अध्याय 40. जनगणना
1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का है-
(a) 5.49% (b) 5.67%
(c) 6.5% (d) 10.4%
2. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) सर्वाधिक दशकीय -बाड़मेर वृद्धि दर
(b) सर्वाधिक लिंगानुपात -डूँगरपुर
(c) सर्वाधिक साक्षरता -झुंझुनूँ
(d) सर्वाधिक जनसंख्या -भरतपुर घनत्व
3. 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला है-
(a) प्रतापगढ़
(b) सिरोही
(c) जालौर
(d) बाँसवाड़ा
4. वर्ष 2011 की जनगणना में राजस्थान के सबसे कम लिंगानुपात वाले दो जिले क्रमश: हैं-
(a) जैसलमेर, भरतपुर
(b) धौलपुर, जैसलमेर
(c) धौलपुर, भरतपुर
(d) जैसलमेर, धौलपुर
5. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में पुरुषों एवं महिलाओं की दशकीय साक्षरता दर में प्रतिशत वृद्धि हुई है-
(a) क्रमश: 4.81 एवं 8.81
(b) क्रमश: 4.98 एवं 8.93
(c) क्रमश: 5.13 एवं 9.27
(d) क्रमश: 5.32 एवं 9.48
6. राजस्थान में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाले
(घटते हुए क्रम में) जिले क्रमश: हैं-
(a) जालौर, डूँगरपुर, बाड़मेर
(b) सिरोही, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़
(c) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, जालौर
(d) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा, जालौर
7. निम्न को सुमेलित कीजिए – तथ्य जिला
(अ) सर्वाधिक जनसंख्या 1. जयपुर
(ब) सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर 2. जयपुर
(स) न्यूनतम जनसंख्या 3. बाड़मेर
(द) सर्वाधिक 4. जैसलमेर लिंगानुपात
(य) सर्वाधिक घनत्व 5. डँूगरपुर
(a) (अ)-1, (ब)-2, (स)-3, (द)-4,
(य)-5
(b) (अ)-1, (ब)-3, (स)-4, (द)-5
(य)-2
(c) (अ)-2, (ब)-4, (स)-5, (द)-3
(य)-1
(d) (अ)-1, (ब)-5, (स)-3, (द)-4
(य)-2
8. राज्य का साक्षरता की दृष्टि से देश में स्थान है-
(a) 30 वाँ
(b) 31 वाँ
(c) 32 वाँ
(d) 33 वाँा न : जनगणना – 2011
9. केरल का लिंगानुपात डूँगरपुर के लिंगानुपात से कितना अधिक है?
(a) 65 (b) 78
(c) 94 (d) 100
10. राज्य का दूसरा सबसे कम महिला साक्षरता वाला जिला है-
(a) जालौर (b) धौलपुर
(c) बाँसवाड़ा (d) सिरोही
11. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सर्वाधिक पुरुष एवं महिला साक्षरता वाले जिले क्रमश: हैं-
(a) झुंझुनँू-कोटा (b) कोटा-जयपुर
(c) कोटा-झुंझुनँ (d) जयपुर-कोटा
12. 2011 की जनगणना में कोटा की साक्षरता दर है-
(a) 76.61 (b) 86.61
(c) 74.48 (d) 73.5
13. राज्य की पुरुष एवं महिला साक्षरता की दर क्रमश: है-
(a) 80.51, 52.66
(b) 74.75, 44.34
(c) 86.61, 44.34
(d) 61.03, 27.53
14. राजस्थान में जनसंख्या की दस वर्षीय वृद्धि दर किस दशक में सर्वाधिक रही है?
(a) 1951-61
(b) 1971-81
(c) 1981-91
(d) 1991-2001
15. राज्य के सर्वाधिक जनसंख्या वाले चार
(घटते हुए क्रम में) जिले हैं-
(a) जयपुर, अलवर, जोधपुर, नागौर
(b) जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर
(c) जयपुर, जोधपुर, नागौर, कोटा
(d) जयपुर, अलवर, नागौर, कोटा