राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 40. जनगणना

16. भारत में दस वर्षीय जनगणना विधिवत्‌ रूप से कब प्रारंभ हुई?
(a) 1872 में (b) 1871 में
(c) 1881 में (d) 1901 में

Answer : (c)

17. राजस्थान में सर्वाधिक जन घनत्व वाला जिला है-
(a) जयपुर (b) अजमेर
(c) भरतपुर (d) दौसा
Answer : (a)

18. जनसंख्या की दृष्टि से भारत में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है जबकि राजस्थान का स्थान है-
(अ) दूसरा (ब) चौथा
(स) छठा (द) आठवाँ
Answer : (d)

19. राजस्थान में लिंगानुपात है-
(a) 921 (b) 926
(c) 929 (d) 936
Answer : (b)

20. न्यूनतम जन घनत्व वाला राजस्थान का प्राकृतिक भू-भाग कौन-सा है?
(a) उत्तर पश्चिमी भू-भाग
(b) मध्यवर्ती भू-भाग
(c) पूर्वी मैदानी भू-भाग
(d) दक्षिणी पूर्वी पठारी भू-भाग
Answer : (a)

21. सुमेलित कीजिए – योजना उद्देश्य
(अ) राजस्थान 1. प्रजनन जनसंख्या स्वास्थ्य परिषद्‌ सेवाओं का सुदृढ़ीकरण
(ब) विकल्प योजना 2. जनसंख्या वृद्धि दर में कमी
(स) जनमंगल 3. जनसंख्या कार्यक्रम नियंत्रण एवं परिवार कल्याण
(द) एकीकृत 4. जनसंख्या जनसंख्या नीति के एवं विकास क्रियान्वयन परियोजना को सुनिश्चित करना
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4,
(b) (अ)-2, (ब)-1, (स)-4, (द)-3
(c) (अ)-3, (ब)-2, (स)-1, (द)-4
(d) (अ)-4, (ब)-3, (स)-2, (द)-1
Answer : (d)

22. वर्ष 2011 की जनसंख्या में पुरुष साक्षरता दर से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें : जिला साक्षरता दर
(a) भरतपुर : 84.1 प्रतिशत
(b) अलवर : 83.7 प्रतिशत
(c) अजमेर : 84.54 प्रतिशत
(d) सवाई : 81.5 प्रतिशत माधोपुर
Answer : (c)

23. राजस्थान के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले निम्न जिलों का बढ़ते हुए घनत्व के आधार पर सही क्रम है-
(a) जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर
(b) अलवर, दौसा, भरतपुर, जयपुर
(c) दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर
(d) अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर
Answer : (b)

24. वर्ष 2001 की जनगणना में बाँसवाड़ा जिले की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग अनुसूचित जनजातियों से संबंधित था?
(a) 70.03 प्रतिशत
(b) 72.23 प्रतिशत
(c) 74.43 प्रतिशत
(d) 75.78 प्रतिशत
Answer : (b)

25. वर्ष 2011 के जनसंख्या आँकड़ों पर महिला साक्षरता दर से संबंधित असत्य युग्म का चयन करें : जिला साक्षरता दर
(a) सिकर : 58.2 प्रतिशत
(b) हनुमानगढ़ : 55.8 प्रतिशत
(c) धौलपुर : 54.7 प्रतिशत
(d) चुरू : 53.77 प्रतिशत
Answer : (d)

26. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के 70% से अधिक साक्षरता वाले जिलों की संख्या है-
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
Answer : (d)

27. राजस्थान की महिला साक्षरता कितना प्रतिशत है?
(a) 54.28 प्रतिशत
(b) 53.15 प्रतिशत
(c) 52.66 प्रतिशत
(d) 50.34 प्रतिशत
Answer : (c)

28. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला है-
(a) कोटा (b) जयपुर
(c) अजमेर (d) झुंझुनँू
Answer : (a)

29. राजस्थान में सर्वाधिक और न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले कौन-से हैं?
(a) बीकानेर-पाली
(b) जयपुर-धौलपुर
(c) जोधपुर-जैसलमेर
(d) जयपुर-जैसलमेर
Answer : (d)

30. राजस्थान के किस जिले में 2001-2011 में लिंगानुपात में सर्वाधि क वृद्धि हुई?
(a) डँूगरपुर (b) धौलपुर
(c) पाली (d) भरतपुर
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page