61. मेवाड़ प्रजा मंडल के नवम्बर, 1941 में हुए प्रथम वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किस राष्ट्रीय राजनेता ने किया था?
(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) कस्तूरबा गाँधी
(c) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
62. वह स्वतंत्रता सेनानी जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन हेतु अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया-
(a) जमनालाल बजाज
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) केसरीसिंह बारहठ
(d) अर्जुनलाल सेठी
63. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस क्रांतिकारी के नेतृत्व में कोटा तीन दिन तक आजाद रहा था?
(a) बेणीमाधव शर्मा
(b) लाला जयदयाल
(c) अभिन्न हरि
(d) नयनूराम शर्मा
64. 1857 की क्रांति में राजपूताना की किस रिसायत के शासक की स्थिति अपने दुर्ग में बन्दी के समान हो गई थी?
(a) कोटा (b) जोधपुर
(c) अलवर (d) धौलपुर
65. राजपूताना में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सर्वप्रथम कहाँ शुरू हुआ था?
(a) अजमेर (b) आउवा
(c) एरिनपुरा (d) नसीराबाद
66. तात्यां टोपे ने 1857 की क्रांति में राजस्थान के किस नगर पर अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी?
(a) जोधपुर
(b) झालावाड़
(c) डूँगरपुर
(d) दौसा
67. नीमच छावनी में विद्रोह होने के बाद वहाँ उपस्थित ब्रिटिश अधिकारी एवं परिवारजन भागकर कहाँ गये?
(a) अजमेर
(b) माउण्ट आबू
(c) जोधपुर
(d) मेवाड़
68. 22 अक्टूबर, 1870 को भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल और वायसराय लॉर्ड मेयो ने राजपूताना के सभी राजाओं एवं महाराजाओं का दरबार किस स्थान पर आयोजित किया?
(a) नागौर (b) अजमेर
(c) उदयपुर (d) दिल्ली
69. स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ के 13 सोरठों के माध्यम से 1 जनवरी, 1903 को आयोजित लॉर्ड कर्जन के दरबार में जाने से किसे रोका था?
(a) मेवाड़ महाराणा फतहसिंह को
(b) अलवर महाराजा जयसिंह को
(c) भरतपुर महाराजा कृष्णसिंह को
(d) बीकानेर महाराजा गंगासिंह को
70. बीकानेर राज्य में राजनैतिक चेतना लाने का श्रेय जाता है-
(a) बाबू मुक्ता प्रसाद
(b) वैद्य मंघाराम
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) हरिनारायण शर्मा
71. स्वतंत्रता सेनानी श्री ठक्कर बापा अमृतलाल पायक संबंधित हैं-
(a) धौलपुर (b) प्रतापगढ़
(c) बीकानेर (d) उदयपुर
72. नरेन्द्र मंडल के प्रथम चांसलर थे-
(a) अलवर नरेश जयसिंह
(b) बीकानेर के महाराजा गंगासिंह
(c) धौलपुर महाराजा उदयसिंह
(d) जयपुर नरेश माधोसिंह (द्वितीय)
73. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु हुर्ह-
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) झुंझुनूँ
(d) बीकानेर
74. बाँसवाड़ा में शांतसेवा कुटीर की स्थापना की-
(a) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(b) मणिशंकर नागर
(c) श्री चिमनलाल मालोत
(d) धूलजी भाई भावसार
75. डूँगरपुर रियासत में शिक्षाप्रेमी नानाभाई खाँट 19 जून, 1947 को एवं कालीबाई 21 जून, 1947 को अध्यापक श्री सेंगाभाई को बचाने में शहीद हुए। यह कांड जाना जाता है-
(a) रास्तापाल कांड
(b) पूनावाड़ा कांड
(c) कटारा कांड
(d) सागवाड़ा कांड