91. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री श्री शास्त्री की जन्मस्थली है-
(a) जोबनेर, जयपुर
(b) साँभर, जयपुर
(c) तालेड़ा, बूँदी
(d) दौसा
92. बीकानेर में आजादी के आंदोलन का जनक कहा जा सकता है-
(a) बृजमोहन लाल शर्मा
(b) बेणीमाधव शर्मा
(c) वैद्य मघाराम
(d) जीतमल पुरोहित
93. अजमेर-मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री रहे-
(a) रामनारायण चौधरी
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) राव गोपालसिंह खरवा
(d) विश्वम्भर दयाल
94. राज्य में प्रथम विस्तृत रक्षात्मक सहायक संधि किस राज्य ने की थी?
(a) बूँदी (b) अजमेर
(c) अलवर (d) उदयपुर
95. राज्य की किस रिसायत ने अँग्रजों से सर्वप्रथम सहायक संधि (Subordinate Alliance) की?
(a) कोटा (b) भरतपुर
(c) बीकानेर (d) उदयपुर
96. ‘रघुनाथसिंह का मुकदमा’ पुस्तक लिखी थी-
(a) गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद’
(b) सागरमल गोपा
(c) ऋषिदत्त मेहता
(d) नित्यानंद नागर
97. ऊपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) पृथ्वीसिंह
(b) साधु सीतारामदास
(c) विजयसिंह पथिक
(d) ब्रह्मदेव
98. बांगड़ क्षेत्र में आदिवासियों के मसीहा एवं उद्धारक गुरु गोविन्द गिरी के अनुयायी कहलाते थे-
(a) भगत (b) क्रांतिकारी
(c) धूणी (d) वन सेवक
99. जैसलमेर में तिरंगा झंडा फहराने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे-
(a) जीतमल पुरोहित
(b) सुमनेश जोशी
(c) सागरमल गोपा
(d) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
100. रियासती राजस्थान में प्रचलित सागड़ी प्रथा थी-
(a) बंधुआ मजदूर प्रथा
(b) विवाह की एक प्रथा
(c) लगान वसूली का एक प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
101. मानगढ़ पहाड़ी पर किस दिन खैरवाड़ा छावनी के सैनिकों ने गोविन्द गुरु के अनुयायी भीलों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर नृशंस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था?
(a) 2 अक्टूबर, 1913
(b) 2 नवम्बर, 1908
(c) 14 नवम्बर, 1913
(d) 7 दिसम्बर, 1908
102. ‘यदि मैं राज्य की नौकरी करूँगा तो अंग्रेजों को बाहर फेंकने का काम कौन करेगा’ यह किसने कहा?
(a) अर्जुनलाल सेठी
(b) विजयसिंह पथिक
(c) प्रतापसिंह बारहठ
(d) गोपालसिंह खरवा
103. कटारा एवं पूनावाड़ा सत्याग्रह आन्दोलनों का संबंध है-
(a) बाँसवाड़ा (b) उदयपुर
(c) सीकर (d) डूँगरपुर
104. उदयपुर में अखिल भारतीय देशी लोक राज्य परिषद् का छठा अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में हुआ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) जमनालाल बजाज
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
105. तात्यां टोपे को किस व्यक्ति ने विश्वासघात कर अंग्रेजों के हाथों पकड़वा दिया?
(a) कुशालसिंह
(b) कोठारिया के ठाकुर जोधसिंह
(c) नरवर के जागीरदार मानसिंह
(d) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह