76. गाँधीजी के चरणों में अपनी सारी सम्पत्ति किसने अर्पित की थी?
(a) बाबा नृसिंह दास
(b) सेठ दामोदार दास राठी
(c) मास्टर आदित्येन्द्र
(d) सुमनेश जोशी
77. 3 मार्च, 1948 को प्रथम लोकप्रिय सरकार के गठन पर जोधपुर के प्रधानंमत्री बने-
(a) श्री जमनालाल बजाज
(b) मथुरादास माथुर
(c) श्री जयनारायण व्यास
(d) मोतीलाल चौधरी
78. राजस्थान में किसान आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है?
(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) रामनारायण चौधरी
79. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राजस्थानी भाषा में निकलने वाले समाचार पत्र ‘आगी बाण’ के संपादक थे-
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) जमनालाल बजाज
(c) जयनारायण व्यास
(d) हीरालाल शास्त्री
80. ‘डाबड़ा कांड’ से संबंधित क्रांतिकारी हैं-
(a) मास्टर भोलानाथ
(b) मथुरादास माथुर
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) टीकाराम पालीवाल
81. रामकरण जोशी द्वारा निम्न में से कौन-सा संगठन गठित किया गया?
(a) आजाद मोर्चा
(b) वीर भारत सभा
(c) राजस्थान सेवा संघ
(d) राजपूताना मध्य भारत सभा
82. विजयसिंह पथिक का मूल नाम था-
(a) भूपसिंह (b) धीरेन्द्र सिंह
(c) प्रताप सिंह (d) रामसिंह
83. लोकवाणी दैनिक के प्रथम संपादक थे:
(a) गोकुलभाई भट्ट
(b) देवीशंकर तिवारी
(c) भूपसिंह
(d) रामनारायण चौधरी
84. आजादी के दौरान गणेशीलाल व्यास द्वारा रचित प्रमुख गीत है-
(a) गरीबों की आवाज
(b) बेकसों की आवाज
(c) इन्कलाबी तराने
(d) उपर्युक्त तीनों
85. राजस्थान की महिला क्रांतिकारी नेता जिन्हें वर्ष 1956 में पद्म विभूषण से सम्मनित किया गया-
(a) किशोरी देवी (b) नारायणी देवी
(c) महिमा देवी (d) जानकी देवी
86. निम्न में से असंगत है- स्वतंत्रता जन्म-स्थान सेनानी
(a) ऋषिदत्त मेहता : बूँदी
(b) विजयसिंह पथिक : उत्तर प्रदेश
(c) अर्जुनलाल सेठी : जयपुर
(d) सेठ जमना लाल : पोखरण बजाज (मारवाड़)
87. कोटा जिले में राष्ट्रीयता की अलख किसने जगाई?
(a) जमनालाल (b) हीरालाल
(c) नयनूराम (d) मोहन माथुर
88. राव गोपालसिंह खरवा का जन्म-स्थान है-
(a) ब्यावर, अजमेर
(b) नीम का थाना, सीकर
(c) फलौदी, जोधपुर
(d) पोखरण, जैसलमेर
89. निम्न को सुमेलित करें- स्वतंत्रता जन्म-स्थान सेनानी
(अ) केसरी सिंह 1. काशी का बारहठ बास, सीकर
(ब) सेठ जमनलाल 2. पोखरण, बजाज मारवाड़
(स) सेठ दामोदर 3. देवपुरा खेड़ा, दास राठी शाहपुरा
(द) माणिक्यलाल 4. बिजौलिया वर्मा
(a) अ-3, ब-1, स-2, द-4
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-4, ब-3, स-1, द-2
90. ‘प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र’ एवं ‘प्रलय प्रतीक्षा नमो नमो’ के लेखक हैं-
(a) गोकुललाल असावा
(b) जयनारायण व्यास
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) माणिक्यलाल वर्मा