121. निम्न में, असुमेलित है- समाचार पत्र प्रकाशक
(a) राजपूताना : मौलवी मुराद गजट अली बीमार
(b) नवज्योति : श्री रामनारायण चौधरी
(c) राजस्थान : श्री गुलाबचंद काला
(d) राजस्थान : श्री वासुदेव शर्मा टाइम्स
122. निम्न में असुमेलित है- संस्था अध्यक्ष
(a) भरतपुर राज्य : गोपीलाल यादव प्रजा संघ
(b) भरतपुर : गोपीलाल यादव प्रजा मंडल
(c) भरतपुर : ठाकुर देशराज प्रजा परिषद्
(d) बँूदी : श्री कांतिलाल प्रजा मंडल
123. निम्न को सुमेलित कीजिए – स्थान स्थापक
(अ) राजपूताना 1. विजयसिंह मध्य भारत पथिक सभा
(ब) विद्या 2. हरिभाई किंकर प्रचारिणी सभा
(स) वीर भारत 3. श्री जमनालाल सभा बजाज
(द) वर्धमान 4. अर्जुनलाल विद्यालय सेठी
(a) अ-3, ब-2, स-1, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
124. कटराथल में 25 अप्रैल, 1934 को आयोजित लगभग दस हजार जाट महिलाओं के प्रथम महिला सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?
(a) किशोरी देवी (b) मिश्री देवी
(c) जलेबी देवी (d) कमला देवी
125. भरतपुर में महिला सत्याग्रहियों का नेतृत्व किया-
(a) श्रीमती सरस्वती बोहरा
(b) श्रीमती फूला देवी
(c) श्रीमती रमा देवी
(d) श्रीमती किशोरी देवी
126. निम्न को सुमेलित कीजिए – प्रजा मंडल अध्यक्ष
(अ) मेवाड़ 1. माँगी लाल प्रजा मंडल भव्य
(ब) सिरोही 2. बलवंत सिंह प्रजा मंडल मेहता
(स) झालावाड़ 3. श्री गोकुलभाई प्रजा मंडल भट्ट
(द) कुशलगढ़ 4. श्री भँवरलाल प्रजा मंडल निगम
(a) अ-2, ब-3, स-1, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-4, स-1, द-3
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
127. उदयपुर में प्रजा मंडल आंदोलन की स्थापना का श्रेय है-
(a) भूरेलाल बया
(b) श्री माणिक्य लाल वर्मा
(c) रमेशचन्द्र व्यास
(d) श्री बलवंत सिंह मेहता
128. राजपूताना हरिजन सेवा संघ की स्थापना की गई-
(a) श्री रामनारायण चौधरी द्वारा
(b) श्री गौरीशंकर उपाध्याय द्वारा
(c) श्री माणिक्यलाल वर्मा द्वारा
(d) श्री शिवलाल कोटडिया द्वारा
129. निम्न में से असंगत है-
(a) बांगड़ सेवा – श्री भोगीलाल मंदिर पाण्ड्या
(b) हरिजन – बाबा लक्ष्मण दास आश्रम
(c) सेवा संघ – श्री भोगीलाल पाण्ड्या
(d) खांडलाई – श्री शोभालाल आश्रम गुप्त
130. 1936 में पुनर्गठित .जयपुर राज्य प्रजा मंडल का अध्यक्ष बनाया गया-
(a) सेठ जमनालाल बजाज
(b) श्री चिरंजीलाल मिश्र
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) कपूरचन्द पाटनी
131. संग्राम नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया था?
(a) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(b) मणिशंकर नागर
(c) धूलजी भावसार
(d) चिमनलाल मालोत
132. गंगा रिसाला था-
(a) महाराजा गंगासिंह के लिए पीने के पानी का कलश
(b) महाराजा गंगासिंह की सैन्य टुकड़ी
(c) महाराजा गंगासिंह का वस्त्र भण्डार
(d) महाराजा गंगासिंह का शस्त्र भंडार
133. झालावाड़ में लोकप्रिय मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री बने-
(a) महाराजा हरिश्चन्द्र
(b) कन्हैयालाल मित्तल
(c) माँगीलाल भव्य
(d) मकबूल आलम
134. वह प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों ने फाँसी पर लटकाया था
(a) राव गोपालसिंह खरवा
(b) गोविन्द गिरी
(c) अमरचन्द बाँठिया
(d) लाला जयदयाल भटनागर
135. हटूण्डी (अजमेर) में 1945 में महिला शिक्षा सदन की स्थापना की-
(a) कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने
(b) कर्पूरचन्द पाटनी ने
(c) हरिभाऊ उपाध्याय ने
(d) ज्वाला प्रसाद शर्मा ने