46. राज्य में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाले जिले घटते हुए क्रम में हैं-
(a) अजमेर, कोटा, झुंझुनँू
(b) कोटा, जयपुर, झुंझुनँू
(c) उदयपुर, जयपुर, जोधपुर
(d) कोटा, झुंझुनँू, सीकर
47. जनगणना-2011 के निम्न आँकड़ों को सुमेलित कीजिए-
(अ) देश का (a) 201 जनसंख्या घनत्व
(ब) राजस्थान का (b) 52.66 जनसंख्या घनत्व प्रतिशत
(स) राजस्थान में (c) 382 महिला साक्षरता
(द) न्यूनतम (d) धौलपुर लिंगानुपात
(a) (अ)-3, (ब)-4, (स)-1, (द)-2
(b) (अ)-1, (ब)-2, (स)-4, (द)-3
(c) (अ)-3, (ब)-1, (स)-2, (द)-4
(d) (अ)-1, (ब)-3, (स)-2, (द)-4
48. राजस्थान में 2011 की जनगणना में पुरुष जनसंख्या का प्रतिशत था-
(a) 51.06 (b) 52.06
(c) 53.06 (d) 54.06
49. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के मामले में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) छठा (b) सातवाँ
(c) आठवाँ (d) नौवाँ
50. राज्य की कुल जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) अलवर (d) कोटा
51. 2001 से 2011 के दशक में किस जिले की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज की गई है?
(a) जैसलमेर (b) बाड़मेर
(c) गंगानगर (d) धौलपुर
52. 2001-2011 के दस वर्षों में राजस्थान की जनसंख्या कितनी बढ़ी है?
(a) 105 लाख (b) 119 लाख
(c) 121 लाख (d) 125 लाख
53. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य दशकीय वृद्धि के मामले में राजस्थान से आगे है?
(a) उत्तरप्रदेश (b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश (d) महाराष्ट्र
54. 2001-2011 में जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि दर दर्ज करने वाले तीन जिले
(वृद्धि दर के बढ़ते क्रम में) क्रमश: हैं-
(a) झुंझुनूँ, राजसमंद, धौलपुर
(b) गंगानगर, झुंझुनँू, पाली
(c) राजसमंद, झुंझुनूँ चित्तौड़गढ़
(d) राजसमंद, धौलपुर, चित्तौड़गढ़
55. 2001-2011 के दौरान जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर वाले चार जिले वृद्धि दर के घटते क्रम में क्रमश: हैं-
(a) बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर
(b) बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर
(c) जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर
(d) जयपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर
56. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाले तीन जिले क्रमानुसार हैं-
(a) कोटा, जयपुर, झुंझुनूँ
(b) झुंझुनूँ, सीकर, कोटा
(c) झुंझुनँू, कोटा, जयपुर
(d) कोटा, सीकर, झुंझुनूँ
57. निम्न जिलों का जनसंख्या घनत्व का बढ़ता हुआ सही क्रम है-
(a) जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर
(b) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर
(c) जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर
(d) उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर
58. राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या अभी भी (2011 के अनुसार) निरक्षर है?
(a) 61.03 (b) 55.44
(c) 39.60 (d) 32.94
59. निम्न जिलों का साक्षरता के बढ़ते हुए क्रम का सही विकल्प है-
(a) अजमेर, जयपुर, सीकर, कोटा
(b) जयपुर, अजमेर, सीकर, कोटा
(c) जयपुर, सीकर, अजमेर, कोटा
(d) अजमेर, सीकर, जयपुर, कोटा
60. राजस्थान के जिलों में सर्वाधिक लिंगानुपात एवं न्यूनतम लिंगानुपात क्रमश: हैं-
(a) 1058,831
(b) 990,845
(c) 988,849
(d) 987,858