राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 4. स्वतंत्र्ता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना

106. जोधपुर नगर पालिका के प्रथम निर्वाचन के बाद निर्वाचित अध्यक्ष बने थे-
(a) आनन्दमल सुराणा
(b) जयनारायण व्यास
(c) भँवरलाल सर्राफ
(d) अचलेश्वर प्रसाद वर्मा

Answer : (b)

107. जोधपुर में मारवाड़ हितकारिणी सभा की स्थापना हुई थी-
(a) 1920 ई. (b) 1921 ई.
(c) 1929 ई. (d) 1927 ई.

Answer : (b)

108. किस रियासत के प्रजा मण्डल ने 1942 के ‘भारत छोडो आन्दोलन’ से स्वयं को पृथक रखा एवं भाग नहीं लिया?
(a) मेवाड़
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
Answer : (b)

109. सन्‌ 1936-37 में पुनर्गठित जयपुर राज्य प्रजा मण्डल के अध्यक्ष बने थे-
(a) श्री कपूरचन्द पाटनी
(b) जमनालाल बजाज
(c) चिरंजीलाल मिश्र
(d) हीरालाल शास्त्री
Answer : (c)

110. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता थे-
(a) हीरालाल शास्त्री
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) गोकुललाल असावा
(d) जयनारायण व्यास
Answer : (d)

111. भरतपुर में राजनैतिक चेतना जाग्रत करने हेतु सबसे पहले गठित संस्था थी-
(a) भरतपुर राज्य प्रजा संघ
(b) भरतपुर राज्य प्रजा मंडल
(c) भरतपुर काँग्रेस मण्डल
(d) भरतपुर प्रजा परिषद्‌
Answer : (a)

112. कोटा के प्रमुख क्रांतिकारी थे –
(a) ठाकुर अजीत सिंह
(b) ठाकुर शिवनाथ सिंह
(c) जयदयाल-मेहराबखान
(d) विशनसिंह
Answer : (c)

113. मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना का वर्ष एवं उसके अध्यक्ष थे-
(a) अप्रैल, 1939- बलवंत सिंह मेहता
(b) सितम्बर, 1938-बलवंत सिंह मेहता
(c) मार्च, 1938- माणिक्य लाल वर्मा
(d) अप्रैल, 1938- भूरे लाल बया
Answer : (a)

114. राजस्थान के एकमात्र ऐेसे शासक जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में स्वयं अपनी सेना लेकर अँग्रेजों की सहायतार्थ अपनी रियासत से बाहर गए-
(a) करौली के महारावल मदनपाल
(b) बीकानेर के राजा सरदार सिंह
(c) धौलपुर के राजा वन्नेसिंह
(d) जयपुर के महाराजा रामसिंह
(द्वितीय)
Answer : (b)

115. जयपुर के अंतिम महाराजा कौन थे?
(a) सवाई प्रताप सिंह
(b) महाराजा माधोसिंह द्वितीय
(c) महाराजा रामसिंह द्वितीय
(d) महाराजा मानसिंह द्वितीय
Answer : (d)

116. साधु सीताराम दास के नेतृत्व में शुरू
हुए बिजौलिया आंदोलन का पटाक्षेप किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) सेठ जमनालाल बजाज
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) रामनारायण चौधरी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Answer : (d)

117. भीलवाड़ा स्थित बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक थे-
(a) राव कृष्णसिंह
(b) विजयपाल सिंह
(c) अशोक परमार
(d) रूप सिंह
Answer : (c)

118. श्री जयनारायण व्यास द्वारा 1932 में ब्यावर से प्रारम्भ किया गया राजस्थानी भाषा का प्रथम राजनीतिक समाचार पत्र था-
(a) जयभूमि (b) आगीबाण
(c) राजस्थान (d) लोकवाणी
Answer : (b)

119. निम्न को सुमेलित कीजिए – समाचार पत्र स्थान
(अ) राजपूताना 1. अजमेर गजट
(ब) सज्जन कीर्ति 2. मेवाड़ सुधाकर
(स) राजस्थान 3. ब्यावर
(द) जय भूमि 4. जयपुर
(a) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-4, ब-3, स-2, द-1
Answer : (c)

120. भारत की देशी रियासतों में वैध और शांतिपूर्ण उपायों से वहाँ के राजाओं की छत्रछाया में उत्तरदायी शासन स्थापित करने हेतु सन्‌ 1927 में बम्बई में स्थापित संस्था थी-
(a) आखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्‌
(b) राजस्थान सेवा संघ
(c) राजपूताना मध्य भारत सभा
(d) वर्धमान विद्यालय
Answer : (a)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page