31. ‘जेन्टलमेन्स एग्रीमेंट’ किनके मध्य हुआ?
(a) हीरालाल – कपूरचन्द पाटनी शास्त्री
(b) कपूरचन्द – सर मिर्जा इस्माइल पाटनी
(c) हीरालाल – जयनारायण व्यास शास्त्री
(d) हीरालाल – सर मिर्जा इस्माइल शास्त्री
32. राजस्थान का पहला राज्य जिसने अपने मंत्रिमंडल में गैर-सरकारी सदस्य नियुक्त किया?
(a) जयपुर (b) जोधपुर
(c) भरतपुर (d) मेवाड़
33. जयपुर प्रजामंडल की भारत छोड़ो आंदोलन में निष्क्रिय भूमिका होने पर बाबा हरिश्चन्द्र, रामकरण जोशी, दौलतमल भंडारी आदि कार्यकर्ताओं ने किस संगठन की स्थापना की?
(a) आजाद मोर्चा
(b) जेन्टलमेन्स सभा
(c) स्वतंत्र मोर्चा
(d) सर्व सेवा संघ
34. वह हत्याकांड जिसकी ब्रिटेन की सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में भी चर्चा हुई-
(a) जयसिंह पुरा हत्याकांड
(b) कूदन गाँव का हत्याकांड
(c) नीमड़ा हत्याकांड
(d) मानगढ़ धाम हत्याकांड
35. राजस्थान एकीकरण के द्वितीय चरण में राजप्रमुख एवं प्रधानमंत्री क्रमश: किसे बनाया गया था।
(a) महारावल – देवीशंकर तिवारी लक्ष्मण सिंह
(b) भीम सिंह – दौलतमल भंडारी
(c) भोपाल सिंह – टीकाराम पालीवाल
(d) गोकुल लाल- हीरालाल शास्त्री असावा
36. राजस्थान के भामाशाह बाबा नृसिंहदास अग्रवाल ने अपना कार्यक्षेत्र बनाया-
(a) अलवर (b) ब्यावर
(c) अजमेर (d) जयपुर
37. सुमेलित कीजिए- स्वतंत्रता सेनानी जन्म स्थल
(अ) मुकुट बिहारी- 1. भैंसोदा गाँव लाल (मंदसौर, मध्य प्रदेश)
(ब) पं. नयनूराम 2. नागौर शर्मा
(स) बाबा 3. उदयपुर नृसिंहदास
(द) जोरावर सिंह 4. शाहपुरा बारहठ (मेवाड़)
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-3, ब-1, स-2, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
38. ‘राजस्थान की पुकार’ के रचयिता थे-
(a) सेठ घीसूलाल जाजोदिया
(b) सेठ जमनालाल बजाज
(c) बाबा नृसिंहदास
(d) माणिक्यलाल वर्मा
39. भारत तिलक, वीर भूमि, प्रभात नामक समाचार पत्रों का सम्पादन किया-
(a) नयनूराम शर्मा
(b) बाबा नृसिंहदास
(c) अभिन्न हरि
(d) स्वामी कुमारानंद
40. 21 मार्च, 1942 को कोटा से ‘लोक सेवक’ साप्ताहिक समाचार पत्र किसने प्रारम्भ किया?
(a) पं. अभिन्न हरि ने
(b) पं. नयनूराम शर्मा ने
(c) मथुरादास माथुर ने
(d) स्वामी कुमारानन्द ने
41. क्रांतिवीर जोरावर सिंह बारहठ की पत्नी थी-
(a) राजकुँवर (b) आनन्दकुँवर
(c) रूपकुँवर (d) अनोपकुँवर
42. 1939 मे शेखावटी जकात् आंदोलन के नेतृत्वकर्ता थे-
(a) पं. नरोत्तम लाल जोशी
(b) ज्वाला प्रसाद
(c) ताडकेश्वर शर्मा
(d) रामकरण जोशी
43. राजस्थान के किस क्रांतिकारी को उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ‘सरदार’ की उपाधि से सम्मानित किया गया?
(a) हरलाल सिंह
(b) छगनराज चोपासनी वाला
(c) बीरबल सिंह
(d) शोभाराम
44. 1920 ई. में स्वदेशी आन्दोलन के दौरान जोधपुर में चाँदमल सुराणा एवं साथियों द्वारा जिस संस्था की स्थापना हुई वह थी-
(a) जोधपुर राज्य लोक परिषद्
(b) परोपकारिणी सभा
(c) मारवाड़ सेवा संघ
(d) मारवाड़ हितकारिणी सभा
45. जयपुर राज्य प्रजामण्डल के संस्थापक थे-
(a) जमनालाल बजाज
(b) रणछोड़दास गट्टानी
(c) कर्पूरचन्द पाटनी
(d) हीरालाल देवपुरा