राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 40. जनगणना

31. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दर थी-
(a) 30.3 प्रतिशत
(b) 28.4 प्रतिशत
(c) 28.4 प्रतिशत
(d) 21.3 प्रतिशत

Answer : (d)

32. जनगणना-2011 की संदर्भ तिथि है-
(a) 31.3.2011 का सूर्योदय
(b) 01.03.2011 का सूर्योदय
(c) 01.03.2011 की मध्यरात्रि
(d) 01.04.2011 का सूर्योदय
Answer : (c)

33. भारत का लिंगानुपात राजस्थान के लिंगानुपात से कितना अधिक है (2011 की जनगणनानुसार)-
(a) 10 (b) 11
(c) 12 (d) 14
Answer : (d)

34. भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वायसराय के शासन काल में हुई?
(a) लिटन (b) रिपन
(c) मेयो (d) मिण्टो
Answer : (c)

35. राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है-
(a) जैसलमेर (b) दौसा
(c) करौली (d) धौलपुर
Answer : (d)

36. राजस्थान में प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की सबसे अधिक संख्या किस जिले में है?
(a) डूँगरपुर (b) बाँसवाड़ा
(c) उदयपुर (d) चित्तौड़गढ़
Answer : (a)

37. भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से कौन सा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है?
(a) 1901 (b) 1921
(c) 1941 (d) 1961
Answer : (b)

38. जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 20 वाँ (b) 21 वाँ
(c) 22 वाँ (d) 23 वाँ
Answer : (d)

39. जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला है-
(a) दौसा (b) हनुमानगढ़
(c) धौलपुर (d) जैसलमेर
Answer : (d)

40. 2001-2011 के दशक में राज्य के किस जिले की संख्या में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि हुई-
(a) बाड़मेर (b) जैसलमेर
(c) जयपुर (d) कोटा
Answer : (a)

41. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार न्यूनतम एवं सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले हैं-
(a) डूँगरपुर-जैसलमेर
(b) राजसमंद-दौसा
(c) उदयपुर-जोधपुर
(d) धौलपुर-डूँगरपुर
Answer : (d)

42. ‘राजीव गाँधी जनसंख्या मिशन’ की स्थापना किस तिथि को की गई थी?
(a) 1 जनवरी, 1999
(b) 15 दिसम्बर, 1997
(c) 5 जुलाई, 2001
(d) 17 सितम्बर, 2002
Answer : (c)

43. 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या है:
(a) 5,64,73,122
(b) 5,65,07,188
(c) 62,995,015
(d) 68,548,437
Answer : (d)

44. राज्य में जनमंगल कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं की मदद से साक्षरता का अलख जगाना
(c) प्रत्येक गाँव में परिवार नियोजन अपनाने वाले आदर्श दम्पतियों का चुनाव करना
(d) दम्पतियों को परिवार कल्याण के अन्तराल साधनों के उपयोग को बढ़ावा देना एवं इन साधनों को उपलब्ध कराना
Answer : (d)

45. राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जयपुर जिले में है, वहाँ प्रति वर्ग किमी.
जन घनत्व कितना है?
(a) 384 (b) 414
(c) 471 (d) 595
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page