंझुनँू, कोटा, जयपुर
(d) कोटा, सीकर, झुंझुनूँ
Answer : (c)

57. निम्न जिलों का जनसंख्या घनत्व का बढ़ता हुआ सही क्रम है-
(a) जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर
(b) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर
(c) जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर
(d) उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर
Answer : (a)

58. राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या अभी भी (2011 के अनुसार) निरक्षर है?
(a) 61.03 (b) 55.44
(c) 39.60 (d) 32.94
Answer : (d)

59. निम्न जिलों का साक्षरता के बढ़ते हुए क्रम का सही विकल्प है-
(a) अजमेर, जयपुर, सीकर, कोटा
(b) जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा
(c) जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा
(d) अजमेर, सीकर, जयपुर, कोटा
Answer : (d)

60. राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमश: हैं-
(a) 1058,831
(b) 990,845
(c) 988,849
(d) 987,858
Answer : (b)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page