राजस्थान जीके प्रश्न || अध्याय 4. स्वतंत्र्ता के लिए संघर्ष एवं राजनीतिक चेतना

46. अलवर राज्य में जन-जागरण का श्रेय निम्न में से किसे दिया जाता है?
(a) बाबा लक्ष्मणदास
(b) ठाकुर देशराज
(c) पं. नयनूराम शर्मा
(d) पं. हरिनारायण शर्मा

Answer : (d)

47. राजस्थान की वह एकमात्र रियासत, जिसके शासक ने सर्वप्रथम पूर्ण उत्तरदायी शासन की स्थापना 14 अगस्त, 1947 को ही कर दी थी-
(a) प्रतापगढ़ (b) अलवर
(c) शाहपुरा (d) टोंक
Answer : (c)

48. राजस्थान की कौन-सी रियासत ने अँग्रेजों से लॉर्ड हार्डिंग द्वारा प्रारंभ की गई आश्रित पार्थक्य की नीति के अंतर्गत सर्वप्रथम विस्तृत एवं प्रभावी संधि कर राज्य की स्वतंत्रता गिरवी रख दी थी?
(a) अलवर (b) जयपुर
(c) भरतपुर (d) कोटा
Answer : (d)

49. ‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत किस स्वतंत्रता सेनानी द्वारा रचित है?
(a) पं. हीरालाल शास्त्री
(b) विजयसिंह पथिक
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) जयनारायण व्यास
Answer : (c)

50. सन्‌ 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान मे सैनिक छावनियाँ थीं-
(a) 4 (b) 5
(c) 6 (d) 7
Answer : (c)

51. 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान के ए. जी. जी. थे-
(a) मि. बर्टन (b) कर्नल होम्स
(c) सैडलर कॉटम
(d) जॉर्ज पैट्रिक लॉरेन्स
Answer : (d)

52. आउवा के युद्ध में मारे गए पॉलिटिकल एजेंट थे-
(a) मैक मोसन
(b) कर्नल ईडन
(c) मेजर शावर्स
(d) बर्टन
Answer : (a)

53. 1847 मे स्थापित नसीराबाद छावनी में सैनिक विद्रोह हुआ-
(a) 30 अप्रैल, 1857
(b) 28 मई, 1857
(c) 9 मई, 1857
(d) 15 मई, 1857
Answer : (b)

54. किस राजा ने नीमच के विद्रोही सैनिकों को अपने यहाँ ठहराकर उनकी सहायता की?
(a) शाहपुरा के राजा लक्ष्मणसिंह
(b) जयपुर के राजा रामसिंह
(c) सलूम्बर के रावत केसरीसिंह
(d) कोठारिया का रावत जोधसिंह
Answer : (a)

55. निम्बाहेड़ा के किस व्यक्ति ने स्वयं को सम्राट घोषित कर अँग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल बजाया?
(a) फिरोजशाह
(b) अर्जुनसिंह सहीवाल
(c) महमूद शाह
(d) रावत केसरीसिंह
Answer : (a)

56. मेवाड़ के सिंहासन पर राणासांगा के राज्याभिषेक के समय दिल्ली पर किसका शासन था?
(a) तुगलक वंश (b) सैय्यद वंश
(c) लोदी वंश (d) मुगल वंश
Answer : (c)

57. डूँगरपुर रियासत का वह शासक जिसे अँग्रेजी सत्ता द्वारा बर्खास्त कर वृन्दावन भेज दिया गया था-
(a) जसवन्तसिंह (द्वितीय)
(b) सामन्त सिंह
(c) डूँगरसिंह
(d) लक्ष्मण सिंह
Answer : (a)

58. महात्मा गाँधी ने 1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रियासतों में स्वतंत्रता सेनानियों को संघर्ष के लिए कौन-सा नारा सुझाया था?
(a) अँग्रेजों भारत छोडो
(b) राजाओं अँग्रेजों का साथ छोड़ो
(c) राजाओं शासन छोड़ो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : (b)

59. मेवाड़ में प्रजामंडल के संस्थापक एवं प्रमुख कार्यकर्ता श्री माणिक्यलाल वर्मा को 1939 ई. में गिरफ्तार कर मेवाड़ में किस स्थान पर बन्दी बनाकर रखा गया?
(a) टॉडगढ़ दुर्ग (b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) उदयपुर (d) आगरा जेल
Answer : (b)

60. किस स्थान के विद्यार्थियों ने अर्जुनलाल सेठी की बग्घी को अपने हाथ से खींचा था?
(a) अजमेर (b) पूना
(c) जयपुर (d) इंदौर
Answer : (d)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page